कृषि समाचार

किसानों के लिए अच्छी खबर ; गेहूं के भाव में अब तेजी आएगी

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए गेहूं के भाव को लेकर अच्छी खबर है। प्रदेश में गेहूं के भाव (MP Gehun price 2022) बढ़ोतरी पर रहेंगे। पूरी जानकारी पढ़िए

MP Gehun price 2022 | निर्यात प्रतिबंध नहीं लगने के पूर्व गेहूं सरकारी समर्थन मूल्य यानी कि ₹2000 से अधिक मूल्य पर बिका था। निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने के पश्चात यकायक गेहूं के भाव कम होने लगे एक समय ऐसा आया कि गेहूं का रेट 1700 रुपए प्रति कुंटल क्विंटल तक नीचे आ गया। इस बीच अब फिर से गेहूं के दाम बढ़ने लगे हैं। गेहूं के व्यापारी बताते हैं कि अब मध्यप्रदेश में गेहूं के दाम में नरमी की गुंजाइश नहीं के बराबर हैं यानी कि प्रदेश में अब गेहूं के भाव तेजी लिए हुए ही रहेंगे। मंडियों में गेहूं की आवक कम होने के बावजूद भी मिल क्वालिटी गेहूं 2300 रुपए पार बिका।

गेहूं के भाव की यह स्थिति (MP Gehun price 2022)

मंडियों में गेहूं मिल क्वालिटी एवं लोकवन की आवक कमजोर पड़ने से भावों में सुधार आता जा रहा है। बुधवार को इंदौर मंडी में मिल क्वालिटी गेहूं 2300 रुपए बिक गया। इसका सीधा प्रभाव रवा, मैदा, आटा आदि पर पड़ने वाला है। इनके भाव नए सिरे से बढ़ जाएंगे, जो अभी भी काफी ऊंचे हैं। कुछ मैदा मिल मालिक शुल्क मुक्त गेहूं आयात की मांग करने लगे हैं। देश में गेहूं की कमी है, अथवा किसान-स्टॉकिस्टों की बेचवाली कम है। इससे भावों में तेजी आती जा रही है। यदि तेजी को नहीं रोका गया तब नवंबर-दिसंबर में गेहूं के रिकॉर्ड भाव होने की आशंका व्यक्त की जाने लगी है।

गेहूं के भाव बढ़ने की यह वजह

सामान्यतः इन महीनों में वर्षों से खाद्य निगम एक निश्चित भाव पर गेहूं की नीलामी करता आया है। इस बार खाद्य निगम भंडार खाली है। इसकी वजह से तेजी आना स्वाभाविक है। यही कारण है कि अब सरकारी गेहूं कम मिलने से देशभर में खुले बाजार का गेहूं (MP Gehun price 2022) ज्यादा बिकने लगेगा। कयास जरूर भारी तेजी वाले लगाए जा रहे हैं, लेकिन आगामी चुनावों को देखते हुए सरकार गेहूं नीति में कुछ बदलाव कर इसे सस्ते भाव के स्टेंड पर ही रखना चाहती है।

गेहूं की बड़ी तेजी को लेकर आशावान बने स्टॉक वाले बिक्री कम भाव में करना भी नहीं चाह रहे, लेकिन नाम नहीं बताते हुए एक-दो कारोबारी तो गेहूं का भविष्य भारी तेजी वाला बता रहे हैं।‌‌ इस समय मिल वालों की मांग से भी गेहूं 50 रुपए तेज चल रहा है।

गेहूं के भाव में ओर तेजी आने की संभावना

MP Gehun price 2022 | गेहूं व्यापारी आगामी दो माह में भारी तेजी आने की संभावना जता रहे हैं। गेहूं का देशभर में एकतरफा व्यापार आने की संभावना के चलते गेहूं का स्टाक करने वाले व्यापारी फिलहाल गेहूं को मार्केट में नहीं बेच रहे हैं। इस समय लोकवन गेहूं स्टॉक वाले बड़े लाभ में मान रहे हैं। इस साल लोकवन बीज की मांग अधिक आने की संभावना से स्टॉक वालों ने 2800 रुपए भाव तक का गेहूं खरीदा है। 3500 से 4 हजार रुपए बिकने की स्थिति बताई जा रही है। उज्जैन के बीज व्यापारी छोटेलाल कुशवाह ने बताया मालवा की उपजाऊ भूमि में गेहूं की उपज चमकदार होती है।

स्टाक सिमटने से मंडियों में गेहूं के दामों में आ रहा उछाल

MP Gehun price 2022 | बाजार में गेहूं का स्टाक सिमट गया है। इससे मंडी में गेहूं के दामों में उछाल आ रहा है। आटा और रवा के दामों में भी अच्छी तेजी देखी जा रही है। बुधवार को मंडी में मिल क्वालिटी गेहूं के दाम बढ़कर 2300 रुपये तक पहुंच गए। उसके बावजूद अच्छा माल उपलब्ध नहीं है। आवक भी कमजोर बनी हुई है। कारोबारियों के अनुसार इस लिहाज से गेहूं के बाजार में आगे भी मंदी नहीं दिख रही। आटा और रवा के दामों में भी 200 रुपये से 400 रुपये की तेजी आ चुकी है।

देशभर में गेहूं के भाव में हो रही वृद्धि से सरकार सतर्क

गेहूं के भाव में फिर से वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकार नए गेहूं के भाव (MP Gehun price 2022) पर नियंत्रण लगाने के लिए गेहूं उत्पादों के निर्यात को अंतर मंत्रालय समिति से अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है। गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध के बाद अब अचानक गेहूं उत्पादों के निर्यात में कई गुना वृद्वि होने के चलते केद्र सरकार सतर्क हो गई है। जिसको लेकर केद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से गेहूं के आटा,मैदा व सूजी पर निर्यात अंकुश लगाने का फैसला किया है।

फिलहाल वैश्विक स्तर पर खाद्यान्न संकट की स्थिति नियंत्रण में

MP Gehun price 2022 | इधर यूक्रेन और रूस के युद्ध में यूएन द्वारा करवाए गए समझौता के तहत काला सागर के रास्ते से यूक्रेन को गेहूं और दूसरी तरह के कृषि उत्पादों को निर्यात करने की अनुमति दी गई है। इसके असर से गेहूं के सप्लाई की संभावना बढ़ गई है। अभी की-बोट में गेहूं के दामों में गिरावट आई है। इसके कारण वैश्विक स्तर पर खाद्यान्न के दामों में नरमी की उम्मीद की जा रही है। हालांकि मध्य प्रदेश में अभी मिलों की ओर से रवा-आटा, मैदा की त्योहारी मांग बनी हुई है और पहले ही काफी मात्रा में अच्छा गेहूं निर्यात हो चुका, स्टाक कम है, इसलिए यहां गेहूं के दाम में नरमी की गुंजाइश नहीं है।

मध्य प्रदेश की इंदौर मंडी में गेहूं (MP Gehun price 2022) मिल क्वालिटी 2175-2200 रुपये, मालवराज 2175-2200 रुपये, लोक 2450-2500 रुपये, पूर्णा 2350-2400 रुपये, मक्का 2300 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

यह भी पढ़िए…गेहूं के भाव में जबरदस्त उछाल आया, मंडी भाव 2500 रुपए पार

सरकार नहीं बेचेगी गेहूं, खुले मार्केट में गेहूं की कमी के चलते बढ़ेंगे दाम

MP : कृषि उपज मंडीयों में गेहूं, सोयाबीन व लहसुन प्याज के ताजा भाव क्या रहे, जानिए

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.