कृषि समाचार

MP कल से फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा, प्रदेश के इन 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर (MP August Heavy Rain Alert) शुरू होने वाला है, प्रदेश के 32 जिले में भारी बारिश की संभावना है।

MP August Heavy Rain Alert | पूरे मध्यप्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार यानि कल से भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के 32 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है, साथ ही कहीं-कहीं अतिवृष्टि की संभावना भी है। मध्यप्रदेश में कौन सा नया सिस्टम तैयार हो रहा है व आगे क्या स्थिति बन सकती है, यहां जाने प्रदेश के मौसम का हाल।

कई जिलों में होगी झमाझम बारिश

बंगाल की खाड़ी (MP August Heavy Rain Alert) में एक गहरा अवदाब का क्षेत्र बन गया है। बेहद शक्तिशाली इस मौसम प्रणाली के असर से पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलाें में वर्षा का दौर शुरू हाे गया है।

मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक शनिवार से पूरे प्रदेश में झमाझम वर्षा शुरू हाेने की संभावना है। इस दौरान रीवा, सागर, जबलपुर, शहडोल संभागाें के जिलाें में कहीं-कहीं अतिवृष्टि हाेने के भी आसार है।

23 अगस्त तक रुक-रुककर हो सकती है वर्षा

मध्यप्रदेश में 20 अगस्त से रुक-रुककर वर्षा (MP August Heavy Rain Alert) का सिलसिला 23 अगस्त तक बना रह सकता है। इसके साथ ही शुक्रवार काे सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक उमरिया में 18 मिमी, रतलाम में 5 मिमी, जबलपुर में 1.4 मिमी, इंदौर में 1.1 मिमी, उज्जैन में 1 मिमी, मलाजखंड में 0.8 मिमी, धार में 0.3 मिमी, सागर में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।

यह भी पढ़िए….MP उज्जैन, इंदौर, भोपाल सहित कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, मौसम की आगे क्या स्थिति रहेगी जानें

अब तक प्रदेश में इतनी बारिश

मध्यप्रदेश में पिछले 2 दिनों से जबलपुर और उसके आसपास के जिलों में हल्की बारिश (MP August Heavy Rain Alert) हो रही है। इसके अलावा अन्य इलाकों में आसमान साफ है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भोपाल समेत 32 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश में अब तक 31 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 5 इंच यानी 19% ज्यादा है।

बता दें कि इस सीजन में शुक्रवार काे सुबह साढ़े आठ बजे तक कुल 773.3 मिमी. वर्षा हाे चुकी है, जाे सामान्य (663.7 मिमी.) की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है। हालांकि प्रदेश के 10 जिलाें में अभी भी सामान्य से कम वर्षा (MP August Heavy Rain Alert) हुई है।

नए सिस्टम से यहां होगी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लगातार दूसरी बाद अवदाब का क्षेत्र बनने से मप्र में एक बार फिर भारी वर्षा (MP August Heavy Rain Alert) हाेने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि मानसून ट्रफ का एक सिरा वर्तमान में हिमालय क्षेत्र में पहुंच गया है। इसके रविवार काे पुन: सामान्य स्थिति में आने के आसार हैं।

यहां हो सकती है भारी वर्षा – शनिवार काे शहडाेल एवं रीवा संभागाें के जिलाें में एवं पन्ना, छतरपुर, सागर, कटनी, सिवनी, मंडला जिलाें में भारी वर्षा हाे सकती है।

यहां हो सकती है झमाझम वर्षा – प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भाेपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभागाें के जिलाें में गरज-चमक के साथ झमाझम वर्षा हाेने के आसार हैं।

यह भी पढ़िए….MP 4 संभागों में अति भारी बारिश का अलर्ट ; भारी बारिश से फसलों को ऐसे बचाएं विशेषज्ञों से जानिए

MP में बारिश का नया सिस्टम तैयार होने लगा, इन इलाकों में होगी मूसलाधार वर्षा

यह सिस्टम तैयार होगा

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम (MP August Heavy Rain Alert) विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में गहरा अवदाब का क्षेत्र पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के मध्य बना हुआ है। इसके शनिवार काे ओडिशा से हाेकर छत्तीसगढ़ की तरफ आगे बढ़ने के आसार हैं। इसके असर से जहां पूर्वी मप्र के जिलाें में वर्षा का सिलसिला शुरू हाे गया है, वहीं शनिवार काे पूरे मप्र में झमाझम का दौर शुरू हाेने की भी संभावना है। रुक-रुककर वर्षा का दौर 23 अगस्त तक बना रह सकता है।

एमपी में नदिया नाले उफान पर

मध्यप्रदेश (MP August Heavy Rain Alert) में छोटी व बड़ी सभी तरह की नदिया व नाले उफान पर है। कई नदियों के डैम ओवरफ्लो होने लगे हैं। नर्मदा से लेकर चंबल, बेतवा, ताप्ती, शिप्रा, कालीसिंध, शिवना नदी तक उफान पर हैं। भोपाल से गुजरी कलियासोत नदी उफान पर है। यहां के कलियासोत, केरवा और भदभदा ओवरफ्लो हो गए।

इन इलाकों में कल से होगी वर्षा

नए सिस्टम (MP August Heavy Rain Alert) से शनिवार रात से कुछ इलाकों में रिमझिम शुरू होगी। यह मुख्य रूप से धार, इंदौर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, सागर, छतरपुर, पन्ना, बैतूल और हरदा में शनिवार को जमकर बारिश होगी।

यह भी पढ़िए….उज्जैन सहित एमपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की चेतावनी 2 दिन बाद उज्जैन सहित इन जिलों में होगी तेज बारिश

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.