चौपाल समाचार

Ujjain- घट्टिया के गैस प्लांट में बड़ा हादसा दो की मौत, एक घायल को अस्पताल में भर्ती

घटिया के बॉटलिंग प्लांट में आज एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं अन्य मजदूर भी गैस एवं केमिकल से प्रभावित हुए हैं। मौके पर एडीएम संतोष टैगोर एवं एसडीएम गोविंद दुबे पहुंचे। इन्होंने बॉटलिंग प्लांट की सेफ्टी टीम के साथ मौके का मुआयना किया।

उज्जैन/घटिया। वर्ष में एक बार गैस बॉटलिंग प्लांट घटिया परिसर में सभी स्थानों पर साफ सफाई की जाती है। इसी दौरान आज गुरुवार को प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। साफ सफाई करने के दौरान तीन से चार मजदूर गैस के टैंक में गिर गए। मजदूर गैस एवं केमिकल की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि इनमें से दो की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक को गंभीर घायल अवस्था में उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूत्रों के अनुसार इन मजदूरों के अलावा भी और कई मजदूर सफाई कार्य में लगे हुए थे। इनकी भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

एक मजदूर लांबी खेड़ी का, एक जलवा का

हादसे में मृत मजदूरों के विषय में सूत्र बताते हैं कि मृतकों के नाम लखनसिंह राजपूत (30 वर्ष) निवासी लाबीखेड़ी थाना राघवी और राजेंद्रसिंह राजपूत (27 वर्ष) निवासी ग्राम जलवा थाना घटिया हैं। इसके अलावा प्लांट में ही कार्यरत कुशवाह का बेटा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है उसे उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

प्लांट अधिकारियों की लापरवाही सामने आई

प्रतिवर्ष प्लांट की साफ सफाई होती है। इस दौरान पूरी तरह से सभी सुरक्षात्मक उपाय किए जाते हैं। किंतु प्लांट के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आज दो मजदूरों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि प्लांट की सेफ्टी टीम हादसे के दौरान सक्रिय नहीं थी। मजदूरों को पर्याप्त सुरक्षात्मक उपकरण प्रदान नहीं किए गए थे। यही कारण रहा कि मजदूर गैस एवं केमिकल के प्रभाव में अपनी जान गवा बैठे।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.