नैनो यूरिया के साथ सेल्फ़ी लें और पाएं ₹2500, डॉक्यूमेंट्री दिला सकती है 20000 रूपए
देर न करें, जल्द से जल्द Nano Urea selfie price का फ़ायदा उठाकर कैश प्राइज़ जीतें…
Nano Urea selfie price | अगर आप भी बढ़िया पैदावार के लिए अपने खेत में नैनो यूरिया का इस्तेमाल करते हैं तो सरकार की तरफ़ से आपके लिए बड़ी अपडेट आई है। इसके तहत जो किसान नैनो यूरिया (Nano Urea) के साथ सेल्फ़ी लेकर अपलोड करेगा उसे 500 से लेकर 2500 रूपये तक का नक़द ईनाम दिया जाएगा। सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (Nano Urea selfie price) MyGov.in के ज़रिये ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई।
Click a Selfie with Nano Urea Farmers!
You can click a selfie with farmers using Nano Urea in the field or other locations like CSC centers, and Krishi Kendras, in their state and highlight the importance of nano urea in the field.
Visit: https://t.co/J9zekCUMsF@fertmin_india pic.twitter.com/PgChj1XZR3
— MyGovIndia (@mygovindia) February 9, 2023
ट्वीट में लिखा गया है कि,“एक सेल्फ़ी के साथ ईको-फ़्रेंडली नैनो यूरिया को प्रमोट करें और 2500 रुपये तक जीतें”।
ऐसे करें अप्लाई, इतना मिलेगा ईनाम (Nano Urea selfie price)
इस कॉम्पिटिशन में 14 फ़रवरी तक हिस्सा लिया जा सकता है। इसके बाद विजेताओं के नाम घोषित होंगे. अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले www.mygov.in पर जाना होगा। इसके बाद कोई भी किसान या आम नागरिक साइट पर लॉग इन करके गाइडलाइन्स के मुताबिक़ अपनी सेल्फ़ी अपलोड कर सकता है। प्रतिभागी अपने राज्य का नाम लिखना न भूलें।
- इस प्रतियोगिता (Nano Urea selfie price) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2500 रुपये का नक़द ईनाम दिया जाएगा
- द्वितीय पुरस्कार जीतने वाले को 1500 रुपये नकद
- तीसरा पुरस्कार जीतने वाले को 1000 रुपये नक़द
- इनके अलावा 5 प्रतिभागियों को 500-500 रुपये का नक़द ईनाम दिया जाएगा।
डॉक्यूमेंट्री कॉम्पिटिशन में ₹20000 इनाम
सेल्फ़ी के साथ डॉक्यूमेंट्री कॉम्पिटिशन (Nano Urea selfie price) भी है। इस प्रतियोगिता के तहत आपको नैनो यूरिया की उपयोगिता पर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बनाकर www.mygov.in साइट पर अपलोड करनी होगी। इस प्रतियोगिता के तहत फ़र्स्ट प्राइज़ 20000 रुपये, सेकेंड 10000 रुपये और थर्ड प्राइज़ 5000 रुपये कैश है। दोनों प्रतियोगिताओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए http://static.mygov.in पर विज़िट कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए…लाडली बहना योजना : योजना से खाते में इनको मिलेंगे ₹1000, जानें रजिस्ट्रेशन एवं पात्रता की जानकारी
किसानों को बिना ekyc के नहीं मिलेंगे इन दो योजनाओं के 10000 रूपए, जानें लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया
मात्र 20 रुपये में करवाए 2 लाख तक का बीमा, आवेदन की प्रक्रिया जानें
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।