MP; किसानों के नाम पर फर्जी ऋण स्वीकृत करवाया, 6 कर्मचारी निलंबित एक की सेवा हुई समाप्त
किसानों के नाम पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ग्वालियर की पिछोर शाखा में करवाए गए थे। इस मामले को लेकर प्रशासन ने 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया, वहीं एक की सेवा समाप्त कर दी।
भोपाल। पिछोर शाखा के इन कर्मचारियों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी। वहीं, छह अधिकारियों-कर्मचारियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। ज्ञात हो कि ईन्होंने किसानों के नाम पर फर्जी ऋण स्वीकृत करवाए थे। इस मामले को लेकर आप फर्जी ऋण स्वीकृत करके गबन करने के आरोप में ग्वालियर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की पिछोर शाखा के तत्कालीन छह अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित करने के साथ एक संविदा कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी गई है।
लाखों की हेराफेरी हुई थी
सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी दोषी अधिकारी-कर्मचारी को बख्शा न जाए। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ग्वालियर की पिछोर शाखा से संबद्ध पुट्टी और भगेह सहकारी समिति में आठ करोड़ 37 लाख रुपये की अनियमितता प्रकाश में आई थी। जिसके पश्चात सहकारिता विभाग ने विशेष जांच दल भेजकर जांच कराई गई।
यह भी पढ़ें…यूरिया का विकल्प नैनो यूरिया, किसानों को मिलेगा फायदा, यह यूरिया से बेहतर और सस्ता भी
इन पर गिरी गाज
इस मामले को लेकर पिछोर शाखा में पदस्थ रहे तत्कालीन दो शाखा प्रबंधक और चार लिपिक के साथ बैंक के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी दोषी पाए गए। इसमें संविदा पर पदस्थ लिपिक जसवंत कुशवंशी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। वहीं, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ग्वालियर के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरबीएस ठाकुर सहित अन्य के खिलाफ एफआइआर कराने की कार्रवाई की जा रही है।
शाखा प्रबंधक अरविंद सिंह तोमर, पीके श्रीवास्तव, लिपिक शिखा गुप्ता, लवली नाडिया, प्रशांत रामपुरिया, राघवेन्द्र पाल और भृत्य देवेन्द्र शर्मा को निलंबित किया गया है। वहीं, सहकारिता निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह को निलंबित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
पढ़ते रहिए choupalsamachar.com ऑनलाइन और जुड़े चौपाल समाचार के WhatsApp ग्रुप से और जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी खबरें. facebook पेज पर चौपाल समाचार को फॉलो करके। Telegram पर भी चौपाल समाचार के साथ बने रहिए।