कार्तिक मेले में हत्या करने वाले 9 आरोपी, 3 के मकान पर चलाई बुलडोजर, बाकी पर भी होगी कार्यवाही
उज्जैन में चल रहे कार्तिक मेले (Murder in Kartik Mela of Ujjain) में मंगलवार रात एक युवक की हत्या हो गई थी, हत्या की वजह यह है...
Murder in Kartik Mela of Ujjain | उज्जैन के कार्तिक मेले में मंगलवार रात बदमाशो ने एक युवक की हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है, जिसमे से 3 आरोपियों के मकानों पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर अवैध हिस्से गिरा दिए गए। नगर निगम और जिला प्रशासन ने एक दिन पहले ही आरोपियों के घर गिराने के संकेत दे दिए थे। आज जब टीम कार्रवाई करने पहुंची, तो 3 थानों (Murder in Kartik Mela of Ujjain) का पुलिस बल साथ रहा। किसी ने भी कार्रवाई का विरोध नहीं किया।
हत्याकांड के 6 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार
(Murder in Kartik Mela of Ujjain)
कार्तिक मेले में हुए हत्याकांड के 9 आरोपी हैं। इनमें एक नाबालिग है। पुलिस ने बुधवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। 3 अभी फरार हैं। SDM कल्याणी पांडेय का कहना है कि बाकी आरोपियों के घर भी चिह्नित कर गिराए जाएंगे।
यह है हत्या करने की वजह
(Murder in Kartik Mela of Ujjain)
कार्तिक मेले में बहन पर कमेंट्स और छेड़खानी का विरोध करने पर मौसेरे भाई की हत्या कर दी गई थी। मामले में बुधवार को दिन भर तनाव रहा। युवक का शव लेकर परिजन और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मेला ग्राउंड में हंगामा किया। झूले में तोड़फोड़ कर दी।
अफसरों ने मेला बंद करने की घोषणा की, तो व्यापारियों (Murder in Kartik Mela of Ujjain) का गुस्सा फूट पड़ा। वे निगम कार्यालय पहुंच गए। महापौर ने कहा- जिला प्रशासन ने ऐसा निर्णय करने से पहले हमसे पूछा तक नहीं, मेला चलना चाहिए। मेले में दुकान लगाने वाले 50 से ज्यादा व्यापारी आज फिर नगर निगम कार्यालय पहुंचे और अर्धनग्न प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़िए…पंचायतों में विकास को लेकर CM ने की बड़ी घोषणाएं, सरपंचों का मानदेय भी बड़ा
Murder in Kartik Mela of Ujjain | फोन कर पहले साथियों को बुलाया, फिर सीने में घोंप दिया चाकू…
पुलिस पूछताछ में आरोपियों में शामिल सलीम उर्फ सद्दाम ने बताया कि नाव वाले झूले पर लड़की और उसके परिवार के लोग झूला झूलने आए थे। इस दौरान लड़की को कुछ बोलने में आ गया। इस पर उसके घरवाले झगड़ा करने लगे। परिवार के एक युवक ने चांटा मार दिया। झूले पर मौजूद लड़कों ने फोन कर हमारे साथियों को बुलवाया और मौसेरे भाई के सीने में चाकू घोंप दिया। वो वहीं पर ढेर हो गया तो हम मौके से भाग गए।
यह है आरोपियों के नाम..
(Murder in Kartik Mela of Ujjain)
पकड़ाए गए सभी आरोपी झूले के मालिक के परिवार के ही हैं। इनमें हेलावाड़ी निवासी आरिफ व खालिद की जगह पर अकील व शकील नाव वाले झूले का संचालन कर रहे थे। इन्हीं के परिवार के सलीम उर्फ सद्दाम (22) पिता शब्बीर निवासी जांसापुरा, सलमान (21) पिता मोहम्मद यासिन निवासी 40 क्वार्टर, इसराक (20) पिता असरार निवासी रिंगरोड जूना सोमवारिया, उस्मान (18) पिता शेरू निवासी जूना सोमवारिया, जीशान (18) पिता सैफू निवासी जूना सोमवारिया व एक आरोपी नाबालिग हिरासत में है।
झूला संचालक ब्लैक लिस्टेड
(Murder in Kartik Mela of Ujjain)
कार्तिक मेले में घटना के बाद MIC कक्ष में महापौर मुकेश टटवाल ने अफसरों और एमआईसी सदस्यों की बैठक लेकर कड़ा निर्णय लिया। जिस झूले पर विवाद हुआ, उसके संचालक को ब्लैक लिस्टेड किया गया। महापौर ने बताया कि झूला संचालक पर करीब 4 लाख रुपए बकाया है। उसके झूले भी राजसात करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बैठक के बाद व्यापारी निगम कार्यालय पहुंच गए। महापौर के कैबिन के बाहर हंगामा किया। महापौर से चर्चा में उन्होंने मेला बंद करने का विरोध जताया। बोले- पुलिस बंदोबस्त करना चाहिए, मेला(Murder in Kartik Mela of Ujjain) बंद करना समस्या का समाधान नहीं। महापौर ने कहा- कलेक्टर से बात करूंगा।
यह भी पढ़िए…नर्स ने डिलीवरी करवाने के बाद ली रिश्वत, वीडियो वायरल होते ही कलेक्टर ने किया बर्खास्त जानिए पूरा मामला
एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा टाइम टेबल घोषित हुआ, क्या रहेगा परीक्षा का शेड्यूल, जानें
आम आदमी पार्टी के विधायक की जमकर पिटाई हुई, वायरल VIDEO देखें
कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।