पशुपालनयोजनाएं

मुर्गीपालन से होगी अच्छी कमाई, पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए लोन पर मिल रही सब्सिडी, जानिए प्रक्रिया

मुर्गीपालन का व्यवसाय करने के इच्छुक व्यक्ति सस्ती दर पर लोन (Murgi Palan Loan Subsidy 2022) ले सकते है, लोन लेने की पूरी प्रक्रिया जानें

Murgi Palan Loan Subsidy 2022 | भारत सरकार ने विगत वर्षों में मुर्गीपालन को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुधारने का एक उत्तम साधन मानते हुए इसके विकास हेतु अनेक प्रयास किए है। आज मुर्गीपालन एक संगठित उद्योग का रूप ले चुका है। अगर आपके घर के अगल-बगल या पीछे कोई खाली जमीन है और इच्छुक व्यक्ति वहां आप मुर्गी पालन कर सकते हैं। इसके लिए लोन पर सब्सिडी मिलेगी, लोन कैसे लें, इसकी पूरी प्रक्रिया जानें …

मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्मिंग व्यवसाय पशुपालन विभाग के अंतर्गत आता है। जिसका उद्देश्य खाद्यान्नों में मीट और अंडे को बढ़ावा देना है। आज भारत में करीब 90 लाख लोग मुर्गी पालन व्यवसाय से जुड़े हैं। जिससे उन्हें अतिरिक्त आय के साधन मिल रहे हैं। और हर वर्ष सकल घरेलू उत्पाद में 70 हजार करोड़ से भी ज्यादा का योगदान दे रहे हैं।

अण्डों एवं मास की उपलब्धता बड़ी (Murgi Palan Loan Subsidy 2022)

वैज्ञानिकों द्वारा किए जा रहे अनुसंधानों से विकसित नवीनतम प्रौद्योगिकी को अपनाने से मुर्गीपालन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। व्यवसायिक प्रजातियों के विकास से प्रतिवर्ष प्रति व्यक्ति अण्डों एवं मास की उपलब्धता 1961 में 7 अंडे व 188 ग्राम से बढ़कर वर्तमान में लगभग 45 अंडे व 1000 ग्राम अनुमानित है। यद्यपि इसमें वास्तविक वृद्धि हुई है पर ग्रामीण लोगों को इसकी उपलब्धता कम व अत्यंत उच्च कीमतों पर होती है।

मुर्गी पालन लोन के लिए सब्सिडी

मुर्गी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सरकार सब्सिडी (Murgi Palan Loan Subsidy 2022) प्रदान करती है। मान लीजिए यदि आप मुर्गी पालन व्यवसाय की स्थापना करना चाहते हैं। और इस व्यवसाय की लागत 1 लाख रुपए है, तो सरकार जनरल कैटेगरी वालों को 25% यानी 25 हजार रुपए की सब्सिडी और ST व SC केटेगरी वाले लोगों को 35% यानी 35 हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान करेगी। यह सब्सिडी नाबार्ड और एम एम एस ई द्वारा प्रदान की जाती है।

मुर्गी पालन लोन के लिए पात्र

Murgi Palan Loan Subsidy 2022 | इस लोन लेने के लिए कुछ पात्रता मापदंड निर्धारित किये गए हैं। जिनका पालन करने वाले नागरिकों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। यह पात्रता इस प्रकार है-

  • मुर्गी पालन व्यवसाय स्थापित करने के लिए कोई भी व्यक्ति लोन प्राप्त कर सकता है। जो मुर्गी पालन व्यवसाय स्थापित करना चाहता है। अथवा जिन्होंने पोल्ट्री फार्मिंग के व्यवसाय में अनुभव अथवा कहीं से प्रशिक्षण प्राप्त किया हो।
  • इसके साथ ही जहां पर आवेदक मुर्गी पालन व्यवसाय स्थापित करना चाहता है, उस जगह से आधा किलो मीटर दूर तक कोई मुर्गी पालन नहीं हो और वहां पर पानी की उचित व्यवस्था हो।

मुर्गी पालन के लिए कितना लोन मिलेगा ?

  • मुर्गी पालन (Murgi Palan Loan Subsidy 2022) व्यवसाय की स्थापना करने के लिए बैंकों द्वारा लोन प्रदान किया जाता है। मुर्गी पालन के लिए लोन को आप इस तरह से समझ सकते हैं।
  • हम यहां पर SBI बैंक की बात करें तो यह बैंक मुर्गी पालन की स्थापना करने के लिए आपको कुल लागत का 75% तक लोन प्रदान करती है।
  • भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 5 हजार मुर्गियों के पालन पर 3 लाख तक का लोन प्रदान करने का प्रावधान है। इसके साथ ही बैंक अधिकतम 9 लाख रुपए तक का ही लोन मुर्गी पालन के लिए प्रदान करती है।
  • बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए आपको अपने प्रोजेक्ट प्लान और उपकरण खरीदने और जमीन आदि का पूरा विवरण बैंक को प्रदान करना होता है।
  • भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिए गए लोन को भुगतान करने के लिए बैंक द्वारा 5 वर्ष की अवधि तय की गई है। यदि आप 5 वर्षों तक युवान का भुगतान नहीं कर पाते हैं। तो आपको 6 महीने की अतिरिक्त समय प्रदान किया जाता है।

आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • पहचान प्रमाण पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर ID कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट)
  • पता (राशन कार्ड/बिजली बिल/टेलीफोन बिल/पानी बिल/लीज एग्रीमेंट)
  • बैंक की स्टेटमेंट की फोटो कॉपी और जमानतदार
  • अपने प्रोजेक्ट का पूरा ब्यौरा अथवा प्रोजेक्ट रिपोर्ट।

कौन-कौन से बैंक लोन देते हैं ?

Murgi Palan Loan Subsidy 2022 | मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए आजकल लगभग सभी भारतीय बैंक लोन प्रदान करती हैं। इन बैंकों में प्रमुख बैंक कुछ इस प्रकार हैं। जहां से आप मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय स्थापित करने के लिए लोन ले सकते हैं-

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • IDBI बैंक
  • फेडरल बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • ICICI बैंक
  • HDFC बैंक।

SBI से लोन कैसे लें ?

मुर्गी पालन व्यवसाय स्थापित करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से भी मुर्गी पालन (Murgi Palan Loan Subsidy 2022) के लिए ऋण प्रदान किया जाता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मिलने वाले लोन को ब्रायलर प्लस नाम दिया गया है। यह लोग पुराने और नए सभी किसान ले सकते हैं। बैंक द्वारा या Loan मुर्गी पालन व्यवसाय स्थापित करने में छप्पर बनाने के लिए, कमरा बनाने के लिए और अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों की खरीदारी के लिए प्रदान किया जाता है।

  1. लोन लेने के लिए आपको उपर बताये गए सभी दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा।
  2. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से मुर्गी पालन लोन लेने के लिए आप अधिक जानकारी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकतें हैं।
  3. ऑफिसियल वेबसाइट पर जानने के लिए यहाँ क्लीक करें (https://sbi.co.in/hi/web/agri-rural)

मुर्गी पालन कैसे करें ?

Murgi Palan Loan Subsidy 2022 | अगर आप मुर्गीपालन करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। मुर्गी पालन का व्यवसाय लोगों के बीच इस वक्त बेहद तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इससे गांवों में भी अच्छा-खासा पैसा कमाया जा सकता है। मुर्गी पालन के लिए आप अपनी निजी जमीन पर पोल्ट्री फार्म खोल सकते हैं, जिससे की आपको अलग से भूमि नहीं खरीदनी पड़ेगी और साथ ही मुर्गियों की देखभाल के लिए घरेलू श्रम भी आसानी से उपलब्ध रहता है।

मुर्गियों की नस्लों का चयन

  • वास्तव में पारम्परिक कुक्कुट पालन की भारत में अधिक प्रासंगिकता है। इस पद्धति से मुर्गी पालन (Murgi Palan Loan Subsidy 2022) के लिए उपलब्ध 11 प्रजातियों में वनराजा, ग्रामप्रिया, कृष्णा जे, नन्दनम-ग्रामलक्ष्मी प्रमुख हैं। देशी प्रजाति के पक्षियों की वृद्धि दर व उत्पादन कम होने की वजह से इनकी लोकप्रियता घट गई।
  • केन्द्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर, बरेली में देशी और उन्नत नस्ल की विदेशी प्रजाति की मुर्गियों को मिलाकर कुछ संकर प्रजातियाँ विकसित की गई है। इनमें कैरी श्यामा, कैरी निर्भीक, हितकारी एवं उपकारी प्रमुख हैं। यह प्रजातियाँ भारत के वातावरण एवं परिस्थितियों में अच्छा उत्पादन देने में सक्षम साबित हुई हैं और इनकी वार्षिक उत्पादन क्षमता लगभग 180-200 अंडे की है।

मुर्गियों के आहार पर ध्यान देना

अच्छा उत्पादन एवं अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए कुक्कुट पालकों को मुर्गियों के आहार पर ध्यान देना चाहिए। प्राय: देखा गया है कि किसी विशेष मौसम में उत्पादित होने वाला एक विशेष प्रकार का अनाज ही मुर्गियों को खिलाया जाता है, जिससे पक्षियों को आवश्यक पोषक तत्व उचित मात्रा में प्राप्त नहीं होते है।

पक्षियों को वर्ष के दौरान पैदा होने वाले अनाजों को मिश्रित करके खिलाना चाहिए। यदि सम्भव हो तो सम्पूर्ण आहार के रूप में उन्हें प्रोटीन, खनिज लवण व विटामिन भी देना चाहिए। सम्पूर्ण आहार की मात्रा क्षेत्रीय उपलब्धता के आधार पर घटाई या बढ़ाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें…कडकनाथ मुर्गी पालन के लिए इस योजना से मिल रहा अनुदान, किन्हें मिलेगा लाभ, जानिए

Kadaknath Poultry Farming- महेंद्र सिंह धोनी ने खरीदे 2 हजार कड़कनाथ

मुर्गियों की प्रजनन व्यवस्था

Murgi Palan Loan Subsidy 2022 | अक्सर देखा जाता है कि, एक बार मुर्गी खरीदने के बाद एक झुंड में उन्हीं से बार-बार प्रजनन करवाया जाता है, जिससे इन ब्रीडिंग (अंत: प्रजनन) के दुष्प्रभाव सामने आते हैं। इससे अण्डों की संख्या निषेचन एवं प्रस्फुटन में कमी आती है तथा बच्चों की मृत्यु दर बढ़ती है। अत: इन्हें प्रतिवर्ष बदल देना चाहिए। इससे अंडा उत्पादन व प्रजनन क्षमता में वृद्धि के साथ-साथ चूजों की मृत्यु दर में कमी आती है।

मुर्गियों की सुरक्षा के उपाय

बीमारियों से सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी रखना प्रत्येक मुर्गी पालक के लिए आवश्यक हो जाता है।

  • तेज हवा व आंधी-तूफान से बचाए- मुर्गियों (Murgi Palan Loan Subsidy 2022) के आवास का द्वार पूर्व या दक्षिण पूर्व की ओर होना अधिक ठीक रहता है, जिससे तेज चलने वाली हवा सीधी आवास में न आ सके।
  • छाया की व्यवस्था- आवास के सामने छायादार वृक्ष लगवा देने चाहिए ताकि बाहर निकलने पर मुर्गियों को छाया मिल सके।
  • मुर्गियों का बचाव- मुर्गियों को हिंसक प्राणी जैसे कुत्ते, गीदड़, बिलाव, चील आदि से रक्षा करनी चाहिए।
  • आवास का आकार- मुर्गियों के रहने के लिए उनका आवास का आकार बड़ा होना चाहिए, ताकि उसमें पर्याप्त शुद्ध हवा पहुंच सके और सीलन न रहे।
  • चारे की व्यवस्था- मुर्गियां समय पर चारा चुग सके, इसलिए बड़े-बड़े टोकरे बनाकर रख लेने चाहिए।

रोगों से बचाव एवं रोकथाम

Murgi Palan Loan Subsidy 2022 | यदि कोई मुर्गी बीमार होकर मर गई हो तो उसे स्वस्थ पक्षियों से तुरंत अलग कर देना तथा अपने नजदीकी पशु चिकित्सक से सम्पर्क कर मरी मुर्गी का पोस्टमार्टम करवाकर मृत्यु के सम्भावित कारणों का पता लगाना चाहिए तथा एनी मुर्गियों को बचाने के लिए उपयुक्त कदम उठाना चाहिए। इस प्रकार आधुनिक तकनीक अपनाकर पारम्परिक ढंग से मुर्गी पालन कर ग्रामीण परिवारों में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ अतिरिक्त आय अर्जित की जा सकती है।

यह भी पढ़ें…पशुपालकों के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना, बैंक में केसीसी नहीं है तो भी बिना गारंटी के मिलेगा लोन

किसान पशुओं का केसीसी बनाएं, भैंस पर 18000 व गाय पर मिलेंगे 15000 रुपए, जानिए पूरी प्रोसेस

मुर्गी पालन में क्रांति ला देगी प्रतापधन मुर्गी, देती है अधिक अंडे, इस मुर्गी के विषय में सब कुछ जानिए

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.