मध्यप्रदेश में किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है, जानिए इसकी वजह
मध्यप्रदेश में किसान खाद ( MP Fertilizer news ) के लिए परेशान हो रहे, जानिए परेशानी की यह है बड़ी वजह ...
MP Fertilizer news | मध्यप्रदेश में किसान खाद को लेकर परेशान हो रहे हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जगह-जगह किसानों की लंबी कतारें देखी जाना आम बात हो गई है। इसके बावजूद सरकार दावा कर रही है कि प्रदेश में खाद को लेकर कोई समस्या नहीं है। प्रदेश में खाद (MP Fertilizer news) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है एवं किसानों को उसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जा रही है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल से लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तक बार-बार ऐसे दावे कर रहे हैं। खाद को लेकर सीएम ने अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए हैं इसे क्लिक करें और पढ़ें सभी निर्देश
किसानों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा (MP Fertilizer news)
रबी फसलों की खेती में जुटा किसान वर्तमान में खाद के लिए परेशान हो रहा है खाद की समस्या (MP Fertilizer news) को लेकर किसानों का कहना है कि उन्हें खाद नहीं मिल रही। खाद वितरण केंद्रों पर घंटों लाइन में लगने के बाद उन्हें निराश होना पड़ता है।
यह भी पढ़िए… Urea, DAP व NPK खाद का पैदावार बढ़ाने के लिए किस प्रकार इस्तेमाल करें, विशेषज्ञों से जानिए
एमपी में यूरिया वितरण संबंधी नया आदेश जारी, क्या रहेगी नई व्यवस्था, जानें
एमपी के इन जिलों में खाद की समस्या (MP Fertilizer news)
जबलपुर में खाद की किल्लत से किसान काफी परेशान हैं। जिला मुख्यालय के आसपास से काफी संख्या में किसान विपणन संघ के ऑफिस पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें यहां से निराश होकर लौटना पड़ रहा है। अधिकारी किसानों को शीघ्र खाद उपलब्ध कराने की बात कह रहे हैं। कृषि विस्तार अधिकारी देवेंद्र कुमार नेमा का कहना है कि रेल समस्या के कारण किसानों को खाद की समस्या (MP Fertilizer news) हो रही है। एक-दो दिन में उन्हें खाद उपलब्ध करा दी जायेगी।
शिवपुरी में भी खाद वितरण केंद्रों (MP Fertilizer news) पर किसानों की लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। शिवपुरी जिला प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि खाद की कोई समस्या नहीं है। वहीं खाद वितरण केंद्रों पर डीएपी खाद और यूरिया के लिए मारामारी मची हुई है। किसानों को एक बोरी खाद के लिए लाइन में लगकर धक्का-मुक्की करनी पड़ रही है। किसानों का आरोप है कि उनके हिस्से का खाद निजी विक्रेताओं (MP Fertilizer news) के यहां भेजा रहा है और उसे ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। कई किसानों ने बताया कि वे दो-तीन दिन से लगातार आ रहे हैं लेकिन खाद के कट्टे नहीं मिल रहे।
शिवपुरी जिला प्रशासन (MP Fertilizer news) के नए आदेश से किसान और भी परेशानी में आ गए। खाद वितरण केंद्रों पर जिला प्रशासन ने नए आदेश दिए हैं कि जिस किसान को खाद अथवा यूरिया चाहिए, उसे अपनी जमीन की किताब लेकर आना होगा। किताब लेकर आने पर ही उसे खाद के कट्टे दिए जाएंगे। कुछ दिनों पूर्व तक किसान के आधार कार्ड की फोटो स्टेट कॉपी के आधार पर ही उसे खाद का वितरण किया जा रहा था। नई व्यवस्था ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है।
ऐसे में जो किसान केवल आधार कार्ड की कॉपी लेकर आए थे और उन्हें खाद नहीं मिल सका। कई किसानों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि प्रशासन ने मनमाने आदेश (MP Fertilizer news) जारी कर दिए और उनकी खाद की समस्या हल नहीं हो रही है। वितरण केंद्रों पर उन्हें खाद नहीं मिल रही है। किसानों ने बताया कि इस समय गेहूं और सरसों की फसल के लिए उन्हें खाद की आवश्यकता है, लेकिन तमाम परेशानियों के बीच खाद नहीं मिल रहा है।
खंडवा के किसान भी खाद (MP Fertilizer news) की किल्लत से काफी परेशान हैं। बड़ी संख्या में किसान विपणन संघ के ऑफिस पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा मिल रही है। यहां के किसानों का आरोप है कि पास के जिले हरदा में भरपूर खाद किसानों को मिल रहा है क्योंकि यह कृषि मंत्री कमल पटेल का गृह जिला है। उन्होंने कृषि मंत्री पर किसानों के साथ दोहरे व्यवहार का आरोप भी लगाया है। खंडवा के किसानों (MP Fertilizer news) का कहना है कि वे सात-आठ दिनों से रोज आ रहे हैं, लेकिन खाद नहीं मिल रहा है। इसके उलट हरदा क्षेत्र में सभी किसानों को खाद मिल चुका है।
सागर जिले में खाद समस्या (MP Fertilizer news) की सबसे अलग तस्वीर है। यहां यूरिया है ही नहीं। मकरोनिया स्थित खाद वितरण केंद्र पर मौजूद किसानों ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर खाद नहीं मिल रहा, इसलिए जिला मुख्यालय का रुख करना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले तक सुबह से किसान वितरण केंद्रों पर किसानों की कतारें लग रही थीं। फिर भी देर रात तक किसानों को खाद नहीं मिल पा रही थ। अब खाद वितरण (MP Fertilizer news) को दो दिन के लिए टाल दिया गया है।
यह भी पढ़िए… किसानों को यूरिया डालना चाहिए या नैनो यूरिया कौन सा बेस्ट ? किससे मिलेगा फायदा, जानें
खाद यूरिया की समस्या हो या अधिक पैसे लेने पर इन नंबरों पर संपर्क करें, होगा समस्या का समाधान
प्रशासन के यह दावे (MP Fertilizer news)
प्रदेश सरकार द्वारा समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि खाद की पर्याप्त (MP Fertilizer news) उपलब्धता रखें एवं इसी के साथ मंत्री भी करते रहें ताकि किसानों को खाद आसानी से उपलब्ध हो सके। लेकिन इसके बावजूद खाद वितरण केंद्रों पर व्यवस्थाएं दिखाई दे रही है।
खाद समस्या की यह है बड़ी वजह
देखा जाए तो प्रदेश में (MP Fertilizer news) रबी सीजन के दौरान खाद की आपूर्ति को लेकर समस्या कम है, किंतु वितरण के दौरान समस्या ज्यादा हो रही है। ऑनलाइन सर्वर डाउन रहने एवं सहकारी समितियों से ही अधिकांश खाद वितरण होने के कारण समस्याएं सामने आ रही है।
प्रदेश सरकार इस ओर ध्यान दें तो किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है। इस संबंध में चौपाल समाचार ने जब कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के साथ-साथ कृषि विभाग के अधिकारी भी मानिटरिंग कर रहे हैं, सर्वर के लिए भी तकनीकी विशेषज्ञों को अवगत करवाया गया है। (MP Fertilizer news)
यह भी पढ़िए….खाद वितरण को लेकर किसानों में अफरा तफरी, सरकार ने जारी किए नए निर्देश
किसानों के लिए खुशखबरी, नहीं बढ़ेंगे DAP के भाव, DAP और NPK के नए भाव क्या है, जानिए
यूरिया डीएपी, एनपीके खाद को लेकर सरकार ने किया बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगा फायदा
1200 रुपए में नहीं मिलेगी डीएपी खाद की बोरी, जानिए डीएपी की एक बोरी का वास्तविक मूल्य
खाद वितरण में अनियमितता की तो दर्ज होगी एफआईआर, सरकार ने यह निर्देश दिए
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
” जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं। “