चौपाल समाचार

एमपी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला ; इन्हें मुफ्त मिलेगा प्लॉट, कैबिनेट के अन्य फैसलों के बारे में भी जानिए

एमपी में आज कैबिनेट की बैठक (MP cabinet today decision) हुई,। बैठक के दौरान निशुल्क प्लॉट दिए जाने सहित अन्य कई फैसलों पर मुहर लगी, जानिए इनके बारे में ...

MP cabinet today decision ; चुनावी साल में एमपी की राज्य सरकार ने योजनाओं का पिटारा खोल दिया है। प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में आज कई ऐसे फैसलों पर मुहर लगाया गया। इनमें से प्रमुख निर्णय यह रहा कि एमपी में प्रदेश सरकार अब गरीबों को मुफ्त में प्लॉट देगी। कल टीकमगढ़ से इस योजना की शुरुआत हो रही है। कैबिनेट (MP cabinet today decision) में अन्य कई अहम फैसले भी लिए गए, इन सभी के बारे में जानिए …

आवासीय अधिकार योजना शुरू

एमपी की शिवराज सरकार नए साल (MP cabinet today decision) पर गरीबों को फ्री में प्लॉट देने जा रही है। आज हुई कैबिनेट बैठक के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, सरकार गरीबों को प्लॉट देगी। इसके लिए आवासीय भू अधिकार योजना की शुरुआत कल (बुधवार) टीकमगढ़ जिले से की जाएगी।सीएम ने कहा कि कल का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा। टीकमगढ़ जिले के 10500 लोगों को 120 करोड़ कीमत के प्लॉट बांटेंगे। जमीन का पट्टा पति-पत्नी के नाम पर होगा। कोई प्रीमियम नहीं लगेगा। प्लॉट का मॉडल साइज 600 वर्गफुट और स्थान के अनुसार रहेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वह उप चुनाव के समय टीकमगढ़ जिले के दौरे पर गए थे। पृथ्वीपुर विधानसभा का कुछ हिस्सा टीकमगढ़ जिले में आता है। वहां एक गांव में लोगों ने बताया था कि उनका परिवार बड़ा होने के कारण सदस्यों को रहने की जगह नहीं है। एक ही घर में 40-50 लोग रह रहे हैं। हालात ये हैं कि सोने की जगह नहीं है। तब ये फैसला (MP cabinet today decision) किया था कि ऐसी योजना बनाएंगे, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में, जिनके पास रहने की जगह नहीं है, उन्हें प्लॉट देंगे।

वर्ष की पहली कैबिनेट की बैठक

नए साल 2023 में शिवराज सरकार की कैबिनेट (MP cabinet today decision) की मंगलवार को पहली बैठक हुई। जिसमें कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली। कैबिनेट ने निर्विरोध निर्वाचित ग्राम पंचायतों की पुरस्कार राशि बढ़ाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी। साथ ही मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटें भी बढ़ाई गई हैं।

निर्विरोध पंचायतों की पुरस्कार राशि बढ़ाने का निर्णय हुआ

पंचायतों को पुरस्कृत करने के लिए राशि बढ़ाने का फैसला (MP cabinet today decision) हुआ। निर्विरोध सरपंच निर्वाचन पर 5 लाख रुपए का अवॉर्ड दिया जाएगा। लगातार दूसरी बार निर्विरोध सरपंच चुने जाने पर 7 लाख रुपए दिए जाएंगे। पंच, सरपंच सहित सभी पदों पर महिलाओं के निर्विरोध निर्वाचन पर 15 लाख का पुरस्कार देने का फैसला हुआ है।

कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी

कैबिनेट की बैठक (MP cabinet today decision) के पश्चात गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में बताते हुए कहा कि बैठक में इन प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली है। कैबिनेट की बैठक (MP cabinet today decision) में यह निर्णय हुए :–

  1. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने पीजी सीट्स बढ़ाने के लिए 614 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।
  2. 9200 सीएम राइज स्कूलों के निर्माण के लिए मंजूरी दी गई है। पहले चरण में 370 स्कूलों का निर्माण हो रहा है। 45 स्कूलों की डीपीआर बनकर तैयार हो गई है। 2660 करोड़ रुपए की मंजूरी पहले दी जा चुकी है।
  3. सरपंचों के मानदेय को 1750 से बढ़ाकर अब 4250 रुपए प्रतिमाह देने का फैसला हुआ। इसमें दूरभाष और सत्कार भत्ता भी शामिल रहेगा। इसमें सरकार पर सालाना 69 करोड़ का भार आएगा।
  4. एसटी वर्ग के छात्रों को कोचिंग के लिए आकांक्षा योजना शुरू की गई है। इसमें दो बैच में 800-800 बच्चों को कोचिंग दी जाएगी। इसमें संभाग स्तर पर ऑफलाइन कोचिंग संचालित होगी। 9वीं से 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को फ्री कोचिंग कराई जाएगी। 10वीं में पास होने वाले बच्चों को कोचिंग संस्थानों में प्रवेश दिलाकर 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई कराई जाएगी। (MP cabinet today decision)
  5. 181 सीएम हेल्पलाइन में सीटें बढ़ाने का फैसला हुआ है। इसके कॉल सेंटर में 300 सीटें थीं। इनमें 120 सीटें और बढ़ाई जाएंगी। सुशासन के मामले में केंद्र सरकार ने चार कैटेगरी पर रैंकिंग की थी। सुशासन के चारों पैरामीटर पर मध्यप्रदेश अव्वल रहा है।
  6. पीएम मातृवंदना योजना 0.2 को जारी रखने की मंजूरी दी गई है। इसमें 60% अंश केंद्र सरकार और 40% राज्य सरकार भागीदारी देती है। इस योजना में पहले प्रसव के बाद माताओं को 5 हजार रुपए दिए जाते थे। अब दूसरी डिलीवरी में बेटी पैदा होने पर 6 हजार रुपए दिए जाएंगे।
  7. 10 संभागीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में नियमित पदों का सृजन और लैब में संविदा वर्ग तीन के समकक्ष पदों के सृजन की स्वीकृति। (MP cabinet today decision)
  8. शौर्या दल योजना को फिर शुरू करने का फैसला हुआ। गांवों की महिलाएं और बेटियां पुलिस और ग्रामीणों के बीच सेतु का काम करेंगी।

(MP cabinet today decision)

यह भी पढ़िए……सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर…नए साल MP में इन 12,727 पदों पर निकली भर्ती

कोविड का नया वैरिएंट BF.7 कितना खतरनाक है? लक्षण क्या हैं? बचाव के लिए क्या करें जानिए सबकुछ

कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.