कृषि समाचार

MP 4 संभागों में अति भारी बारिश का अलर्ट ; भारी बारिश से फसलों को ऐसे बचाएं विशेषज्ञों से जानिए

मध्य प्रदेश के 4 संभागों में अति बारिश का अलर्ट मौसम विभाग (MP Heavy Rain Alert) ने जारी किया है। इस बारिश से फसलों को कैसे बचाएं जानिए।

MP Heavy Rain Alert | मध्यप्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो चुका है। बंगाल की खाड़ी में बना गहरा अवदाब का क्षेत्र वर्तमान में ओडिशा और उससे लगे छत्तीसगढ़ पर बना हुआ है। मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक यह सिस्टम मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है जिसके कारण पूर्व मध्य प्रदेश के पश्चाताप संपूर्ण मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।

इस वजह से रविवार काे रीवा, भाेपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर, नर्मदापुरम, उज्जैन संभागाें के जिलाें में कहीं-कहीं भारी वर्षा (MP Heavy Rain Alert) हाे सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त माह में बंगाल की खाड़ी में लगातार प्रभावी मौसम प्रणालियाें के बनने से लगातार वर्षा हाे रही है।

इंदौर भोपाल में शुरू हुई बारिश (MP Heavy Rain Alert)

प्रदेश में शनिवार से बारिश का सिस्टम एक्टिवेट होते ही राजधानी भोपाल, विदिशा समेत प्रदेश के कई हिस्से में रविवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। भोपाल में सुबह पौने 6 बजे से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। ज्ञात हो कि पिछले 4 दिनों से प्रदेश में बारिश की गतिविधि रुकी हुई थी।

चार दिन की राहत के बाद शनिवार शाम को ही बारिश का तीसरा ब्रेक खत्म हुआ है। भोपाल में अब तक 31 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 4 इंच ज्यादा है। नर्मदापुरम जिले में शनिवार रात से बारिश जारी है। शहर में भी रात 1 से बजे झमाझम बारिश (MP Heavy Rain Alert) जारी है। तवा का जलस्तर बढ़ने पर 3 गेट रात 11 बजे से खोले दिए गए।

प्रदेश के इन संभागों में भारी बारिश का अलर्ट

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया, अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल, ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में अति भारी बारिश (MP Heavy Rain Alert) होगी। अन्य जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। यहां ढाई से 8 इंच तक पानी गिर सकता है। 22-23 अगस्त तक सिस्टम एक्टिव रह सकता है।

इन इलाकों में शनिवार से गिर रहा पानी

ग्वालियर-इंदौर और भोपाल में शनिवार से ही पानी (MP Heavy Rain Alert) गिर रहा है। इसके अलावा गुना, रायसेन, छतरपुर, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, खंडवा, जबलपुर, रतलाम, धार, उज्जैन, रीवा, सीधी, नरसिंहपुर, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी और सतना में भी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर और गुना में हुई। यहां करीब दो इंच बारिश दर्ज की गई।

शिप्रा सहित प्रदेश के अन्य नदियां उफान पर

मध्यप्रदेश (MP Heavy Rain Alert) में छोटी-बड़ी सभी नदियों में क्षमता से ज्यादा पानी आ चुका है। डैम ओवरफ्लो होने लगे हैं। नर्मदा से लेकर चंबल, बेतवा, ताप्ती, शिप्रा, कालीसिंध, शिवना नदी तक उफान पर हैं। भोपाल से गुजरी कलियासोत नदी के उफान पर आने के बाद दामखेड़ा और मर्दाना टोला में 70 परिवारों को शिफ्ट करने की नौबत आ गई थी। यहां के कलियासोत, केरवा और भदभदा ओवरफ्लो हो गए।

प्रदेश के इन इलाकों में सामान्य से कम बारिश हुई

मध्यप्रदेश में सामान्य तौर पर करीब 27 इंच बारिश होती है। अब तक करीब 31 इंच बारिश (MP Heavy Rain Alert) हो चुकी है। यह सामान्य से करीब 17% ज्यादा है। मध्यप्रदेश के भोपाल, राजगढ़, देवास, बैतूल, छिंदवाड़ा, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, और श्योपुरकलां में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां सामान्य से करीब 50% से ज्यादा पानी अब तक गिर चुका है। हालांकि, अभी भी बुंदेलखंड का दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना और बघेलखंड का रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया और शहडोल के अलावा ग्वालियर चंबल के ग्वालियर, मुरैना और देवास में सूखे के हालात बन गए हैं। यहां पर सामान्य से 20% से भी ज्यादा बारिश कम हुई है।

प्रदेश में बारिश की आगे क्या स्थिति रहेगी

प्रदेश में 22-23 अगस्त से भारी बारिश का जोर कम होगा। 22 को भी प्रदेश कुछ इलाकों में बारिश (MP Heavy Rain Alert) होगी, लेकिन बारिश का जोर कम होगा। इसके बाद भी अंतिम सप्ताह में बारिश रफ्तार पकड़ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में गहरा अवदाब का क्षेत्र ओडिशा एवं उससे लगे छत्तीसगढ़ पर बना हुआ है।

मानसून ट्रफ बहराईच, बनारस से गहरे अवसाद के क्षेत्र से हाेकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। गहरे अवदाब के क्षेत्र में रविवार काे पूर्वी मप्र के आसपास पहुंचने की संभावना है। इसके साथ ही मानसून ट्रफ के भी नीचे आने के आसार हैं। इससे रविवार काे मप्र के अधिकतर जिलाें में झमाझम वर्षा हाेने की उम्मीद है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा (MP Heavy Rain Alert) भी हाे सकती है। वर्षा का सिलसिला 23 अगस्त तक बना रह सकता है।

बारिश से फसलों को ऐसे बचाएं

मौसम में बदलाव (MP Heavy Rain Alert) के कारण कीट एवं व्याधि भी इस समय सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुंचा सकती है नहीं लगातार पानी गिरने से सोयाबीन की फसल को नुकसान होने का अंदेशा है। ऐसे समय सोयाबीन की उचित देखरेख करने से सोयाबीन की पैदावार में वृद्धि होगी, क्योंकि यहीं वह समय है जिस समय फूल एवं फल के लिए अच्छे देखरेख की अति आवश्यकता होती है।

भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान इंदौर की अनुशंसा के आधार पर कृषि विभाग द्वारा कृषकों को सोयाबीन फसल की सुरक्षा के लिए सलाह जारी की गई है कि पिछले 3-4 दिवस से प्रदेश में अच्‍छी वर्षा हुई है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार लगातार बारिश के पश्चात मौसम खुलते ही कीट रोग का असर सोयाबीन पर पड़ने की संभावना अधिक रहती है।

पीला मोजेक रोग के नियंत्रण (MP Heavy Rain Alert) हेतु सलाह है कि तत्‍काल रोगग्रस्‍त पौधों को खेत से उखाडकर निष्‍कासित करें तथा इन रोगों को फैलाने वाले वाहक सफेद मक्‍खी की रोकथाम हेतु पूर्वमिश्रित कीटनाशक थायोमिथोक्‍सम+लैम्‍ब्‍डा सायहेलोथ्रिन (125 मिली/हे) या बीटासायफ्लुथ्रिन+इमिडाक्‍लोप्रिड (350मिली/हे) का छिडकाव करें। इनके छिड़काव से तना मक्‍खी का भी नियंत्रण किया जा सकता है तथा साथ ही यह भी सलाह है कि सफेद मक्‍खी के नियंत्रण हेतु किसान अपने खेत में विभिन्न स्‍थानों पर पीला स्टिकी ट्रैप लगाएं।

यह भी पढ़िए….MP कल से फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा, प्रदेश के इन 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP उज्जैन, इंदौर, भोपाल सहित कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, मौसम की आगे क्या स्थिति रहेगी जानें

मौसम विभाग की चेतावनी 2 दिन बाद उज्जैन सहित इन जिलों में होगी तेज बारिश

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.