पन्ना में खदान संचालक की चमकी किस्मत.. मिले 15 लाख के 2 हीरे
देश-विदेश में बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात मध्य प्रदेश के पन्ना (Mine operator found diamonds in Panna) जिले में एक और शख्स की किस्मत चमकी, मिले 15 लाख के 2 हीरे..
Mine operator found diamonds in Panna | देश-विदेश में बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक और शख्स की किस्मत चमकी है। पन्ना के धाम मोहल्ला निवासी मध्यमवर्गीय शख्स उदय प्रकाश त्रिपाठी को दो हीरे मिले है।
बेटी की शादी करने के लिए हीरा मिलने की मन्नत मांगी थी
(Mine operator found diamonds in Panna)
उदय प्रकाश को 4.57 कैरट और 0.71 कैरट के हीरे मिले है। दोनों हीरों की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए है। उदय प्रकाश ने बताया कि उन्होंने महामति श्री प्राणनाथ जी से बेटी की शादी करने के लिए हीरा मिलने की मन्नत मांगी थी। हज एक माह के अंदर ही उन्हें एक नहीं बल्कि दो हीरे मिल गए।
अब धूमधाम से होगी बेटी की शादी
(Mine operator found diamonds in Panna)
उन्होंने बताया कि बीते महीने उनकी बेटी की शादी तय हुई थी। पैसों के अभाव की वजह से शादी करने में परेशानी समझ आ रही थी, लेकिन उन्होंने महामति श्री प्राणनाथ जी से प्रार्थना की थी। बेटी की शादी करने के लिए हीरा मिलने की मन्नत मांगी। उनकी मन्नत पूरी हुई।
उन्हें दहलान चौकी के जयपाल पाल के खेत में संचालित खदान में एक साथ दो हीरे (Mine operator found diamonds in Panna) मिले हैं। जिन्हें हीरा कार्यालय में जमा किया है। उन्होंने बताया कि खदान में मजदूरों के साथ मिलकर वह खुद मेहनत करते थे। करीब दो माह से लगातार खदान में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अब हीरा मिलने से पूरी परेशानी दूर हो जाएगी। बेटी की शादी हो जाएगी और बच्चों की पढ़ाई भी अब अच्छी हो सकेगी।
यह भी पढ़िए…पति पत्नी ने दो बच्चों के साथ जहर खाया : तीन की मौत हुई, यह है पूरा मामला
Mine operator found diamonds in Panna | जैम क्वॉलिटी के है बेशकीमती हीरे
दरअसल, पन्ना के हीरा कार्यालय में गुरुवार की शाम दो जैम क्वॉलिटी के बेशकीमती हीरे (Mine operator found diamonds in Panna)जमा हुए हैं। इन हीरों को पन्ना नगर के धाम मोहल्ला निवासी उदय प्रकाश त्रिपाठी ने जमा किए हैं। जिनमें एक का वजन 4.57 कैरेट और दूसरे हीरे का वजन 0.71कैरट है। खदान संचालक उदय प्रकाश त्रिपाठी इसे महामति श्री प्राणनाथ जी का आशीर्वाद मान रहे है।
नीलामी में रखेंगे हीरे
(Mine operator found diamonds in Panna)
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि दोनों हीरे जैम क्वालिटी के है। जिन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा। जिससे प्राप्त होने वाली राशि से 12% शासन की रॉयल्टी और 1% टैक्स काटकर बाकी रकम हीरा धारक उदय प्रकाश त्रिपाठी के खाते में डाल दी जाएगी।
यह भी पढ़िए…उज्जैन में पति ने पत्नी और मां के साथ खाया जहर, जानिए पूरा मामला
उज्जैन जिले के गांव में ग्रामीणों ने तीन कंजरो को पिटा एक की मौत, यह है पूरा मामला
कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।