चौपाल समाचार
Trending

उज्जैन नागदा सहित देशभर के 72 स्थानों पर एनआईए के छापे, जानिए क्या है मामला

NIA raid in Ujjain : उज्जैन नागदा सहित देशभर के 72 स्थानों पर एनआईए के छापे, जानिए क्या है मामला

NIA raid in Ujjain : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एमपी के उज्जैन नागदा सहित देश के 8 राज्यों में 72 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है। अब तक जानकारी के मुताबिक, एनआईए द्वारा गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ यह अभियान चलाया गया है। गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ इससे पहले छापे मारे (NIA raid in Ujjain) जा चुके हैं।

देश में 72 जगहों पर एक साथ NIA की दबिश (NIA raid in Ujjain)

केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी 72 जगहों पर छापे मारे हैं। NIA ने यह रेड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बावना से जुड़े गुर्गों (NIA raid in Ujjain) और इनके सिंडिकेट पर की है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद से लॉरेंस बिश्नोई लगातार पुलिस रिमांड पर चल रहा है।

लॉरेंस के खिलाफ पूरे देश में इतने मामले दर्ज हैं कि किसी न किसी राज्य की पुलिस उसे रिमांड पर लेती रहती है। लॉरेंस के मूसेवाला हत्याकांड (NIA raid in Ujjain) के बाद पंजाब पुलिस ने एक महीने तक उसे रिमांड पर रखा था। इसके बाद NIA ने लॉरेंस को पंजाब से रिमांड पर लेकर दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ की थी।

देश में लगातार जारी है एनआईए का एक्शन

देश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी का एक्शन लगातार जारी है। इससे एक दिन पहले गुजरात में वर्ष 2021 में मुंद्रा पोर्ट पर मादक पदार्थ जब्ती के मामले (NIA raid in Ujjain) में एनआईए ने सोमवार को 22 आरोपितों के खिलाफ दूसरा पूरक आरोपपत्र दाखिल किया।

इसमें सात अफगान नागरिक और सात कंपनियां भी शामिल हैं। जांच एजेंसी के अनुसार इस मामले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की भी भूमिका सामने आई है। हेरोइन की बिक्री से मिलने वाला धन भारत में आतंकी गतिविधियों में प्रयोग किया जा रहा था।

यह भी पढ़िए…आगर जिले में एक पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है, जानिए पूरा मामला

नागदा में दो युवकों को हिरासत में लिया

एनआइए की टीम ने उज्जैन जिले नागदा जंक्शन तहसील मुख्यालय (NIA raid in Ujjain) और समीप के एक गांव में मंगलवार सुबह दबिश दी। नागदा के दुर्गापुरा इलाके से योगेश भाटी और रत्नाखेडी गांव से राजपाल सिंह नाम के युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद योगेश भाटी और राजपाल सिंह चंद्रावत दोनों को छोड़ दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले लारेंस बिश्नोई गैंग से भाटी संपर्क में था। यह भी बताया जा रहा है कि मूसेवाला की हत्या के बाद कुछ आरोपितों ने योगेश भाटी (NIA raid in Ujjain) की मदद से नागदा में फरारी काटी थी।‌ सूत्रों के अनुसार मई 2022 में पंजाब में खुफिया विभाग के दफ्तर पर हुए हमले के मामले में भी भाटी और राजपाल के तार जुड़े हैं। इसलिए दोनों को हिरासत में लिया गया था।

बताया जा रहा है कि एनआइए की टीम मंगलवार सुबह पांच बजे नागदा पहुंची थी। टीम पहले बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के दुर्गापुरा पहुंची (NIA raid in Ujjain) और ईडी कालोनी में योगेश भाटी के घर दबिश दी। इसके बाद टीम रत्नाखेड़ी गांव गई। यहां से राजपाल सिंह चंद्रावत को हिरासत में लिया।

योगेश से 7 घंटे तक की पूछताछ

योगेश भाटी का कहना है कि एनआईए की टीम ने लगभग 7 घंटे तक दोनों युवकों और घर पर पूछताछ की। टीम सुबह 4 बजे पहुंची थी और 11 बजे बाहर निकली। हालांकि टीम में पूछताछ के बाद दोनों युवकों को छोड़ दिया है।

योगेश भाटी ने बताया कि उसे जबरन (NIA raid in Ujjain) परेशान किया जा रहा है। मैं सिर्फ कुछ ही मामलों में ही आरोपी हूं, लेकिन टीम उसे अन्य मामले में फंसा रही है। मूसेवाला हत्याकांड वाले मामले में उसका कोई लेना-देना नहीं है। टीम ने नांदेड़ के मामले में पूछताछ की। योगेश ने बताया कि वह हथियार के मामले में तिहाड़ जेल में बंद था।

हथियारों की सप्लाई नेक्सेस पर कार्रवाई

यह भी बताया जा रहा है कि एनआइए मध्य प्रदेश (NIA raid in Ujjain) में सिकलीकर गैंग पर भी कार्रवाई कर रही है। मध्य प्रदेश में हो रही अवैध हथियारों की सप्लाई के नेक्सेस को तोड़ने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि अवैध हथियारों की बिटकाइन के जरिए फंडिंग की जा रही है।

लॉरेंस का ISI से कनेक्शन, मंगवाए थे हथियार

जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में जी-क्लब पर फायरिंग कराने के मामले में लॉरेंस अभी जयपुर पुलिस की कस्टडी में है। लॉरेंस से सेंट्रल IB के सीनियर अफसरों ने भी शनिवार (NIA raid in Ujjain) को जयपुर में पांच घंटे पूछताछ की। गैंगस्टर लॉरेंस का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से संपर्क होने की बात सामने आई है। इसकी गैंग ने पाकिस्तान से हथियार भी मंगवाए थे।

सूत्रों के अनुसार (NIA) के पास लॉरेंस के पाकिस्तान में संबंधों को लेकर पहले से जानकारी थी। पहले भी NIA ने करीब एक महीने तक दिल्ली में लॉरेंस से उसकी इंटरनेशनल गैंग के सदस्यों की जानकारी ली थी। जांच एजेंसी को पता चला कि लॉरेंस की गैंग हैंडमेड हथियारों का इस्तेमाल नहीं करती है। उनके पास जो भी हथियार हैं, विदेशी हैं। ये हथियार तस्करी कर लाए जाते हैं। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दौरान भी जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया, वो भी विदेशी थे।

जांच एजेंसियों ने लॉरेंस (NIA raid in Ujjain) से हथियार भारत तक कैसे आ रहे हैं? इसे लेकर पूछताछ की तो पता चला है कि पाक की ओर से हथियार राजस्थान होते हुए सर्कुलेट हो रहे हैं। इस पर जांच एजेंसियों ने राजस्थान के उन जिलों में सर्च किया था, जो पाक से जुड़े हुए थे। हालांकि, इस सर्च के दौरान NIA को कई इनपुट तो मिले, लेकिन हथियार नहीं मिले।

यह भी पढ़िए….MP में दो सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत: जबकि 13 लोग घायल

उज्जैन जिले के पंचायत सचिव एवं अन्य आरोपियों पर दुष्कर्म का आरोप, राघवी थाने में हुई f.i.r. जानिए पूरा मामला

कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.