कृषि समाचार

मंदसौर, भोपाल व रतलाम मंडी भाव जानिए

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों में शुमार मंदसौर, भोपाल व रतलाम मंडी (Mandsaur Bhopal and Ratlam Mandi Bhav) में आज के भाव यह रहे।

Mandsaur Bhopal and Ratlam Mandi Bhav | मंडियों में गेहूं की आवक घट गई है, जबकि रेट में 50 रुपए प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी हुई है। भोपाल मंडी में शुक्रवार को 4 हजार क्विंटल गेहूं की आवक रही। इधर तीनों मंडी सहित अन्य कृषि उपज मंडियों में शनिवार से दो दिन तक मंडी बंद रहेगी और गेहूं समेत अन्य अनाज की खरीदी नहीं की जाएगी। मध्य पदेश में समर्थन मूल्य की

खरीदी का कार्य चल रहा है, जो 31 मई तक चलेगी। सरकार ने गेहूं की स्लॉट बुकिंग भी 31 मई तक बढ़ा दी है। इसके चलते किसानों का रुझान केंद्रों की ओर बढ़ गया है। लिहाजा, मंडियों में आवक घट गई है।

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 31 मई तक(Mandsaur Bhopal and Ratlam Mandi Bhav)

मध्यप्रदेश के वह किसान जो गेहूं उपार्जन से वंचित रह गए हैं उन्हें गेहूं विक्रय के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग के लिए एक और अवसर दिया जा रहा है। किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने से शेष रहे गए हों तो वे ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग करा सकते हैं। स्लॉट बुकिंग कराने वाले किसानों से आखिरी दिन तक खरीदी की जाएगी।

भोपाल मंडी में यह रहे भाव

  • मिल वैरायटी गेहूं 2050-2125 रुपए
  • अन्नपूर्णा वैरायटी गेहूं 2150-2350 रुपए
  • लोकवन वैरायटी गेहूं 2050-2150 रुपए
  • मालवा राज वैरायटी गेहूं 1975-2050 रुपए
  • शरबती वैरायटी गेहूं 3000-3500 रुपए
  • चना (देसी/कांटा) 4400-4500 रुपए

रतलाम कृषि उपज मंडी के भाव

रतलाम कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को गेहूं की बम्पर आवक जारी रही । रतलाम में शरबती गेहूं और लोकवन किस्म के गेहूं के अधिकतम दाम 2900 और 2550 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे है । रतलाम में विभिन्न फसलों के भाव इस प्रकार रहे- शरबती गेहूं 2160 -2900 गेंहू लोकवन 2090 -2550, गेहूं – मिल क्वालिटी 1785-2035, चना विशाल 3210-4360, चना इटालियन 3580-4576, चना डालर 4551-8451, मेथी – 4035-5390, ,सोयाबीन 4792 -6900 रुपए प्रति क्विंटल रहे

मंदसौर मंडी भाव

मंदसौर कृषि उपज मंडी में 27 मई शुक्रवार को 39 हजार 768 बोरी की अवाक हुई। सबसे ज्यादा 22 हजार बोरी लहसुन और 8 हजार बोरी गेंहू 2 हजार 400 बोरी सोयाबीन की आवक रही।

मंदसौर मंडी में यह रहे जिंसों के भाव (Mandsaur Bhopal and Ratlam Mandi Bhav) |

मक्का – 2191 – 2249, उड़द – 3556 – 4000, सोयाबीन – 6151 – 6910, गेंहू 1860 – 2310, चना – 3500 – 4460, मसुर – 5611 – 6515, धनिया 9000 -11260, लहूसन – 350 – 5700, मैथी – 4160 – 5900, अलसी, 5290 – 6527 ,सरसो – 6001 – 6535, तारामीरा – 5251 – 5331, इसबगोल – 11000 – 14001, प्याज – 100 – 600, कलोंजी – 9000 – 13800, डालर चना – 3400 – 8762, मटर – 2500 – 4381, असालीया – 6490 – 7190, मूंग – 4341 – 4561 रहे।

यह भी पढ़ें…MP मंडी भाव : मंडियों में आवक कम हुई लहसुन के भाव स्थिर रहे, अन्य सभी कृषि जिंसों के भाव

गेहूं निर्यात पर रोक लगाने से किसका फायदा – नुकसान होगा जानिए

गेहूं निर्यात मुक्त श्रेणी से प्रतिबंधित श्रेणी में – किसानों से ज्यादा व्यापारियों में मची हलचल, केंद्र सरकार ने राहत प्रदान की

भारतीय गेहूं ने वैश्विक बाजार पर कब्जा जमाया, किसानों को मिलेगा लंबे समय तक फायदा, निर्यात 100 लाख टन होने का अनुमान

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.