MP भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना, जानें प्रदेश के किन जिलों में बनेंगे यह हालात
MP में मौसम विभाग ने बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का अलर्ट (MP Bhari Barish Alert) जारी किया है। किन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जानें
MP Bhari Barish Alert | प्रदेश में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश का दौर बना हुआ है। तेज बारिश से प्रदेश में निचली बस्तियों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है व विभाग का पूर्वानुमान है की अगले 1 सप्ताह अच्छी बारिश होने के आसार बने हुए है।जानिए प्रदेश के किन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना रहेगी।
आज कई जिलों (MP Bhari Barish Alert) में होगी बारिश
मौसम विज्ञान के पूर्वानुमान के मुताबिक, अलग-अलग स्थानाें पर सक्रिय मौसम प्रणालियाें के कारण अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है। इस वजह से शनिवार काे नर्मदापुरम संभाग के जिलाें में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हाे सकती है। इसके अलावा भाेपाल संभाग के जिलाें में तथा खंडवा, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर, गुना, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, शहडाेल जिलाें में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हाे सकती है।
ये सिस्टम सक्रिय
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम (MP Bhari Barish Alert) विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि, वर्तमान में ओडिशा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। अरब सागर में सौराष्ट्र के पास अति कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इससे लेकर ओडिशा तट पर बने कम दबाव के क्षेत्र तक मानसून ट्रफ बना हुआ है, जाे दीसा, सागर, पेंड्रा राेड से हाेकर गुजर रहा है। शुक्ला के मुताबिक इन तीन मौसम प्रणालियाें के असर से शनिवार काे पूरे प्रदेश में वर्षा हाेने की संभावना है।
सिस्टम सक्रिय – अरब सागर में बना अति कम दबाव का क्षेत्र
अरब सागर से लगे सौराष्ट्र पर अति कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके शनिवार काे अवदाब के क्षेत्र में परिवर्तित हाेने की संभावना है। दूसरी ओर ओडिशा काेस्ट में कम दबाव का क्षेत्र मौजूद है। साथ ही मानसून ट्रफ अभी भी मध्यप्रदेश के सागर से हाेकर गुजर रहा है। वातावरण में काफी नमी मौजूद रहने से प्रदेश में कई जगहों पर रुक-रुककर वर्षा हाेने का सिलसिला बना हुआ है।
अगले 1 सप्ताह अच्छी बारिश
MP Bhari Barish Alert | भारी बारिश के कारण एमपी की नदियां-नाले उफान पर हैं। बिजली गिरने से 100 से ज्यादा और बारिश के पानी में दो मासूमों समेत कई लोगों की जान जा चुकी है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में 7 दिन तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है। यह 15 जुलाई से 21 जुलाई तक रहेगी।
अब तक इतनी बारिश दर्ज
प्रदेश में अब तक सामान्य से 18% ज्यादा पानी गिर चुका है। जबकि आमतौर पर साढ़े 10.8 इंच पानी गिरना था, लेकिन 12.76 इंच बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुरम में तेज बारिश के आसार बने हुए हैं। ग्वालियर-चंबल, बघेलखंड, बुंदेलखंड और महाकौशल में ज्यादा बारिश नहीं है। यहां हल्की रिमझिम रहेगी। इससे पहले बुधवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। सावन के पहले दिन सिर्फ छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा 2 इंच बारिश हुई। इसके अलावा, बाकी मध्यप्रदेश में हल्की बारिश रही।
इमरजेंसी टोल फ्री नंबर जारी
मध्यप्रदेश में भारी बारिश (MP Bhari Barish Alert) को लेकर राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है। राज्य सरकार ने बाढ़ और जलभराव की जानकारी देने के लिए इमरजेंसी टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 पर कॉल करके सहायता ली जा सकती है। प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों पर इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं वही 96 क्विक रिस्पॉन्स टीम कार्य कर रही है।
यह भी पढ़िए…MP : प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, नया सिस्टम सक्रिय
MP के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट : यह सिस्टम सक्रिय हुआ
तवा के 11 गेट खोलना पड़े
नर्मदापुरम के ऊपरी इलाकों में जोरदार बारिश के बाद तवा डैम के 11 गेट खोलना पड़े। लगभग 6 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब तवा के गेट जुलाई में ही खोलना पड़ गए। इससे पहले 2016 में 9 जुलाई को पानी छोड़ना पड़ा था। तवा के गेट खुलने से नर्मदा का जल स्तर हर घंटे 1 फीट बढ़ रहा है। तवा डैम से छूटने वाला पानी नर्मदापुरम शहर के पास बांद्राभान में नर्मदा में मिलता है। यह पानी मिलने से आने वाले दिनों में हरदा, देवास, सीहोर, खरगोन, बड़वानी समेत तमाम जिलों में अलर्ट रहेगा।
इसलिए खोलना पड़े गेट
MP Bhari Barish Alert | नर्मदापुरम के आसपास क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। इस कारण तवा डैम का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। डैम का गवर्निंग वॉटर लेवल 1158 फीट है। यानी जल संसाधन विभाग के नियमानुसार 31 जुलाई तक ये वॉटर लेवल मेंटेन करना है। इससे ज्यादा होता है, तो गेट खोले जाते हैं। पानी डैम की हाइट से 2 फीट ऊपर चला गया है। जिसके चलते 11 गेट खोले गए हैं।
यह भी पढ़िए…मौसम विभाग में एमपी में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी तेज वर्षा
मध्य प्रदेश के इन जिलों में 12 जुलाई से होगी झमाझम बारिश, बंगाल की खाड़ी में बनेगा सिस्टम
MP Monsoon July Update : उज्जैन सहित प्रदेश के इन जिलों में मानसून सक्रिय, होगी भारी बारिश
MP weather News : अब शुरू होगी बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।