चौपाल समाचार
Trending

उज्जैन-नागदा के शासकीय उर्दू स्कूल में बार बालाओं के डांस का वीडियो सामने आने से हड़कंप मचा, जानें मामला

उज्जैन–नागदा में सरकारी उर्दू स्कूल (Nagda government urdu school dance video viral) में लगे ठुमके, नोटों की गड्डियां उड़ाते वीडियो सामने आया, जानिए पूरा मामला

Nagda government urdu school dance video viral | मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शासकीय उर्दू स्कूल में बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल होने से स्थानीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया इस घटना के पश्चात हिंदूवादी संगठनों भी संगठनों ने भी आपत्ति दर्ज करवाते हुए कार्रवाई करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

वीडियो वीडियो 31 दिसंबर का

उज्जैन जिले के नागदा (Nagda government urdu school dance video viral) में आधा दर्जन बार बालाओं का नृत्य करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि 31दिसंबर की रात जब दुनिया नव वर्ष के आगाज में पार्टी कर रही थी उसी दौरान नागदा के राजीव नगर शासकीय उर्दू स्कूल परिसर में रात को बार बालाओं के डांस का कार्यक्रम रखा था। इसमें छोटे बच्चे भी भी शामिल हुए थे। वीडियो वायरल होते ही हिंदूवादी संगठनों ने मोर्चा खोला तो स्कूल की और से नागदा (Nagda government urdu school dance video viral) थाने को जांच के लिए आवेदन दिया गया है।

हिंदूवादी संगठनों ने रैली निकाली

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Nagda government urdu school dance video viral) होने के पश्चात नागदा तहसील में हिंदू जागरण मंच ने बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय तक जन जागरण रैली निकाली। हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक दीपक चौधरी ने आरोप लगाया कि शासकीय उर्दू स्कूल परिसर में बार बालाओं के डांस कराने वाले असामजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाए ,

हिंदूवादी संगठन का आरोप है की 31 दिसंबर की रात को राजीव नगर के शासकीय उर्दू माध्यमिक स्कूल में डोम बनवाकर बार बालाओं का डांस (Nagda government urdu school dance video viral) करवाया गया। हिंदूवादी संगठन का आरोप है कि 31 दिसंबर को सरकारी स्कूल में बड़ी घटना हो जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

यह भी पढ़िए…आगर मालवा के बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने सेटिंग के नाम पर 5 लाख रुपए लिए, वायरल वीडियो देखें

घट्टिया स्थित सरकारी अस्पताल के पीछे गायों से भरी पिकअप पकड़ाई, लोगों ने पिकअप में आग लगाई, जानें पूरा मामला

पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया

बताया जा रहा है कि बार बालाओं के डांस का वायरल वीडियो 31 दिसंबर का बताया जा रहा है। वीडियो (Nagda government urdu school dance video viral) में आधा दर्जन से अधिक बार बाला खुले मंच पर डांस करती नजर आ रही है। इस घटना को लेकर हिंदू वादी संगठन ने मोर्चा खोला तो स्कूल के जिम्मेदारों की नींद खुली घटना के बारह दिन बाद 12 जनवरी को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की और से एक शिकायती पत्र पुलिस को दिया गया जिसमें लिखा गया कि स्कूल परिसर में अनाधिकृत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके सूचना बच्चों द्वारा दी।

इधर शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई करने की शिकायत (Nagda government urdu school dance video viral) मिली है। आयोजन से जुड़े लोगो की पहचान कर बयान लिए जा रहे है जिसमें टेंट वाला व अन्य लोग शामिल हैं।

वीडियो में कई युवतियां डांस कर रही

वायरल वीडियो में आधा दर्जन युवतियां डांस करती नजर (Nagda government urdu school dance video viral) आ रही है। हैरानी की बात ये की उनका डांस देखने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल थे, लेकिन अब तक ये पता नहीं चल पाया है की ये स्कूली बच्चे थे या कोई और। वीडियो में बच्चों के सामने ही कुछ युवा युवतियों पर नोटों की बारिश कर रहे। इसके लिए बकायदा एक बड़ा डॉम बनाया गया था।

यह भी पढ़िए….भोपाल में करणी सेना का आर्थिक आधार पर आरक्षण एवं अन्य मांगों को लेकर महा आंदोलन शुरू, यह है 21 मांगे

सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर…नए साल MP में इन 12,727 पदों पर निकली भर्ती

कोविड का नया वैरिएंट BF.7 कितना खतरनाक है? लक्षण क्या हैं? बचाव के लिए क्या करें जानिए सबकुछ

कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.