योजनाएं

मुख्यमंत्री की इस योजना से किसानों के लिए घर से खेत तक बनेगा सड़क मार्ग, मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री द्वारा लागू की गई किसान खेत सड़क योजना (Mukhymantri khet Sadak Yojana 2022) से किसानो को मिलेगा लाभ, अधिक जाने

Mukhymantri khet Sadak Yojana 2022 | केंद्रीय व राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए निम्न योजनाएं लागू करती है। इन योजनाओं का उद्देश्य लघु व सीमांत किसानों को सुविधाएं मिल सके। इन्ही योजनाओं में से राज्य सरकार द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना से किसानों को ट्रांसपोर्ट के लिए घर से उनके खेत तक फसल को लाने ले जाने में सुविधा मिलेगी। योजना के बारे में अधिक जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े..

मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना 2022 (Mukhymantri khet Sadak Yojana 2022)

केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही रही प्रधानमंत्री सड़क योजना को देखते हुए किसानों के हित को लेकर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना शुरू की है। इस योजना से किसान को अपने खेत की फसल बेचने के लिए जो अभी सड़क के अभाव में कई ग्रामों में दिक्‍कतें आती हैं, इस योजना से प्रदेशभर में किसान के घर से खेत तक सड़क बनाना है। योजना से किसान अपनी मेहनत से उगाए उत्पादन को विक्रय के लिए आसानी से जहां चाहें वहां भेज सकेंगे। योजना के तहत सड़कों के साथ पुल-पुलियाओं का निर्माण भी होगा।

योजना का उद्देश्य

  • मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों (Mukhymantri khet Sadak Yojana 2022) की कृषि भूमि को सड़क नेटवर्क से जोड़ना है।
  • इससे यह सुनिश्चित होगा कि किसानों की उपज को नए सड़क नेटवर्क के माध्यम से आसानी से बाजारों तक पहुंचाया जा सके।
  • कृषि उपज के परिवहन की लागत कम होगी और किसानों को उनकी फसलों का बेहतर मूल्य मिलेगा।
  • खेतों से बाजारों तक माल के समय पर परिवहन के कारण फसलों की बर्बादी कम हो जाएगी। इससे आम जनता को कृषि उपज सस्ती दरों पर मिल सकेगी और ताजी फसलों की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।
  • इसके तहत 5 वर्षों में खडांजा की सड़कों को चरणबद्ध तरीके से किसानों तक बाजार पहुंच प्रदान करना और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के दृष्टिकोण को साकार करना।
  • सड़क मार्ग (Mukhymantri khet Sadak Yojana 2022) किसी भी देश की एकोनोमी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। इसलिए राज्य सरकार किसानों की तरक्की के लिए हर छोटे बड़े गाँव तक रोड पहुचाना चाहती है।

निर्धारित मापदंडों के अनुसार बनेगी सड़क

Mukhymantri khet Sadak Yojana 2022 | प्रदेश में खेत-सड़क योजना के अंतर्गत मनरेगा कन्वर्जेंस से बारहमासी ग्रेवल सड़कों के निर्माण की उप योजना शुरू हुई है। इससे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अथवा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में अब तक शामिल नहीं हो सके मजरे-टोलों और खेत समूहों को जोड़ने के लिये सड़क संपर्क सुविधा मुहैया होगी। इस उपयोजना में बनने वाली बारहमासी ग्रेवल सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्धारित मापदंडों के अनुसार ग्राम पंचायतों के माध्यम से करवाया जाएगा।

यह भी पढ़िए…. PM फसल बीमा योजना के तहत खरीफ की इन फसलों का बीमा कराएं, आखरी तारीख 31 जुलाई

किसानों को नलकूप, बोरवेल व तालाब खुदवाने के लिए मिलेगा अनुदान, जानिए प्रोसेस

MP : सरकार ने शुरू की नई योजना, लाखों किसानों का फायदा ही फायदा

ड्रोन तकनीक से खेती करने का तरीका ही बदल जाएगा, किसानों को बड़ा फायदा होगा

यह 8 प्रकार के आधुनिक कृषि यंत्र खेती किसानी को नई दिशा प्रदान करेंगे, जानिए इन यंत्रों के बारे में

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.