MP : बारिश सिस्टम से प्रदेशभर में होती रहेगी भारी बारिश, जारी किया अलर्ट
बंगाल की खाड़ी (MP Weather 6 July) में बने लो प्रेशर से प्रदेशभर में होती रहेगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए प्रदेश की स्थिति
MP Weather 6 July : जुलाई के साथ ही मानसून ने बारिश की जोरदार शुरुआत कर दी है। बारिश सिस्टम सक्रिय के कारण प्रदेशभर में पिछले 4 दिनों से लगातार वर्षा हो रही है। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया और नया सिस्टम, एमपी के मध्य में बने लो प्रेशर के कारण बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के इंदौर-भोपाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
नया (MP Weather 6 July) सिस्टम सक्रिय
मौसम विभाग के मुताबिक, इंदौर समेत प्रदेश भर में अगले 4 दिन तक भारी बारिश होती रहेगी। MP के मध्य में लो प्रेशर एरिया बनने से भारी बारिश हो रही है। नए सिस्टम के कारण मध्यप्रदेश मानसून का केंद्र बन गया है। भोपाल में दो दिन बाद भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के ग्वालियर, चंबल और बघेलखंड के कुछ हिस्सों को छोड़ दिया जाए, तो अधिकांश इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। इंदौर में मंगलवार को कुछ ही घंटों में 4 इंच तक बारिश हो गई।
नए सिस्टम के प्रभाव
मौसम विभाग (MP Weather 6 July) द्वारा भोपाल में लगे डॉप्लर के अनुसार मध्यप्रदेश के मध्य में लो प्रेशर एरिया बन गया है। इसके साथ ही राजस्थान से मध्यप्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ लाइन जा रही है। इससे ही मध्यप्रदेश मानसून का केंद्र बनने से इंदौर जैसे अधिकांश इलाकों में तेज बारिश हो रही है। इसके कारण राजगढ़, रायसेन, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, नीमच, भोपाल, विदिशा, श्योपुरकलां, आगर, सिंगरौली, उज्जैन, बड़वानी, धार, माण्डू और पचमढ़ी में सबसे ज्यादा बादल छाए हुए हैं।
यह भी पढ़िए…MP : प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, नया सिस्टम सक्रिय
MP के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट : यह सिस्टम सक्रिय हुआ
MP weather News : अब शुरू होगी बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
प्रदेश की स्थिति
बीते 24 घंटों की बात करें, तो मध्यप्रदेश के कई जिलों में नदी-नालों के उफान पर आ गए। भोपाल में सोमवार की बारिश ने आधे से ज्यादा शहर को जलमग्न कर दिया, तो इंदौर में सीजन में पहली बार इतनी बारिश में ने हालात बिगाड़ दिए। हरदा में अजनलाल नदी ने कहर बरपाया। इससे होशंगाबाद-खंडवा स्टेट हाईवे बंद हो गया।
नर्मदापुरम संभाग में हुई जोरदार बारिश के कारण कई नदी उफान पर आ गईं। सुखतवा और भौंरा नदी के उफान पर आने से नागपुर-इटारसी हाईवे छह घंटे, हरदा में अजनाल नदी में बाढ़ आने से हरदा-खंडवा हाईवे 12 घंटे और महाराष्ट्र की सीमा पर माढू नदी में बाढ़ से सालबर्डी-मोशी मार्ग 3 घंटे बंद रहा।
हरदा में अजनाल नदी दोपहर उफान आने के कारण नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाईवे मंगलवार रात 12 बजे तक बंद रहा। इटारसी में भी सुखतवा पुल पर नदी का तेज बहाव होने से भोपाल-नागपुर यातायात 3 घंटे बंद रहा।
इंदौर-उज्जैन की स्थिति
MP Weather 6 July : उज्जैन और इंदौर में लगातार बारिश के बाद शिप्रा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। शिप्रा नदी के घाटों पर बने मंदिर डूबने लगे हैं। वहीं बड़नगर को जोड़ने वाला छोटा पुल भी शिप्रा नदी में जलस्तर बढ़ने से डूब गया है। उज्जैन में सड़कों में पानी ओवरफ्लो हो गया। राजगढ़ में बिजली गिरने से एक की मौत हो गई, तीन लोग झुलस गए। छिंदवाड़ा में जुन्नारदेव नदी ने तबाही मचा रखी है वहीं दूसरी ओर सुखतवा नदी के नए पुल पर डेढ़ फीट पानी आने से भोपाल-इंदौर हाईवे तक बंद हो गया।
यह भी पढ़िए…MP Weather News 2022 : मानसून की जोरदार शुरुआत, किन हिस्सों में कितना पानी गिरा, जानिए
मध्य प्रदेश में मानसून कब सक्रिय होगा? क्या कहता है मौसम विभाग, पढ़िए विश्वसनीय खबर
जरूरत से कम बारिश, बिगड़ेगी जीडीपी की हालत, क्यों बादलों पर टिकी हैं एक्सपर्ट की निगाहें? जानें
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।