MP euparjan news- समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचना हो तो 2 दिन में यह कर लें
समर्थन मूल्य पर गेहूं (MP euparjan news) बेचने के इच्छुक किसानों के लिए बड़ी खबर है।
MP euparjan news– मध्य पदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य उज्जैन इंदौर संभाग में 10 मई तक एवं प्रदेश के अन्य संभागों में 16 मई तक चलेगा लेकिन इसके पहले ही समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए किसानों को स्लाट की बुकिंग करवाना होगी। स्लॉट बुकिंग कराकर सरकार संभवत: गेहूं आवक का आकलन लगाना चाहती है, ताकि बारदाना, परिवहन और स्टोरेज जैसी तैयारी की जा सके।
स्लाट बुकिंग की तारीख यह है (MP euparjan news)
समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने वाले किसान 13 अप्रैल तक स्लॉट की बुकिंग करा सकते हैं। इसके बाद स्लॉट बुक नहीं होंगे। स्लॉट बुकिंग के बाद वे 7 दिन के अंदर गेहूं लेकर सेंटर पर पहुंच सकते हैं। जैसे किसी किसान ने 1 मई का स्लॉट बुक किया है, तो वह 7 मई तक गेहूं सेंटर पर बेच सकता है। प्रदेश के दो संभाग इंदौर-उज्जैन में 10 मई तक और भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर-चंबल संभाग में 16 मई तक गेहूं खरीदा जाएगा।
यह भी पढ़िए….मंडियों में गेहूं के भाव में गिरावट हुई, आगे यह स्थिति रहने के आसार
ऐसे कर सकते हैं स्लॉट बुक
किसान mpeuparjan.nic.in पर स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी गई है। किसान खुद के मोबाइल से स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा MP Online, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केंद्र, इंटरनेट कैफे, खरीदी केंद्र से भी बुकिंग हो सकेगी। स्लॉट बुकिंग में सेंटर और दिन का चयन करने की सुविधा दी गई है। वहीं, किसान गेहूं की मात्रा भी दर्ज कर सकते हैं।
स्लॉट बुकिंग का यह समय : – सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक स्लॉट बुक कर सकेंगे।
स्लॉट की वैधता 7 दिन
स्लॉट बुकिंग की वैधता बढ़ा दी गई है। पहले यह 3 दिन थी। यानी, किसान यदि 13 अप्रैल को स्लॉट बुक करता है तो वह 16 अप्रैल तक ही गेहूं बेच सकता था, लेकिन अब यह सुविधा 7 दिन की कर दी गई है। इतना ही नहीं स्लॉट बुकिंग के दौरान किसी प्रकार की समस्या आने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके समस्या का निदान किया जा सकता है। वहीं स्लॉट बुकिंग में गड़बड़ी हो तो उसे भी सुधारा जा सकेगा।
इंदौर-उज्जैन संभाग में खरीदी 10 मई तक
इंदौर और उज्जैन संभाग में सरकार ने 28 मार्च से गेहूं की खरीदी शुरू कर दी थी, जो 10 मई तक चलेगी। इंदौर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, देवास, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, नीमच और आगर जिलों में 10 मई तक खरीदी होगी
बाकी जिलों में 16 मई तक खरीदी कार्य चलेगा
MP euparjan news- नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, भोपाल और चंबल संभाग में 4 अप्रैल से खरीदी शुरू हुई थी, जो 16 मई तक चलेगी। इनमें भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम्, हरदा, बैतूल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, मुरैना, भिंड और श्योपुर जिले शामिल हैं।
यह भी पढ़िए….समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसान इस तारीख से पहले स्लॉट बुक करवा लें, बाद में नहीं होंगे
किसानों को ई-उपार्जन, फसल बीमा, फसल ऋण का लाभ दिलाने के लिए सरकार ने यह दिए निर्देश
यह भी पढ़िए…सोयाबीन की बोवनी कर चुके किसानों के लिए आवश्यक बातें, कृषि विशेषज्ञों से जानिए
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।