पति पत्नी ने दो बच्चों के साथ जहर खाया : तीन की मौत हुई, यह है पूरा मामला
एमपी में एक युवक ने पूरे परिवार के साथ जहर (MP today crime news) खा लिया इनमें से पत्नी एवं दो बच्चों की मौत हो गई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
MP today crime news ; घटना मध्यप्रदेश के भिंड जिले की बताई जा रही है। यहां रहने वाले युवक ने परिवार समेत जहर खा लिया। जिससे उसकी पत्नी और दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। तीनों के शव उत्तरप्रदेश के बलरामपुर में स्थित घर में बिस्तर पर पड़े मिले।
बताया जाता है कि युवक पानी पतासी बेचने का कार्य करता था। शुरुआती जांच में परिवार की आर्थिक तंगी के बात सामने आ रही है। वहीं तंत्र मंत्र को लेकर भी कुछ जानकारी सामने आ रही है पुलिस इस ऐंगल से भी जांच कर रही है।
आर्थिक तंगी या तंत्र-मंत्र पुलिस जांच कर रही
पुलिस का कहना है कि मामला आर्थिक तंगी से जुड़ा (MP today crime news) लग रहा है, साथ ही वो इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। यह भी कहा जा रहा है कि परिवार तंत्र-मंत्र क्रिया में भी शामिल रहता था, जिससे वो लोग परेशान रहते थे।
पानी पतासी का ठेला लगाता था युवक
पुलिस ने बताया कि मामला बलरामपुर में कोतवाली उतरौला के ग्राम लालगंज का है। बुधवार सुबह परिवार ने जहर (MP today crime news) खाया। जहर खाने वाला युवक मनटोला अपने बेटे-बेटी और पत्नी के साथ उतरौला में किराए से रहता है। यहां वह पानी पूरी ठेला लगाता है। वह मूल रूप से भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के बड़ोखरी गांव का रहने वाला है।
यह भी पढ़िए…उज्जैन में लोकायुक्त ने पंचायत सचिव को 6000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
दरवाजा अंदर से बंद था, पुलिस ने तोड़ा
बुधवार सुबह आसपास के लोगों ने पुलिस को मनटोले के घर का दरवाजा न खुलने की जानकारी दी। इस पर पुलिस पहुंची। पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर (MP today crime news) गई, तो सामने चारों बिस्तर पर पड़े हुए दिखे। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने पत्नी और दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पति की हालत गंभीर बनी हुई है।
शव पीएम के लिए भेजे गए
जहर खाने की वजह से मनटोला की पत्नी रेखा (38) व दोनों बच्चों लक्ष्मी (11) और कान्हा (8) की मौत हो गई। मामले में बलरामपुर एसपी राजेश कुमार सक्सेना का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस ने तीनों शवों (MP today crime news) को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि यह भी स्पष्ट नहीं है कि मनटोला की पत्नी और बच्चों ने खुद मर्जी से जहर खाया था या मनटोला ने उन्हें जबरन ये जहर (MP today crime news) दिया था।
यह भी पढ़िए…उज्जैन में पति ने पत्नी और मां के साथ खाया जहर, जानिए पूरा मामला
उज्जैन जिले के गांव में ग्रामीणों ने तीन कंजरो को पिटा एक की मौत, यह है पूरा मामला
कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।