चौपाल समाचार
Trending

मध्य प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा निर्णय लाक डाउन में लगे केस होंगे वापस

मध्य प्रदेश सरकार MP government decision प्रदेश के उन लोगों को बड़ी राहत देने वाली है जिन लोगों के खिलाफ lock-down में किसी प्रकार का प्रकरण दर्ज किया था ऐसे केस अब वापस होंगे।

MP government decision ; कोविड लॉकडाउन के दौरान नियमों के उल्लंघन करने पर दर्ज किए गए केस प्रदेश सरकार वापस लेगी। यह निर्णय आज हुआ। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में कहा, मुख्यमंत्री के निर्देश पर मध्य प्रदेश में कोविड-19 के समय लॉक डाउन का पालन न करने पर साधारण धाराओं में लगाए गए सारे केस वापस लेने का सरकार ने फैसला किया है।

गंगा-जमना स्कूल मामले में स्टाफ की भूमिका की होगी

नरोत्तम मिश्रा ने दमोह के गंगा-जमना स्कूल में हुई कार्रवाई की जानकारी MP government decision देते हुए बताया कि धारा 295 ए 506 बी 7582 जेजे एक्ट सहित अनेक धाराओं में कार्रवाई की गई है। आगे भी इसमें बयान होंगे अभी प्रारंभिक जांच हुई है जैसे-जैसे बयान होते जाएंगे।

नाम सामने आते जाएंगे। और नाम बढ़ते भी जाएंगे। साधारण सी बात है कि स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ कायमी हुई है लेकिन कौन सा शिक्षक था दो उन्हें इस तरह से प्रताड़ित करता था यह दबाव करता था इस कार्य के लिए प्रेरित करता था उसमें कार्यवाही करेंगे।

MP government decision सामान्य तौर पर जब इस तरह के मामले सामने आते हैं राष्ट्रीय एजेंसी हाउस की जांच करती हैं गमजा गंगा जमुना स्कूल में इस तरह की किसी भी राष्ट्रीय जेंसी ने संपर्क नहीं किया है अगर कोई संपर्क करेगा तो राज्य की पुलिस पूरा सहयोग करेगी

हुक्का बार के प्रतिबंध पर लगी अंतिम मुहर

MP government decision नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि हुक्का बार लाउंज को प्रतिबंधित करने, संबंधी विज्ञापन प्रतिषेध व्यापार वाणिज्य उत्पादन प्रदाय वितरण विनियमन 2023 के संशोधन को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है आगामी विधानसभा सत्र में यह पुर्नस्थापित किया जाएगा। मालूम हो कि मध्‍य प्रदेश में हुक्का बार का संचालन को प्रतिबंधित करने के लिए सरकार 10 जुलाई से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में संशोधन विधेयक प्रस्तुत करेगी।

कैबिनेट से अनुमोदन MP government decision के बाद गृह विभाग ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 में संशोधन विधानसभा में प्रस्तुत करने के लिए राष्ट्रपति की अनुमति के लिए भेजा था।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रस्तावित संशोधन विधेयक को अनुमति दे दी है। इसके लागू होने पर कोई भी हुक्का बार का संचालन नहीं कर सकेगा।

कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया

प्रियंका के जबलपुर दौरे पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- प्रियंका गांधी बेंगलुरु से मध्यप्रदेश तक माफी MP government decision मांगें। उनके भाई राष्ट्रीय अध्यक्ष थे बेंगलुरु में बिजली के बिल कम करने का वादा करके रेट बढ़ा दिए। यह जनता के साथ धोखा है।

मध्यप्रदेश में दो लाख तक का किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ करने का वादा किया था। और कहा था कि दस दिन में कर्ज माफ न होने पर मुख्यमंत्री बदल देंगे। यह किसान के साथ धोखा है नौजवान को बेरोजगारी भत्ता देंगे एक को भी नहीं दिया यह नौजवानों MP government decisionके साथ धोखा है। उसकी माफी मांगे उसके बाद वाड्रा जी आएं, उनका स्वागत है।

कांग्रेस की यात्रा में नहीं जाएंगे कमलनाथ

MP government decision कांग्रेस द्वारा 15 मई से निकाली जा रही यात्रा पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस को यात्रा निकालना चाहिए लेकिन अब तक जितनी यात्राएं कांग्रेस ने निकाली हैं उनमें से एक में भी कमलनाथ शामिल नहीं हुए। मुझे उम्मीद है कि वह इस यात्रा में भी शामिल नहीं होंगे। उम्र के कारण से शामिल नहीं होंगे।

यह भी पढ़िए…अब घर बैठे मोबाइल ऐप से खरीदी बिक्री कर सकेंगे गाय-भैंस, यहां से डाउनलोड करें

मात्र 20 रुपये में करवाए 2 लाख तक का बीमा, आवेदन की प्रक्रिया जानें

किसानों को बिना ekyc के नहीं मिलेंगे इन दो योजनाओं के 10000 रूपए, जानें लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया

प्राकृतिक खेती करने वाले गौ-पालकों को 900 रुपए प्रति माह देगी सरकार

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

 

यह भी पढ़िए…किसानों को गाय, भैंस खरीदने के लिए मिलेगी 50 % सब्सिडी देगी एमपी सरकार, यहां करें आवेदन

किसान पशुओं का केसीसी बनाएं, भैंस पर 18000 व गाय पर मिलेंगे 15000 रुपए, जानिए पूरी प्रोसेस

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.