गेंहू की फसल में मोयले किट से परेशान हुए किसान, बढ़वार रुकेगी, कीट नियंत्रण के उपाय जानें
गेहूं की फसल लगने वाले मोयले किट (Moyla Kit Control in Wheat) ने किसानो की समस्या बड़ा दी है। इस कीट से फसल की बढ़वार रुकेगी। कीट नियंत्रण के लिए यह उपाय करें.
Moyla Kit Control in Wheat | रबी फसलों की बोवनी खत्म हुई कि इनमें अब कीटों का प्रकोप शुरू हो गया है। स्थिति यह है कि इस बार देशभर में रबी सीजन में सर्वाधिक रकबे वाली फसल गेहूं में मोयले का सबसे अधिक प्रकोप होने लगा है। बढ़वार व उत्पादन को लेकर किसान चिंतित हैं।
उनका कहना हैं कि उत्पादन प्रभावित होने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। तो इस कीट (Moyla Kit Control in Wheat) को कैसे रोका जा सकता है, इसके नियंत्रण के उपाय यहां चौपाल समाचार के इस लेख में दिए गए है, जानें...
मोयले कीट से पीली पड़ती है गेंहू की फसल
गेहूं की फसल में मोयला कीट (Moyla Kit Control in Wheat) का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसके चलते फसल पीली होने के साथ- साथ इसके बढ़वार पर भी असर होने लगा है। किसान अपनी परेशानी को लेेकर कृषि विज्ञान केंद्र पर समाधान की आस लिए पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि फसल की शुरुआती समय में ही यदि बढ़वार पर असर हो जाएगा तो उत्पादन पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। हालांकि जानकारों ने इनके नियंत्रण संबंधी जानकारी प्रदान की है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दे की, आगर जिले में रबी सीजन में इस वर्ष कुल 2 लाख 90 हजार हेक्टेयर में बोवनी की गई है। इसमें सर्वाधिक 2 लाख 15 हजार हेक्टेयर गेहूं (Moyla Kit Control in Wheat) की बाेवनी है। जिनमे कीट का प्रकोप साफ दिखने लगा है।
अन्य फसलों में भी देखा जा रहा कीट का असर
गेहूं फसल के साथ- साथ अन्य रबी फसलाें पर भी मोयला कीट का प्रकोप देखने को मिल रहा है। किसानों के अनुसार गेहूं (Moyla Kit Control in Wheat) के साथ मैथी व धनिया पर भी यह कीट हावी हो रहा है। अच्छी बारिश के चलते किसानों को गेहूं की फसल के अच्छे उत्पादन की संभावनाएं हैं लेकिन फसल में माेयला इल्ली का प्रकोप दिखने से किसानों में निराशा है।
किसानों का कहना है कि हमेशा गेहूं की फसल में इस तरह के कीट दिखाई नहीं देते हैं लेकिन इस बार प्रकोप अधिक देखने को मिल रहा हैं। यह गेहूं के अलावा मैथी, चने व धनिया की फसल में भी दिख रहा है।
यह भी पढ़िए…जैविक खेती कर किसान ने बनाया गेहूं उत्पादन का रिकॉर्ड, गेहूं की यह वैरायटी…
संतरे में भी काली मस्सी की मार
(Moyla Kit Control in Wheat)
किसानों ने संतरे की खेती करना शुरु कर दिया है। फिलहाल संतरे में भी काली मस्सी का प्रकोप देखा जा रहा है। फलों की आवक समय के साथ कीट का प्रकोप भी होने से किसानों में चिंता है। उन्हें डर है कि कहीं उत्पादन के साथ- साथ इसके दामों पर भी बुरा असर ना पड़ जाए। किसानों का कहना हैं कि इस रोग के चलते संतरे के पौधे कमजोर हो गए हैं। धीरे- धीरे यह रोग पूरे पौधे में फैल जाता है। इसके चलते पूरा पौधा काला पड़ जाता हैं।
इस बार अधिक बारिश से किसानों को मिलेगा फायदा
(Moyla Kit Control in Wheat)
जिले में इस बार औसत से भी अधिक बारिश हुई है। इसके चलते जिले के किसानों को रबी फसल से बहुत उम्मीद है। बारिश के चलते गेहूं के रकबे में भी बढ़ोतरी देखी गई है। लेकिन शुरुआती समय में ही कीट का प्रकोप होने से किसानों में निराशा सामने आ रही है।
यह भी पढ़िए…गेंहू की अच्छी उपज देने वाली बेस्ट किस्मों की जानकारी देखें
मोयले किट का नियंत्रण (Moyle Kit Control in Wheat)
वरिष्ठ वैज्ञानियों ने बताया गेहूं (Moyla Kit Control in Wheat) की फसल की जड़ों में पीले रंग का मोयला या माहो लगा है। इसको नियंत्रित करने के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एस.एल. की 75 मिली मात्रा को 100 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति बीघा छिड़काव करें। सिंचाई जल के साथ नीम तेल की 750 मिली मात्रा फसल बुवाई के 21 दिन के बाद बहाएं या 1250 मिली क्लोरपायरीफॉस 20 प्रतिशत ईसी की 10-12 किलो रेत में मिलाकर प्रति बीघा की दर से भुरकाव कर हल्की सिंचाई करें।
संतरा में काली मस्सी के नियंत्रण के उपाय
(Moyla Kit Control in Wheat)
संतरे के पौधों की पत्तियों की निचली सतह पर काले रंग की मक्खी व उसके बच्चे रस चूसते हैं। इसके कारण पौधा कमजोर हो जाता है व इस कीट के द्वारा चिपचिपा पदार्थ छोड़ा जाता है। जिस पर काली फफूंद उग जाती है। परिणाम स्वरूप पूरा पौधा काला पड़ जाता है।
नियंत्रण – रस चूसकर कीट (Moyla Kit Control in Wheat) को नियंत्रित करने के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एसएल की 175 मि.ली. मात्रा या थाईमिथोक्जाम 25 प्रतिशतडब्ल्यूजी की 166 ग्राम मात्रा को 500 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। संतरे की फसल में छिड़काव करने से पहले 500 लीटर पानी में 250 मिली चिपकों जरूर मिलाएं।
यह भी पढ़िए..गेंहू के उत्पादन पर असर डाल सकते है ये रोग, जानें रोग नियंत्रण के उपाय
दिसंबर महीने में इन 4 सब्जियों की खेती से होगी भरपूर कमाई
इस तरह करे रबी फसलों की सिंचाई, कम पानी में होगी बढ़िया पैदावार
इस तरह करेंगे लहसुन की उन्नत खेती, तो होगी भरपूर कमाई, जानें खेती की संपूर्ण जानकारी
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।