चौपाल समाचार
Trending

कोरोना वायरस से अधिक खतरनाक है यह वायरस, मचा रहा तबाही

कोरोना वायरस की तहत की खतरनाक वायरस मारबर्ग इंसानों में फैल रहा है। यह वायरस कोरोना वायरस (Marburg Virus Symptoms) की अपेक्षा अधिक तबाही मचा रहा है, जिसकी दवा दुनिया में अभी उपलब्ध नहीं है।

Marburg Virus Symptoms | कोरोना वायरस के खतरे से पूरा विश्व जुझ ही रहा था कि मारबर्ग नामक वायरस कोरोना वायरस की अपेक्षा अधिक तबाही मचा रहा है। कोरोना वायरस से तो सभी परिचित थे, लेकिन मारबर्ग वायरस को कोरोना (Marburg Virus Symptoms) के रूप में आना लोगों पर भारी पड़ रहा है। क्योंकि इबोला वायरस (Ebola virus) की तहर मारबर्ग वायरस की भी वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं है।

जानवरो से फैलता है यह वायरस (Marburg Virus Symptoms)

मारबर्ग वायरस भी कोरोना की तरह ही संक्रामक रोग है, जो जानवरों से इंसानों में फैलता है। मारबर्ग वायरस चमगादड़ इत्यादि संक्रमित जानवरों से यह वायरस इंसानों में फैलता है। इस वायरस की चपेट में आने वाले इंसानों से यह वायरस दूसरे इंसान में फैल सकता और उसे संक्रमित कर सकता है।

मारबर्ग वायरस (Marburg Virus Symptoms) के अभी तक सिर्फ दो मामले सामने आए हैं। यह दोनों मामले पश्चिमी अफ्रीकी के देश घाना में आए हैं। जिनकी पुष्टि घाना हेल्थ सर्विस की ओर से की गई थी।

यह भी पढ़िए…युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, इन पदों पर निकली भर्ती

मारबर्ग वायरस के लक्षण

मिली जानकारी के मुताबिक मारबर्ग वायरस इबोला की तरह एक डेडली वायरस (Marburg Virus Symptoms) है, जिसकी दवाई या वैक्सीन अभी तक नहीं है। जिसके इसका इसकी चपेट में आने वाले लोगों से अधिक लोगों के प्रभावित होने का खतरा बना हुआ है।

  • मारबर्ग वायरस (Marburg Virus Symptoms) से संक्रमित लोगों को भी तेज बुखार होता है और तेज सिर दर्द होता है।
  • वायरस की चपेट में आने से इंसानों को शरीर के अंदरूनी या बाहरी हिस्सों में ब्लीडिंग शुरू हो सकती है।
  • वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक, इस वायरस का फैटिलिटी रेट 24 प्रतिशत से 88 प्रतिशत तक है।
  • इस वायरस का अभी तक कोई इलाज उपलब्ध नहीं है, इस वायरस को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि पर्याप्त मात्रा में पानी पीना और दिख रहे लक्षणों के आधार पर इलाज लेना चाहिए, जिससे मरीज के सर्वाइवल को बढ़ा सकता है।
  • मनुष्य से मनुष्य (Marburg Virus Symptoms) में यह वायरस बॉडी फ्लूड के जरिए फैलता है। जैसे, लार, ब्लड, यूरिन इत्यादि।
  • यह वायरस संक्रमित फलों और मीट के जरिए भी इंसान के शरीर में फैल सकता है। इसलिए ऐसी जगहों पर जाने से लोगों को बचना चाहिए।

यह भी पढ़िए…फसल बीमा कंपनी में निकली वैकेंसी ; कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया

उज्जैन-नागदा के शासकीय उर्दू स्कूल में बार बालाओं के डांस का वीडियो सामने आने से हड़कंप मचा, जानें मामला

भोपाल में करणी सेना का आर्थिक आधार पर आरक्षण एवं अन्य मांगों को लेकर महा आंदोलन शुरू, यह है 21 मांगे

सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर…नए साल MP में इन 12,727 पदों पर निकली भर्ती

कोविड का नया वैरिएंट BF.7 कितना खतरनाक है? लक्षण क्या हैं? बचाव के लिए क्या करें जानिए सबकुछ

कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.