कृषि तकनीक
Trending

नैनो यूरिया के साथ सेल्फ़ी लें और पाएं ₹2500, डॉक्यूमेंट्री दिला सकती है 20000 रूपए

देर न करें, जल्द से जल्द Nano Urea selfie price का फ़ायदा उठाकर कैश प्राइज़ जीतें…

Nano Urea selfie price | अगर आप भी बढ़िया पैदावार के लिए अपने खेत में नैनो यूरिया का इस्तेमाल करते हैं तो सरकार की तरफ़ से आपके लिए बड़ी अपडेट आई है। इसके तहत जो किसान नैनो यूरिया (Nano Urea) के साथ सेल्फ़ी लेकर अपलोड करेगा उसे 500 से लेकर 2500 रूपये तक का नक़द ईनाम दिया जाएगा। सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (Nano Urea selfie price) MyGov.in के ज़रिये ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई।

ट्वीट में लिखा गया है कि,“एक सेल्फ़ी के साथ ईको-फ़्रेंडली नैनो यूरिया को प्रमोट करें और 2500 रुपये तक जीतें”

ऐसे करें अप्लाई, इतना मिलेगा ईनाम (Nano Urea selfie price)

इस कॉम्पिटिशन में 14 फ़रवरी तक हिस्सा लिया जा सकता है। इसके बाद विजेताओं के नाम घोषित होंगे. अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले www.mygov.in पर जाना होगा। इसके बाद कोई भी किसान या आम नागरिक साइट पर लॉग इन करके गाइडलाइन्स के मुताबिक़ अपनी सेल्फ़ी अपलोड कर सकता है। प्रतिभागी अपने राज्य का नाम लिखना न भूलें।

  • इस प्रतियोगिता (Nano Urea selfie price) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2500 रुपये का नक़द ईनाम दिया जाएगा
  • द्वितीय पुरस्कार जीतने वाले को 1500 रुपये नकद
  • तीसरा पुरस्कार जीतने वाले को 1000 रुपये नक़द
  • इनके अलावा 5 प्रतिभागियों को 500-500 रुपये का नक़द ईनाम दिया जाएगा।

डॉक्यूमेंट्री कॉम्पिटिशन में ₹20000 इनाम

सेल्फ़ी के साथ डॉक्यूमेंट्री कॉम्पिटिशन (Nano Urea selfie price) भी है। इस प्रतियोगिता के तहत आपको नैनो यूरिया की उपयोगिता पर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाकर www.mygov.in साइट पर अपलोड करनी होगी। इस प्रतियोगिता के तहत फ़र्स्ट प्राइज़ 20000 रुपये, सेकेंड 10000 रुपये और थर्ड प्राइज़ 5000 रुपये कैश है। दोनों प्रतियोगिताओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए http://static.mygov.in पर  विज़िट कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए…लाडली बहना योजना : योजना से खाते में इनको मिलेंगे ₹1000, जानें रजिस्ट्रेशन एवं पात्रता की जानकारी

किसानों को बिना ekyc के नहीं मिलेंगे इन दो योजनाओं के 10000 रूपए, जानें लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया

गोबरधन योजना के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का फंड, 500 नए वेस्ट टू वेल्थ प्लांट लगाने का लक्ष्य, जानें पूरी योजना

मात्र 20 रुपये में करवाए 2 लाख तक का बीमा, आवेदन की प्रक्रिया जानें

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.