MP Monsoon July Update : उज्जैन सहित प्रदेश के इन जिलों में मानसून सक्रिय, होगी भारी बारिश
मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय है। उज्जैन सहित प्रदेश (MP Monsoon July Update) के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।
MP Monsoon July Update : मध्यप्रदेश में अब पूरी तरह से मानसून सक्रिय हो चुका है। प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। वहीं बोवनी का कार्य भी लगभग अब पूर्ण हो चुका है। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होगी वहीं अन्य इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि वर्तमान में ओडिशा-छत्तीसगढ़ के पास मानसून सिस्टम बना हुआ है। जिसका सर्कुलेशन मजबूती से पश्चिम की ओर बढ़ा तो शनिवार शाम एवं रविवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
यहां (MP Monsoon July Update) बारिश की संभावना
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य प्रदेश में 09 से 10 जुलाई के बीच भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। प्रदेश में यह स्थिति 13 जुलाई तक रहेगी। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के निमाड़, उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम, भोपाल, सागर, जबलपुर मंडल के जिलो में मानसून 13 जुलाई तक भरपूर सक्रीय रहेगा। इस दौरान प्रतिदिन प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर कही हल्की कही भारी बारिश होगी। कुछ जगह अति भारी बारिश भी संभव है। जिनमे खंडवा, खरगोन, बुराहनपुर, हरदा, धार, अलीराजपुर जिले शामिल हैं। चंबल, ग्वालियर, उत्तर सागर मंडल औऱ शहदोल मंडल में मॉनसून हल्का सक्रिय बना रहेगा। इन इलाकों में आगामी 24 घंटों के दौरान बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बारिश होगी कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। सिर्फ रीवा मंडल में मॉनसून कमजोर रहेगा, यहाँ हल्की बारिश व बूंदाबांदी की गतिविधियां ही देखी जा सकती हैं।
मानसून सिस्टम को समझे
मानसून को लेकर मौसम (MP Monsoon July Update) विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी बताते हैं कि प्रदेश में मानसून ट्रफ के साथ ही कम दबाव का क्षेत्र भी बना हुआ था। इस वजह से भाेपाल, इंदौर, उज्जैन संभागाें के जिलाें में झमाझम वर्षा हो रही है। वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र गुजरात तक पहुंच गया है। वर्तमान में मानसून ट्रफ कच्छ पर बने कम दबाव के क्षेत्र से दीसा, राजगढ़, सीधी, अंबिकापुर, भुवनेश्वर से बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तरी ओडिशा एवं उससे लगे छत्तीसगढ़ पर मौजूद है। अपतटीय ट्रफ गुजरात तट से कर्नाटक तट तक बना हुआ है। इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र पर विपरीत दिशाओं (पूर्वी-पश्चिमी) की हवाओं का टकराव हाे रहा है। इन मौसम प्रणालियाें के कारण मप्र में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला अभी बना रहेगा। हालांकि लगातार वर्षा का दौर बना रहने के लिए बंगाल की खाड़ी अथवा अरब सागर में किसी प्रभावी मौसम प्रणाली के सक्रिय हाेने की दरकार है।
अब तक इन जिलों में हुई बारिश
MP Monsoon July Update : प्रदेश में बुधवार को उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, छतरपुर, दमोह, बालाघाट, गुना, सिवनी सिटी, ग्वालियर सिटी, छिंदवाड़ा सिटी, बड़वानी, छतरपुर,, भिण्ड, सागर सिटी, जबलपुर सिटी, धार सिटी, पचमढ़ी, भोपाल, राजगढ़, बैतूल, मण्डला, सतना, खजुराहो, विदिशा, अशोकनगर, कटनी और नर्मदापुरम में बुधवार को बारिश हुई।
यह भी पढ़िए…MP : प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, नया सिस्टम सक्रिय
MP के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट : यह सिस्टम सक्रिय हुआ
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
MP Monsoon July Update : मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज बहुत ज्यादा भारी बारिश की संभावना कम है। 24 घंटे बाद यानी शनिवार से दो दिन तक इंदौर, उज्जैन, भोपाल और ग्वालियर समेत आधे मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है। शेष मध्यप्रदेश में भी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने बारिश में पेड़ के नीचे खड़े होने और सड़क या पुल पर पानी होने पर नहीं निकलने की एडवाइजरी जारी की है।
शनिवार एवं रविवार को भी मध्यप्रदेश के अधिकांश इलाके बारिश से तरबतर होंगे। मालवा और निमाड़, भोपाल और नर्मदापुरम में भारी बारिश हो सकती है। इधर, बघेलखंड, महाकौशल और बुंदेलखंड में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मानसून सीजन में इस बार भी शहर में बारिश के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पूरे शहर में एक साथ एक जैसी बारिश नहीं हो रही। कहीं दो इंच तो कहीं आधा इंच भी पानी नहीं बरसा।
यह भी पढ़िए…MP weather News : अब शुरू होगी बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
MP Weather News 2022 : मानसून की जोरदार शुरुआत, किन हिस्सों में कितना पानी गिरा, जानिए
मध्य प्रदेश में मानसून कब सक्रिय होगा? क्या कहता है मौसम विभाग, पढ़िए विश्वसनीय खबर
जरूरत से कम बारिश, बिगड़ेगी जीडीपी की हालत, क्यों बादलों पर टिकी हैं एक्सपर्ट की निगाहें? जानें
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।