योजनाएं

मध्यप्रदेश में नियुक्त होंगे 26 हजार कृषक मित्र, मानदेय भी मिलेगा. योग्यता एवं कृषक मित्र नियुक्ति प्रक्रिया. जानिए

कृषक मित्रों के क्या कार्य होंगे? कृषक मित्र नियुक्ति के दौरान क्या-क्या मापदंड अपनाए जाएंगे? इसके साथ ही कृषक मित्र (MP krishak Mitra Yojana 2022) के लिए योग्यता क्या रहेगी, जानिए सबकुछ।

MP krishak Mitra Yojana 2022 | मध्य प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश में प्राकृतिक एवं जैविक खेती बढ़ावा देने के लिए योजनाएं शुरू कर रही है। इन योजनाओं में नर्मदा किनारे प्राकृतिक खेती के लिए क्षेत्र विकसित किया जा रहा है, प्रदेश के किसानों को देसी गाय पालने पर अनुदान दिया जाएगा।

वहीं अब प्रदेश सरकार किसानों को उचित समय पर खेती किसानी संबंधी सलाह एवं खेती की नई तकनीक और योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रत्येक गांव में कृषक मित्र नियुक्त करेगी। मुझे सरकार द्वारा नियुक्त किए जाने वाले इन कृषक मित्रों को राज्य सरकार की ओर से मानदेय भी दिया जाएगा जानिए। कृषक मित्रों के क्या कार्य होंगे कृषक मित्र नीति के दौरान क्या-क्या मापदंड अपनाए जाएंगे इसके साथ ही कृषक मित्र के लिए योग्यता क्या रहेगी जानिए सबकुछ।

MP krishak Mitra Yojana 2022 | नियुक्ति के लिए सरकार ने शुरू की प्रक्रिया

किसानों को खेती किसानी से संबंधित जानकारी देने एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर विस्तारित करने के लिए कृषक मित्र की नियुक्ति की जाएगी प्रदेश मैं लगभग 26000 कृषक मित्र नियुक्त किए जाएंगे। इन्हें एक हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। अतिरिक्त आमदनी के लिए राजस्व विभाग की योजनाओं से भी इन्हें जोड़ा जाएगा। इसका प्रस्ताव तैयार करके कृषि विभाग ने मुख्य सचिव कार्यालय को अंतिम रूप देने के लिए भेज दिया है।

कृषक मित्र सरकार को योजनाओं के मैदानी क्रियान्वयन की स्थिति की समय-समय पर जानकारी भी देंगे। केंद्र सरकार की कृषि विस्तार योजना के तहत प्रत्येक दो गांवों पर एक कृषक मित्र की नियुक्ति करने का प्रावधान है। अपर मुख्य सचिव कृषि अजीत केसरी ने बताया कि प्रस्ताव तैयार हो चुका है। इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही कृषक मित्र नियुक्त किए जाएंगे।

यह भी पढ़िए….MP : 35 लाख किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है, PM Kisan Yojana के तहत बनेंगे सभी के क्रेडिट कार्ड

PM Kisan ekyc update 2022- सभी किसानों का ekyc करने के लिए सरकार कर रही बड़ा काम

कृषक मित्र सरकार और किसान के बीच सेतु का काम करेंगे

कृषक मित्र किसानों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ उनका लाभ दिलाना भी सुनिश्चित करवाएंगे। इसके साथ ही किसानों को जो समस्याएं आती हैं, उसके बारे में तथ्य जुटाकर सरकार को बताएंगे। एक प्रकार से कृषक मित्र सरकार और किसानों के बीच कड़ी का काम करेंगे। गौरतलब है कि शिवराज सरकार ने पिछले कार्यकाल में कृषक मित्र नियुक्त किए थे।

कमल नाथ सरकार आने के बाद नियम में परिवर्तन करके इनके कार्य क्षेत्र में विस्तार किया जा रहा था लेकिन सत्ता परिवर्तन हो गया। इसके बाद से नियुक्ति नहीं हो पाई। अक्टूर 2021 में सरकार ने कृषक मित्र नियुक्त करने का फैसला किया। साथ ही इन्हें राजस्व सहित अन्य विभाग के कार्यों की निगरानी का जिम्मा सौंपने के लिए कृषि विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कृषक मित्र सरकार और किसान के बीच सेतु का काम करेंगे। स्थानीय व्यक्ति को ही कृषक मित्र बनाया जाएगा ताकि वो किसानों के बीच अपनी बात ठीक ढंग से रख सके।

कृषक मित्र आत्मा परियोजना के अंतर्गत कार्य करेंगे

राज्य शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण स्तर पर कृषक तथा प्रसार तंत्र के बीच जीवंत संबंध स्थापित करने की दृष्टि से दो आबाद ग्रामों पर एक कृषक मित्र की नियुक्ति की जाएगी, जो स्वप्रेरणा से कार्य करने के लिए तैयार हों। यह कृषक मित्र आत्मा परियोजना के अंतर्गत कार्य करेंगे।

कृषक मित्र के लिए यह मापदंड रहेंगे/कृषक मित्र की योग्यता

कृषक मित्र के लिए आवश्यक है कि वह किसी भी शासकीय, अर्द्धशासकीय, अशासकीय अथवा किसी लाभ के पद की सेवाएं प्राप्त नहीं कर रहा हो। संबंधित दोनों ग्रामों में से किसी एक का निवासी हो। स्वयं की कृषि भूमि हो। हाईस्कूल पास हो और आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष हो। कृषक मित्र पर किसी भी प्रकार के आपराधिक प्रकरण में दोष सिद्ध ना हो। इस काम और पद के लिए 30 प्रतिशत महिला कृषकों को यथासंभव प्राथमिकता दी जाएगी। ग्राम सभा से अनुमोदन की कार्यवाही 15 अगस्त को की जाएगी।

कृषक मित्र को प्रतिमाह 1000 रुपए मानदेय दिया जाएगा

उल्लेखनीय है कि किसानों के लिए कृषि विभाग से संबंधित कई शासकीय योजनाएं हैं, जिनके बारे में ग्रामीणों को उचित जानकारी ही नहीं मिल पाती। कृषि विभाग का मैदानी अमला और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भी कई बार यह जानकारी गांव तक नहीं पहुंचा पाते। इस कारण कई पात्र और जरूरतमंद किसान भी सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में यह कृषक मित्र किसानों के लिए मददगार साबित हो सकते हैं।25 साल से अधिक आयु के स्थानीय ग्रामीणों को इसमें मौका दिया जाएगा। इन्हें एक हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय भी मिलेगा। इनका मुख्य कार्य योजनाओं की निगरानी करने के साथ किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का होगा।

कृषक मित्र से यह कार्य करवाए जाएंगे

कृषक मित्रों के माध्यम से किसानों तक उनके हित में संचालित सभी योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाएगी। कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उन्हें प्रत्येक योजना की जानकारी देंगे, जो उनके मोबाइल में रहेगी। वे किसानों के बीच जाएंगे और उन्हें योजनाओं के बारे में बताएंगे। यदि उन्हें किसी योजना का लाभ मिला है तो उसका सत्यापन भी करेंगे। इसी तरह फसल बीमा, बीज ग्राम, फसल चक्र परिवर्तन, बीज अनुदान योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। इस दौरान वे किसानों को यह भी बताएंगे कि सरकार कृषि की लागत घटाने के लिए उन्हें बिजली, खाद-बीज सहित अन्य माध्यमों से कितनी वित्तीय सहायता अनुदान के तौर पर उपलब्ध करा रही है।

समन्वयक भी नियुक्त होंगे

कृषक मित्र के अलावा विकासखंड, जिला और संभाग स्तर पर समन्वयक भी बनाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि प्रदेश में 24 विधानसभा क्षेत्रों के आगामी उपचुनाव से पहले नियुक्ति का काम किया जाएगा ताकि वे किसानों के बीच जाकर वे सरकार द्वारा उनके हित में उठाए कदमों के बारे में बता सकें।

प्रगतिशील किसान होगा कृषक मित्र

MP krishak Mitra Yojana 2022 | कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय प्रगतिशील किसान को ही कृषक मित्र बनाया जाएगा। इसका काम किसानों के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में जानकारी देने के साथ किसानों को खेती में तकनीक के उपयोग को प्रोत्साहित करना भी होगा। किसानों को यदि किसी योजना का लाभ प्राप्त करने में कोई समस्या आती है तो भी ये कृषक मित्र इसकी सूचना वरिष्ठ स्तर पर देंगे।

यह भी पढ़िए….पीएम किसान status 2022, 11वीं किस्त तिथि update, ₹2000 लाभार्थी check

PM Kisan eKYC Status Update KYC Check Online 2022, 11th kist Last date? ऐसे आएंगे 6000 रुपए

आर्या योजना : कृषि क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिए वरदान, ट्रेनिंग के साथ मिलेगा सब्सिडी वाला ऋण, जानिए प्रोसेस

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.