सांवलिया सेठ दर्शन करने जा रहे उज्जैन के युवकों की कार ट्राले से टकराई, तीन की मौत
मंदसौर बाईपास (Mandsaur accident) पर हुए एक्सीडेंट में उज्जैन के तीन युवकों की मौत हो चुकी है।
Mandsaur accident ; सांवलिया सेठ के दर्शन करने के लिए जा रहे उज्जैन के युवकों की कार का एक्सीडेंट मंदसौर बाईपास पर हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवकों की कार मंदसौर बायपास पर सोमवार देर रात एक कार ट्राले से टकरा गई। कार सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारों उज्जैन से राजस्थान के सांवलिया सेठ दर्शन करने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक उज्जैन के मक्सी रोड के रहने Mandsaur accident वाले थे। मामला मंदसौर के मुल्तान पूरा चौकी क्षेत्र का है।
वाय डी नगर थाना प्रभारी जितेंद्र पाठक ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे हादसे की सूचना मिली थी। कार से तीन डेड बॉडी निकाली गई हैं। एक युवक घायल था, जिसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सभी युवक उज्जैन के रहने वाले हैं। हादसा इतना भीषण था कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस के मुताबिक मरने वालों में रितिक उर्फ रजनीश (27) पिता दिलीप गेरिया, संजय सिंह उर्फ अजय सिंह (22) पिता संतोष सिंह राणा और विजय सिंह उर्फ नोडी (24) पिता कमल सिंह चौहान शामिल हैं। इनका एक साथी लकी (23) पिता अनिल धाकड़ गंभीर रूप से घायल है। मृतक सभी आपस में दोस्त थे। वाय डी नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
हंकाई करते समय ट्रैक्टर के साथ कुएं में गिरा युवक, मौत
अफजलपुर थाना क्षेत्र के गांव भोलिया में हंकाई करते समय ट्रैक्टर सहित युवक के कुएं Mandsaur accident में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भोलिया में डासिया मार्ग पर सड़क किनारे खेत पर राजेंद्र पिता बालाराम बलाई (22) ट्रैक्टर से खेत की हंकाई कर रहा था। तभी कुएं के पास ट्रैक्टर रिवर्स लेते समय ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। ट्रैक्टर सहित युवक कुएं में जा गिरा। सूचना पर पुलिस व नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। कुआं करीब 60 फीट गहरा एवं 30 फीट चौड़ाई का था।
15 से 20 फीट पानी भरा होने के चलते पुलिस ने 5 हॉर्स पावर की चार मोटर एवं एक 10 हॉर्स पावर की मोटर लगाकर 2 घंटे में कुएं का पानी खाली कराया। इसके बाद 3 घंटे बाद रात 8 बजे तक युवक को बाहर Mandsaur accident निकाला। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। एएसआई केसी बहुगुणा ने बताया कि पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए धुंधड़का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। मृतक Mandsaur accident अविवाहित था। इसके परिवार में छोटा भाई, तीन बहनें व माता-पिता हैं।
यह भी पढ़िए…👉Ujjain News ; उन्हेल में डालडा से बना रहे थे नकली मावा, प्रशासन ने मारा छापा, 231 किलो अमानक मावा जब्त, Video
उज्जैन में दामाद ने की सास की हत्या, जानिए पूरा मामला
लाडली बहना योजना : योजना से खाते में इनको मिलेंगे ₹1000, जानें रजिस्ट्रेशन एवं पात्रता की जानकारी
मात्र 20 रुपये में करवाए 2 लाख तक का बीमा, आवेदन की प्रक्रिया जानें
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।