मध्यप्रदेश में अब अन्नदूत योजना लागू करेगी सरकार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, जाने स्कीम
सरकार की इस योजना (MP Annadoot Scheme 2022) से युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार, राशन दुकानों तक पहुंचाएंगे खाद्यान्न्, क्या है स्कीम जानें
MP Annadoot Scheme 2022 | मध्यप्रदेश में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए शिवराज सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। शिवराज सरकार इसके लिए एक नई अन्नदूत योजना चालू कर रही है। इस योजना से मध्यप्रदेश राज्य के युवाओं को सुनहरा अवसर मिलेगा। एमपी अन्नदूत योजना क्या है, इस योजना के तहत किनको व कैसे लाभ मिलेगा यहां पर जाने।
अन्नदूत योजना क्या है ?
एमपी अन्नदूत योजना (MP Annadoot Scheme 2022) के अंतर्गत अब उचित मूल्य की राशन दुकानों तक खाद्यान्न् पहुंचाने का काम युवाओं को सौंपा जाएगा। इसके लिए युवा अन्नदूत योजना तैयार की गई है।
सरकार कलेक्टरों के माध्यम से युवाओं को चिह्नित करके, उन्हें बैंकों से अपनी गारंटी पर वाहन ऋण दिलाएगी। इन वाहनों से राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के भंडार गृहों से खाद्यान्न् (MP Annadoot Scheme 2022) राशन दुकानों तक पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़िए…. किसानों को ट्रैक्टर एवं रोटावेटर खरीदने के लिए मिलेगी लाखों रुपए की सब्सिडी, जानें प्रोसेस
एक करोड़ से ज्यादा परिवारों तक पहुंचेगा राशन
योजना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सहमति दे दी है। प्रदेश की 26 हजार उचित मूल्य (MP Annadoot Scheme 2022) की राशन दुकानों के माध्यम से एक करोड़ 18 लाख परिवारों को खाद्यान्न् वितरण किया जाता है।
इसके लिए तीन लाख टन खाद्यान्न् प्रतिमाह दुकानों तक नागरिक आपूर्ति निगम परिवहनकर्ताओं के माध्यम से पहुंचाता है। इसमें गड़बड़ी की शिकायतें आती हैं और कार्रवाई भी होती है।
यह भी पढ़िए…. MP मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत 90% अनुदान मिलेगा, जल्द करें आवेदन, जानिए प्रोसेस
युवाओं को किस प्रकार का रोजगार मिलेगा ?
मध्यप्रदेश के उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए सरकार ने 89 आदिवासी विकासखंडों के 7500 गांवों में राशन पहुंचाने के लिए ‘मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम’ योजना (MP Annadoot Scheme 2022) लागू की है।
- इसमें आदिवासी युवाओं को बैंकों से ऋण दिलाकर वाहन खरीदवाए गए हैं।
- इनसे राशन वितरण का काम किया जा रहा है।
- इसी क्रम में अब राशन दुकान तक खाद्यान्न् पहुंचाने का जिम्मा भी युवाओं को ही देने का निर्णय लिया गया है।
- इसमें छह से आठ टन खाद्यान्न (MP Annadoot Scheme 2022) रिवहन की क्षमता वाले एक हजार वाहन युवाओं के लिए खरीदवाए जाएंगे।
- बैंकों को गारंटी भी राज्य सरकार देगी और तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़िए….किसानों को इस योजना से आधी कीमत में मिलेगा ट्रैक्टर, जल्द आवेदन करें, जाने पूरी प्रक्रिया
223 केंद्रों से पहुंचता है खाद्यान्न
मध्यप्रदेश में उचित मूल्य की राशन दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने के लिए 120 परिवहनकर्ता 223 केंद्रों से (MP Annadoot Scheme 2022) खाद्यान्न का उठाव करते हैं। अधिकांश जिलों में एक-एक परिवहनकर्ता है।
यह भी पढ़िए… श्री कृष्ण को केशिनिषूदन और हृषिकेश क्यों कहा जाता है? जानिए इसका रहस्य
65 रूपए क्विंटल के हिसाब से होगा भुगतान
इस योजना (MP Annadoot Scheme 2022) के अंतर्गत नागरिक आपूर्ति निगम खाद्यान्न् परिवहन के लिए 65 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान करेगा। इस पर ही परिवहनकर्ता को डीजल, ड्राइवर सहित अन्य खर्च निकालने होंगे। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने प्रति क्विंटल परिवहन की दर 65 रुपये तय की है। इसमें आधी राशि केंद्र व आधी राज्य सरकार वहन करती है।
यह भी पढ़िए….मध्य प्रदेश के किसानों को ब्याज रहित कृषि ऋण मिलेगा, जानें पूरी योजना
कृषि ऋण योजना से किसानों को कम ब्याज दर में मिलेगा लोन, योजना से कैसे ले सकते हैं लाभ, जानिए
इन किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे सिंचाई यंत्र, सब्सिडी की लिस्ट जारी, अपना नाम यहां देखे
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।