MP | फिर होगी भारी बारिश.. कल से बन रहा नया सिस्टम, इन इलाकों में होगी तेज बारिश
एमपी में लगातार तेज बारिश के बाद आज मौसम साफ हुआ है, जिसके बाद अब 26 अगस्त (MP Mousam August Update) को नए सिस्टम से तेज बारिश हो सकती है, जानें प्रदेश के मौसम का हाल..
MP Mousam August Update | मध्यप्रदेश में 18 अगस्त से लगातार हो रही तेज बारिश अब थम गई है। गुरुवार को मौसम खुलने के साथ धूप निकली है। मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त यानी कल से बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम तैयार हो रहा है, जिससे पांच दिनों तक भोपाल, उज्जैन, इंदौर तथा नर्मदापुरम जैसे कई इलाकों में रिमझिम व तेज बारिश का दौर चलेगा। हालांकि यह सिस्टम 20 से 22 अगस्त तक बने सिस्टम (MP Mousam August Update) की तरह नहीं होगा। यहां जानें प्रदेश के मौसम का हाल..
26 अगस्त से पूर्वी एमपी में शुरू होगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक बंगाल की खाड़ी (MP Mousam August Update) से नया सिस्टम बन रहा है। 26 अगस्त से पूर्वी मध्यप्रदेश के हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। 27 से 31 अगस्त के बीच भोपाल-नर्मदापुरम में भी तेज बारिश होने की संभावना है। इंदौर-उज्जैन संभाग में रिमझिम बारिश होगी।
पिछले 3 दिनों का प्रदेश में मौसम का हाल..
प्रदेशभर में 18 अगस्त से मानसून का स्ट्रांग सिस्टम बनने के बाद शनिवार रात से बारिश का दौर शुरू हो गया था। खासकर भोपाल में बादल टूटकर बरसे। भोपाल के अलावा नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर में भी भारी बारिश (MP Mousam August Update) हुई। भोपाल में दो दिन में 14 इंच से अधिक पानी गिर गया। इस कारण बारिश ने आफत खड़ी कर दी। दो दिन तक कई इलाकों में बिजली गुल रही तो पानी की सप्लाई व्यवस्था भी प्रभावित रही। हालातों को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई।
भारी बारिश से कई नदियां उफान पर
प्रदेश में तीन दिन तक हुई भारी बारिश (MP Mousam August Update) के बाद नदियां उफान पर आ गई। नर्मदा, शिप्रा, बेतवा, शिवना, कालीसिंध, पार्वती आदि नदियां उफान पर रही। भोपाल में कलियासोत नदी ने हालात बेकाबू कर दिए। राजधानी की इंडस एम्पायर कॉलोनी में नदी का पानी घुसने के बाद 18 से ज्यादा परिवारों का रेस्क्यू करना पड़ा।
आसपास के इलाकों में भी बोट चलाने की नौबत बन गई। वहीं, दामखेड़ा और सर्मधा टोला गांव टापू बन गए। इसके अलावा कलियासोत, कोलार, केरवा और भदभदा डैम भी ओवरफ्लो (MP Mousam August Update) हो गए। इसके अलावा नर्मदा नदी पर बने डैम भी ओवरफ्लो हो चुके हैं। बरगी, तवा, इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर डैम के गेट भी खुल गए।
इंदौर में मानसून की स्थिति
इंदौर में सीजन के 66 में से 50 दिन पानी गिरा।19 जून को मानसून का सीजन चालू हो गया था। 23 अगस्त तक की स्थिति में कुल बारिश 35.6 इंच हो चुकी है। इतनी बारिश की वजह यह है कि अब तक के सीजन के 66 में से 50 दिन पानी गिरा है।
जुलाई के 31 में से 27 दिन और अगस्त में 23 में से 20 दिन पानी बरसा। बाकी 3 दिन जून में बारिश (MP Mousam August Update) हुई थी। इनमें कई दिन ऐसे भी रहे जब बारिश तो हुई, लेकिन आंकड़ा रिकार्ड नहीं हो पाया। अगस्त के बचे 8 दिन भी मिले-जुले रहेंगे। पूरे शहर में सक्रिय बारिश के आसार नहीं हैं। कहीं-कहीं 2 से 5 मिनट उमस और लोकल सिस्टम की वजह से पानी गिर सकता है।
भोपाल में 16 साल बाद हुई ऐसी बारिश
MP Mousam August Update | एमपी में 16 साल बाद भोपाल में अगस्त में 1 दिन की सबसे ज्यादा बारिश हुई। यहां 36 घंटे में ही 14.18 इंच से ज्यादा बारिश हो गई। इसे मिलाकर राजधानी में अब तक 66.50 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
यह सीजन के कोटे की 42 इंच बारिश से 23 इंच ज्यादा है। इसने अगले मानसून सीजन की भी आधी जरूरत पूरी कर दी है। 16 साल पहले 2006 में 14 अगस्त को 24 घंटे में 11.66 इंच बारिश हुई थी।
यह भी पढ़िए….उज्जैन, इंदौर एवं भोपाल सहित इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
MP कल से फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा, प्रदेश के इन 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।