चौपाल समाचार

Marriage age of girls-केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा निर्णय; लड़कियों की शादी की उम्र में होगा बदलाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की हुई। बैठक में लड़कियों की शादी की उम्र के संबंध में बड़ा निर्णय हुआ। केंद्र सरकार लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने वाली है।

Marriage age of girls; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 के स्वतंत्रता दिवस संबोधन में ऐलान किया था कि देश में महिलाओं की शादी की न्यूनतम उम्र को 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 किया जाएगा। करीब साल भर बाद पीएम मोदी ने अपने ऐलान को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में महिलाओं के लिए विवाह की कानूनी आयु 18 से 21 वर्ष तक बढ़ाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। अब इसे संसद में पेश किया जाएगा और वहां पास होने पर यह कानून बन जाएगा।

marriage age of girls; ऐसे बनेगा कानून

कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब सरकार बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 में संशोधन पेश करेगी और इसके परिणामस्वरूप विशेष विवाह अधिनियम और हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 जैसे व्यक्तिगत कानूनों में संशोधन लाएगी। बुधवार की मंजूरी दिसंबर 2020 में जया जेटली की अध्यक्षता वाली केंद्र की टास्क फोर्स द्वारा नीति आयोग को सौंपी गई सिफारिशों पर आधारित है। इस टास्क फोर्स का गठन मातृत्व की उम्र से संबंधित मामलों, मातृ मृत्यु दर को कम करने की अनिवार्यता, पोषण में सुधार से संबंधित मामलों की जांच के लिए किया गया था।

यह भी पढ़ें...

Marriage age of girls;: लाल किले से क्या कहा था पीएम मोदी ने

पीएम मोदी ने कहा था, बेटियों को कुपोषण से बचाने के लिए आवश्यक है कि उनका विवाह उचित समय पर हो। अभी पुरुषों की विवाह की न्यूनतम उम्र 21 और महिलाओं की 18 है। अब सरकार इसे मूर्त रूप देने के लिए बाल विवाह निषेध कानून, स्पेशल मैरिज ऐक्ट और हिंदू मैरिज ऐक्ट में संशोधन लाएगी।

खबरें और भी हैं…..

MP; उचित मूल्य की राशन दुकानों पर दैनिक उपयोग की सभी सामग्री उपलब्ध होगी, जानिए शासन की योजना

सहकारिता विभाग में सेल्समैन की भर्ती 2021, 1826 पदों पर होना है नियुक्ति, ताजा अपडेट जानिए

उद्यानिकी विभाग कृषि यंत्रीकरण अनुदान योजना; किसानों को ट्रैक्टर एवं रोटावेटर पर मिलेगा 1.5 लाख रुपए का अनुदान

किसानों के बीच अब गांव की चौपाल पर होगी फसल बीमा की चर्चा, किसानों को होगा फायदा

मंत्री उद्यम क्रांति योजना; युवाओं को बैंकों से ऋण दिलाने के साथ उस पर ब्याज अनुदान भी देगी एमपी सरकार

पढ़ते रहिए choupalsamachar.com ऑनलाइन और जुड़े चौपाल समाचार के WhatsApp ग्रुप से और जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी खबरें. facebook  पेज पर चौपाल समाचार को फॉलो करके। Telegram पर भी चौपाल समाचार के साथ बने रहिए.

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.