कृषि समाचार

MP : प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, नया सिस्टम सक्रिय

बारिश से कई इलाकों में भरा पानी, (MP Weather July 2022) कहा कितनी बारिश हुई व इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए

MP Weather July 2022 : चिलचिलाती धूप के बाद मध्यप्रदेश में पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि नया सिस्टम सक्रिय हुआ है, जिससे मौसम बदलेगा।रविवार को किन जिलों में कितनी बारिश हुई व मौसम विभाग ने किन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जानिए

इन जिलों में अब तक इतनी (MP Weather July 2022) बारिश हुई

शनिवार को सबसे ज्यादा सिवनी में करीब ढाई इंच तक पानी गिरा। छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, रीवा, सागर, सतना, उमरिया, धार, इंदौर, खरगोन और उज्जैन में भी बारिश हुई। रविवार काे सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सागर में 67, खंडवा में 60, छिंदवाड़ा में 25, भाेपाल में 24.3, दमाेह में 22, मंडला में 20, मलाजखंड में 17, सिवनी में 10, रायसेन में नौ, रीवा में छह, धार में छह, खजुराहाे में तीन, जबलपुर में 2.1, नर्मदापुरम में एक, गुना में एक बैतूल में 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुुई।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ममता यादव ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने और मानसून ट्रफ के मप्र से गुजरने के कारण वर्षा की गतिविधियाें में तेजी आने लगी है। साेमवार काे कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद प्रदेश के अधिकतर जिलाें में वर्षा हाेने लगेगी। इस दौरान कही-कहीं भारी वर्षा भी हाे सकती है। सोमवार को भी इसी तरह मौसम बना रहेगा। बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने से आज शाम से एक बार फिर मौसम बदलेगा। जिससे कई इलाकों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इंदौर-भोपाल में भी भारी बारिश का दौर आएगा। मानसून के सक्रिय रहने से वर्षा का सिलसिला एक सप्ताह तक बना रहने के आसार हैं।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

इसी क्रम में साेमवार (MP Weather July 2022) काे भाेपाल संभाग के जिलाें में तथा अनूपपुर, उमरिया, शहडाेल, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, कटनी, बैतूल, नर्मदापुरम, सागर, दमाेह, खंडवा, खरगाेन, शाजापुर, आगर, इंदौर, धार, उज्जैन, रतलाम, देवास, अलीराजपुर, गुना, मंदसौर जिलाें में भारी वर्षा भी हाे सकती है।

यह सिस्टम सक्रिय होगा

मौसम विभाग के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि आज से एक नया सिस्टम सक्रिय होगा। जिसके कारण तेज बारिश हो सकती है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लेकर पश्चिम-मध्य अरब सागर तक एक द्राेणिका समुद्र तल से 1.5 किमी व 5.8 किमी की ऊँचाई के मध्य गुजर रही है।

मानसून ट्रफ अनूपगढ़ से लेकर ग्वालियर, सीधी, जमशेदपुर और दीघा से होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। साथ ही झारखंड के ऊपर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। इसके प्रभाव से साेमवार काे ओडिश-झारखंड के आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनेगा

मौसम विभाग के अनुसार आज (MP Weather July 2022) से बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बनते दिख रहा है, जिससे अगले 24 घंटे में मौसम बदलेगा और बारिश जोर पकड़ेगी। इसके बाद 4 से 5 दिन तक जबलपुर, इंदौर, भोपाल और ग्वालियर समेत अधिकांश इलाकों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ इलाकों में अति भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़िए… MP के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट : यह सिस्टम सक्रिय हुआ

MP weather News : अब शुरू होगी बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

उज्जैन की स्थिति

MP Weather July 2022 : मानसूनी मौसम ने अन्य जिलों के साथ साथ उज्जैन के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़िए…MP Weather News 2022 : मानसून की जोरदार शुरुआत, किन हिस्सों में कितना पानी गिरा, जानिए

मध्य प्रदेश में मानसून कब सक्रिय होगा? क्या कहता है मौसम विभाग, पढ़िए विश्वसनीय खबर

जरूरत से कम बारिश, बिगड़ेगी जीडीपी की हालत, क्यों बादलों पर टिकी हैं एक्‍सपर्ट की निगाहें? जानें

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.