MP weather News : अब शुरू होगी बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मध्यप्रदेश में अब झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा मौसम विभाग ने (MP weather News) आज कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
MP weather News : तय समय पर मध्य प्रदेश में एंट्री करने वाला मानसून अब तक पूरे प्रदेश को तरबतर नहीं कर पाया है बीच में मानसून गतिविधि बिल्कुल थम सी गई। एक बार झलक दिखलाकर गायब वाले मानसून की ओर अब सभी की निगाहें टिकी हुई है, किसानों को मानसून की तेज बारिश का बेसब्री से इंतजार है। वहीं दूसरी तरफ बढ़ती उमस व गर्मी के कारण लोग भी बादलों की ओर टकटकी लगाए हुए देख रहे हैं। किसानों एवं आम जनमानस के लिए अब राहत की खबर आई है। बारिश का सिलसिला जल्द फिर से चलने वाला है। मौसम विभाग में अब प्रदेश में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है।
मध्यप्रदेश (MP weather News) में शुरू होगा तेज बारिश का दौर
मौसम विज्ञानियों के अनुसार अब 29 जून से पूरे प्रदेश में अच्छी वर्षा शुरू होगी, जो लोगों की सारी शिकायतें दूर कर देगी। इसकी शुरुआत सोमवार से हो चुकी है सोमवार के दिन छिंदवाड़ा खरगोन खंडवा जिलों में अच्छी बारिश हुई। नहीं आज मंगलवार को भोपाल सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश शुरू हुई है। प्रदेश के कुछ जिलों जैसे सीधी, बैतूल, रीवा, गुना, ग्वालियर में गर्मी से बने बादलों ने छुट-पुट वर्षा कर लोगों को थोड़ी राहत दी।
2 जुलाई तक चलेगा बारिश का क्रम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तरी अरब सागर में कम अवदाब का एक क्षेत्र बन रहा है, इसकी वजह से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडीशा से बंगाल की खाड़ी तक बनी द्रोणिका दक्षिण की तरफ थोड़ी खिसक गई हैं। इन वजहों से पूर्वी हवाएं, जो वर्षा के लिए उत्तरदायी होती हैं, उनका बहाव मध्यवर्ती इलाकों की तरफ रहेगा। इस वजह से पूरे प्रदेश में 29 जून से दो जुलाई तक अच्छी वर्षा होने के आसार हैं।
जुलाई माह में बारिश की यह स्थिति रहेगी
मौसम वैज्ञानिकों (MP weather News) के अनुसार दो जुलाई तक ऊपरी हवा का परिसंचरण भी सक्रिय रहेगा, जिसके प्रभाव से राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में वर्षा होगी। हालांकि तीन जुलाई से दक्षिणी-पश्चिमी हवा का प्रभाव पड़ना भी शुरू होगा। इससे यह परिसंचरण खिसक कर पाकिस्तान और पश्चिमी राजस्थान वाले इलाके तक पहुंच जाएगा, जिसके चलते तीन से पांच जुलाई तक वर्षा में थोड़ी कमी आने की भी संभावना है।
इसके बाद प्रदेश के ऊपरी हिस्से में एक द्रोणिका बनने की संभावना है, जो पूर्वी प्रदेश के कुछ हिस्सों से गुजरते हुए ओडिसा की तरफ जा सकती है। इसकी वजह से दोबारा यानी छह से आठ जुलाई तक मध्य प्रदेश में वर्षा की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक 29 , 30 जून और 1 जुलाई को मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, सागर और रीवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 5 जुलाई तक प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर के ऊपर भी कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों के साथ बैतूल-छिंदवाड़ा में बुधवार से तेज बारिश हो सकती है। बिजली गिरने की संभावना भी है। शेष जिलों में हल्की बारिश होगी।
एमपी के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
MP weather News : वरिष्ठ वैज्ञानिक सिंह ने बताया कि पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी से मध्यप्रदेश होते हुए गुजर रही है। 29 जून से प्रदेश में नमी आने लगेगी। इसके चलते 30 जून और 1 जुलाई को मध्यप्रदेश के केंद्रीय और उत्तरी हिस्से यानी भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, सागर और रीवा संभाग में भारी बारिश हो सकती है। शेष जिलों में मध्यम बारिश होगी। 2 से 5 जुलाई तक बारिश जारी रहेगी।
यह भी पढ़िए… मध्य प्रदेश में मानसून कब सक्रिय होगा? क्या कहता है मौसम विभाग, पढ़िए विश्वसनीय खबर
जरूरत से कम बारिश, बिगड़ेगी जीडीपी की हालत, क्यों बादलों पर टिकी हैं एक्सपर्ट की निगाहें? जानें
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।