अगले 48 घंटो में बदलेगा मौसम.. छाएंगे बादल, 26 जनवरी तक इन जिलों में बारिश के आसार
मध्यप्रदेश का मौसम (MP Today Weather info) अगले 48 घंटो में बदलेगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान...
MP Today Weather info | मध्यप्रदेश में अब ठंड से राहत देखने को मिली है। वही इसके बीच मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाएंगे।
26 जनवरी के बाद होगी ठंड तेज (MP Today Weather info)
ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड के 15 जिलों में 22 जनवरी से 3 दिन तक हल्की बारिश होगी, इन जिलों में 21 जनवरी से बादल छाएंगे। राजधानी भोपाल में भी मौसम का असर देखने को मिलेगा। यहां बादल छा सकते हैं।
वही नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 23 जनवरी से 26 जनवरी तक ग्वालियर चंबल संभाग समेत कई जिलों में बादल छाएंगे और बूंदाबांदी (MP Today Weather info) भी होगी। कल 20 जनवरी को ग्वालियर, उमरिया, छतरपुर और दतिया में शीतलहर और 14 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चली।
यह भी पढ़िए….MP | कड़ाके की ठंड के बीच.. अगले 5 दिनों में यहां बारिश के आसार, जानें मौसम विभाग पूर्वानुमान
21 से छाएंगे बादल, 22 से बारिश के आसार
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर में नया पश्चिमी विक्षोभ (MP Today Weather info) सक्रिय हो गया है। इसका असर ग्वालियर चंबल संभाग पर आज (21 जनवरी) से दिखने लगेगा। दो दिन बाद फिर ग्वालियर-चंबल, भोपाल-इंदौर समेत सभी शहरों में ठंड का असर देखने को मिलेगा।
ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड के 15 जिलों में 22 जनवरी से 3 दिन तक हल्की बारिश होगी, इन जिलों में आज यानी 21 जनवरी से बादल छाएंगे। राजधानी भोपाल में भी मौसम का असर देखने को मिलेगा। यहां बादल छा सकते हैं। हालांकि, बारिश (MP Today Weather info) होने की संभावना नहीं है।26 जनवरी के बाद फिर ठंड जोर पकड़ेगी, जिसका असर जनवरी अंत तक रहेगा।
इन जिलों में बारिश की संभावना
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, श्योपुर, मुरैना, भिंड समेत बुंदेलखंड के दतिया, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, निवाड़ी और पन्ना में हल्की बारिश (MP Today Weather info) होने के आसार है। 22 से 24 जनवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा। 26 जनवरी तक सागर, रीवा, शिवपुरी, ग्वालियर, इंदौर, बड़वानी, इटारसी, रायसेन, विदिशा समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वही भोपाल-इंदौर में 27 जनवरी को बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।।
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर पहुंचेगा तब 22 से 23 जनवरी के बीच इसका असर ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर दिखेगा। इससे बूंदाबांदी (MP Today Weather info) के आसार बनेंगे। बूंदाबांदी होने से कोहरे के साथ ठंड की वापसी होगी। 25 जनवरी से संभावित है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के जाते ही बादल छंटेंगे और 26 जनवरी से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। पश्चिमी मध्यप्रदेश की तुलना में पूर्वी मध्यप्रदेश में इतनी ठंड नहीं रहेगी।
यह भी पढ़िए….इस फसल की खेती से मालामाल होंगे किसान, 14 हजार रुपए तक बिकता है 1 लीटर तेल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने MP में फिर बढ़ाई ठंड…जानें अगले सप्ताह कैसा रहेगा एमपी का मौसम
व्यापार विशेषज्ञों से जानिए इस महीने सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे
गेहूं की बंपर फसल के लिए उपयोगी टिप्स कृषि वैज्ञानिकों से जानें
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।