कृषि समाचार

भोपाल-इंदौर, उज्जैन व प्रदेश के इन जिलों में बारिश की चेतावनी, बनेगा नया सिस्टम

भोपाल इंदौर एवं उज्जैन सहित प्रदेश के 3 जिलों में मौसम विभाग (MP Mausam September Update) में बारिश की संभावना जताई है।

MP Mausam September Update | किसानों के लिए जरूरी खबर है। खरीफ की फसलें पकने की कगार पर हैं। ऐसे में जबकि मध्यप्रदेश में कोटे से अधिक बारिश हो चुकी है। अब फिर मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार उज्जैन इंदौर भोपाल एवं प्रदेश के कई जिलों में नया सिस्टम एक्टिवेट होने वाला है, इससे बारिश होगी।

कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि इस समय बारिश होती है तो फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, किंतु जहां पर फसल पकने की कगार पर है या पक चुकी है वहां पर परेशानी हो सकती है। ज्ञात हो कि मंदसौर जिले में नई सोयाबीन पककर मंडी में बिक चुकी है।

5 संभागों के जिलों में होगी बारिश (MP Mausam September Update)

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक भाेपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर संभागाें के जिलाें में अच्छी वर्षा (MP Mausam September Update) हाेने की संभावना है। शुक्ला के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में म्यामांर के पास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बनने की संभावना है। इस मौसम प्रणाली के कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हाेकर आगे बढ़ने की संभावना है। इसके असर से आठ सितंबर के बाद वर्षा की गतिविधियाें में तेजी आ सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के मुताबिक अलग–अलग स्थानाें पर बनी इन मौसम प्रणालियाें के असर से बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से लगातार नमी मिल रही है। जिसके चलते तापमान बढ़ते ही गरज–चमक के साथ मप्र के अधिकतर जिलाें में वर्षा की संभावना (MP Mausam September Update) बनी हुई है।

8 सितंबर के बाद बनेगा नया सिस्टम

प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सितंबर का पहला सप्ताह सूखा रहेगा। अभी कोई सिस्टम नहीं बन रहा है। उमस के कारण लोकल गतिविधियां सक्रिय (MP Mausam September Update) हो सकती हैं। ऐसे में बारिश तो हो सकती है, लेकिन झड़ी नहीं लगेगी। अभी तक की स्थिति में 8 सितंबर के बाद नया सिस्टम बनने के आसार बने हुए हैं। ऐसे में सितंबर का दूसरा सप्ताह बारिश के लिए अच्छा हो सकता है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि 7 से 8 सितंबर तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। रात और दिन में उमस बढ़ने से लोकल सिस्टम तैयार होगा, जो शनिवार दोपहर बाद बारिश कराएगा। ऐसे में शाम तक भोपाल, इंदौर, बड़वानी समेत कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। ज्यादा उमस होने पर कहीं-कहीं तो एक घंटे में 5 इंच तक पानी गिर (MP Mausam September Update) सकता है।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश

मध्यप्रदेश में नमी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 80% से ज्यादा नमी रहने के कारण लोकल सिस्टम बारिश (MP Mausam September Update) कराता है। उमस जितनी ज्यादा बढ़ेगी, उतनी ज्यादा बारिश होने के आसार बनेंगे। भोपाल में 85% नमी बनी हुई है। इसके साथ ही बैतूल, दतिया, धार, नर्मदापुरम, इंदौर, पचमढ़ी, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, खंडवा, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नौगांव, सागर, सतना, सीधी, उमरिया और मलजखंड में 80 से लेकर 97% तक नमी बनी हुई है।

बीते दो दिन में इंदौर बेल्ट में अच्छी बारिश हुई है। वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि इंदौर, बड़वानी, खरगोन और खंडवा में नमी होने से दो दिन से अच्छी बारिश हो रही है। यहां पर अभी भी इसी तरह की बारिश की संभावना (MP Mausam September Update) बनी हुई है।

एमपी में सामान्य से 7 इंच ज्यादा बारिश हुई

प्रदेश में मानसून का सफर आधे से ज्यादा पूरा हो चुका है। पिछले ढाई महीने के दौरान प्रदेश भर में जमकर बारिश (MP Mausam September Update) हुई। नदी-नाले उफान पर आने से कई जगह मकान-दुकान और खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हुई तो इंसानों के साथ जानवरों की भी जान पर बन आई। प्रदेश में अब तक करीब 39 इंच बारिश हो चुकी है, यह सामान्य से 7 इंच यानी 21 प्रतिशत ज्यादा है। बीते तीन दिनों के दौरान मौसम (MP Mausam September Update) ने फिर करवट बदली है। मौसम में उमस होने से रात और दिन का तापमान बढ़ा है।

बिजली गिरने से सिंगरौली में 5 लोगों की मौत

सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के करहिया गांव में शनिवार दोपहर बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए। घायलों चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। गांव के 10 से 12 लोग मवेशी चराने जंगल गए थे। इस दौरान बारिश (MP Mausam September Update) शुरू हो गई। सभी लोग बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इस बीच बिजली गिर गई। हादसे में लक्ष्मण कोल, श्यामलाल कोल और मिरु साकेत की मौत हो गई। गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले बरगवां इलाके में बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़िए…. उज्जैन, इंदौर एवं भोपाल सहित इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.