MP में बारिश का नया सिस्टम तैयार होने लगा, इन इलाकों में होगी मूसलाधार वर्षा
मध्यप्रदेश में जल्द ही मौसम प्रणालियां सक्रिय (MP Weather Alert August 2022) होने वाली है, इससे कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है।
MP Weather Alert August 2022 | मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। गौरतलब है की, 7 अगस्त से प्रदेश में नया सिस्टम सक्रिय हुआ था। प्रदेश में पिछले दो दिन से हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इस कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के द्वारा अब बताया जा है की, 13 अगस्त को एक और नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिससे कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके लिए विभाग(MP Weather Alert August 2022) ने अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश (MP Weather Alert August 2022)
पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से प्रदेश की कई नदियां उफान पर है। कई बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। मध्यप्रदेश में अब तक कुल 24 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं सामान्य बारिश का कोटा 23 इंच का है। यानी की सामान्य कोटे से 1 इंच ज्यादा पानी गिर गया है।
13 अगस्त से बनेगा नया सिस्टम
अभी, वर्तमान में पूर्वी मध्यप्रदेश के पास लो प्रेशर एरिया (MP Weather Alert August 2022) चक्रवातीय गतिविधियों के साथ एक्टिव है। साथ ही, एक लो प्रेशर एरिया सौराष्ट्र के ऊपर भी है। मानसून ट्रफ लो प्रेशर एरिया से लेकर अहमदाबाद, राजगढ़ और सुस्पष्ट लो प्रेशर एरिया के केंद्र से होते हुए झारसुगड़ा, बालासोर और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैला है।
गुजरात तट से उत्तरी केरल तट के समांतर अपतटीय ट्रफ भी सक्रिय है। 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में अगले लो प्रेशर एरिया के विकसित (MP Weather Alert August 2022) होने की संभावना है। इसी सिस्टम के कारण अब भी एक सप्ताह तक अच्छी बारिश रहेगी। प्रदेश के भोपाल, इंदौर तथा उज्जैन में 15 और 16 अगस्त तक अच्छा पानी गिरने की संभावना है।
इन इलाकों में होगी अच्छी बारिश
मौसम विभाग ने प्रदेश (MP Weather Alert August 2022) के भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, शाजापुर, अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश तथा खरगोन, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी धार में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड, महाकौशल के कुछ इलाकों में ज्यादा बारिश की उम्मीद नहीं है। यहां पर बूंदाबांदी के साथ गरज-चमक की स्थिति रहेगी।
आगे क्या स्थिति रहेगी
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के मुताबिक, प्रदेशभर में काफी ज्यादा नमी है। ऐसे में अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश होती रहेगी। इसके साथ ही 13 अगस्त से फिर से लो प्रेशर एरिया के बनने से 15 अगस्त को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है। वैसे तो धूप निकलने की उम्मीद कम है। अगर कहीं धूप निकलती भी हैं, तो बादल छाए रहेंगे। ऐसे में तेज गरज-चमक के साथ बारिश की स्थिति बन जाएगी।
उज्जैन में बारिश की स्थिति
उज्जैन और आसपास के कई इलाकों में भारी बारिश (MP Weather Alert August 2022) हो रही है। भारी बारिश से शिप्रा नदी भी उफान पर है। नदी के किनारे बने मंदिर जलमग्न हो गए। इसके बाद दिन में तेजी से नदी का पानी बढ़ना शुरू हुआ और रात होते-होते नदी का पानी बड़े पुल को पार कर गया।
नदी में आई बाढ़ (MP Weather Alert August 2022) की वजह से किनारे पर रहने वाले लोगों को बाहर निकाला गया। कई लोग अपने घरों की ऊपरी मंजिल पर पहुंच गए। नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से नदी किनारे खड़ी कारें बहने लगीं, जिन्हें खींचकर बाहर निकालना पड़ा। रतलाम में कुरेल नदी के पुल पर पानी आ जाने से रतलाम-खाचरौद मार्ग बंद रहा।
नर्मदा नदी भी उफान पर
प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, हरदा में भी दो दिन से मूसलाधार पानी गिर रहा है। तवा और बारना डेम के गेट से 36 घंटे से लगातार पानी छोड़ने की वजह से नर्मदा में उफान आ गया है। नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
नर्मदा का जलस्तर खतरे के (MP Weather Alert August 2022) निशान से मात्र 12 फीट नीचे है। सुबह 6 बजे जलस्तर 955.67 फीट पहुंच गया था। रात में खंडवा जिले में इंदिरा सागर डैम के 12 गेट खुलने और तवाडैम के गेट 6 गेट बंद करने से नर्मदा का जलस्तर घटना शुरू हो गया है। सुबह 9 बजे नर्मदा का जलस्तर 954.90 फीट पहुंच गया।
यह भी पढ़िए….उज्जैन सहित एमपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की चेतावनी 2 दिन बाद उज्जैन सहित इन जिलों में होगी तेज बारिश
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।