चीन में कोरोना विस्फोट, हालात बेकाबू, ओमिक्रॉन का एक नया सब-वैरिएंट कहर ढा रहा, भारत में अलर्ट
चीन अमेरिका सहित यूरोपीय देशों में कोरोना (Omicron new sub-variant BF.7) संक्रमण तेजी से फैलने लगा है आइए जानते हैं भारत की स्थिति क्या है।
Omicron new sub-variant BF.7 | कोरोना के नए सब वैरीअंट से चीन में कोरोना की स्थिति बेकाबू हो गई है यहां पर स्थिति बिगड़ गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि चीन में कोरोना संक्रमण के हालात साल 2020 की याद दिला रहे हैं। स्थिति इतनी खराब है कि यहां अस्पतालों के सभी बेड भरे हैं। मेडिकल स्टोर्स में दवाएं खत्म हो रही हैं। बीजिंग के सबसे बड़े श्मशान में 24 घंटे अंतिम संस्कार हो रहे हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसकी वजह चीन में फैल रहा नया वैरिएंट हो सकता है। वहीं दूसरी ओर अमेरिका एवं अन्य यूरोपीय देशों में भी कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई है यही कारण है कि भारत में भी कोरोना (Omicron new sub-variant BF.7) की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की जाने लगी है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भारत में सभी राज्यों के साथ आज बैठक बुलाई है। सभी राज्यों को पत्र लिखा गया है कि अलर्ट रहें।
क्या है कोरोना का नया सब वेरिएंट
दरअसल, चीन में कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron new sub-variant BF.7) का एक नया सब-वैरिएंट कहर ढा रहा है। इसका नाम BA.5.2.1.7, है। साइंटिस्ट्स इसे BF.7 भी कह रहे हैं। चीन में जीरो-कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद अचानक से बढ़े मामलों की वजह यही बताई जा रही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह ओमिक्रॉन का सबसे खतरनाक म्यूटेशन है।
चीन के चौंकाने वाले वीडियोज फिलहाल चीन के हैरान कर देने वाले वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें अस्पतालों, श्मशानों और मेडिकल स्टोर्स के हालात चिंताजनक दिखाई पड़ रहे हैं। लोग डॉक्टर्स के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं । अस्पतालों में भारी भीड़ है। शवों को रखने के लिए जगह नहीं है। लोग घर से बाहर निकालने के लिए सुरक्षित बबल का इस्तेमाल कर रहे हैं। व्यापार व्यवसाय पूरी तरह ठप हो गया है। (Omicron new sub-variant BF.7)
कोरोना का नया सब वैरीअंट कितना खतरनाक है जानिए
BF.7 है ओमिक्रॉन (Omicron new sub-variant BF.7) का सबसे शक्तिशाली वैरिएंट हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन में फैल रहा BF.7 ओमिक्रॉन का सबसे शक्तिशाली वैरिएंट है। यह पहले संक्रमित हो चुके लोगों, फुली वैक्सीनेटेड लोगों या दोनों को ही बीमार बना रहा है। ये जल्दी ट्रांसफर होता है और लक्षण भी पुराने कोरोना वैरिएंट्स के मुकाबले जल्दी सामने आ जाते हैं।
एक मरीज 18 लोगों को संक्रमित (Omicron new sub-variant BF.7) करने में सक्षम BF.7 का रिप्रोडक्शन नंबर (RO) 10-18.6 है। इसका मतलब कि इससे संक्रमित होने वाला एक मरीज औसतन 10 से 18.6 लोगों को एक बार में इन्फेक्ट करने में सक्षम है। आमतौर पर ओमिक्रॉन वैरिएंट का औसतन RO 5.08 पाया गया है। शायद यही वजह है कि चीन में कोरोना केसेस दिनों में नहीं, बल्कि घंटों में दोगुने हो रहे हैं।
कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए जानलेवा BF.7 के लक्षणों (Omicron new sub-variant BF.7) में सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खराश, हरारत, उल्टी और डायरिया शामिल हैं। कमजोर इम्यूनिटी वाले मरीजों के लिए यह घातक साबित हो सकता है। चूंकि चीन में सख्त प्रतिबंधों का पालन किया जा रहा था, इसलिए लोगों में वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी मजबूत हो ही नहीं पाई।
भारत अलर्ट ; केंद्र ने बुलाई बैठक, राज्यों को दिए निर्देश
दुनिया में कोरोना (Omicron new sub-variant BF.7) के बढ़ते मामले फिर डराने लगे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया बुधवार को देश में COVID-19 की स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि कोरोना के सभी पॉजिटिव केस के सैम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, ताकि कोरोना के वैरिएंट (Omicron new sub-variant BF.7) का पता लगाया जा सके।
भारत में आगे की स्थिति क्या रहेगी
एक तरफ दुनियाभर में जहां कोरोना (Omicron new sub-variant BF.7) केस बढ़े हैं, वहीं भारत में एक्टिव केस की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के मुताबिक 20 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक की स्थिति में देश में कुल 3 हजार 490 एक्टिव केस थे, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने 19 दिसंबर को संसद में बताया था कि भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 220 करोड़ को पार कर चुका है। यह संख्या कोरोना (Omicron new sub-variant BF.7) की सभी उपलब्ध वैक्सीन की पहली, दूसरी और प्रिकॉशन डोज को मिलाकर है। देश में 18 जनवरी 2021 को दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था।
भारत में खतरा नहीं लेकिन सावधानी जरूरी
एक्सपर्ट के मुताबिक भारत जैसे देश को खतरा नहीं है, क्योंकि हमारे देश में वैक्सीनेशन के 3 राउंड हो चुके हैं। लोगों में इम्यूनिटी डेवलप हो चुकी है। कोरोना तो भारत में भी हर जगह होगा, लेकिन वह अब हम पर इसीलिए असर नहीं कर रहा। अब कोरोना (Omicron new sub-variant BF.7) का भारत में खतरा नहीं है।
यह भी पढ़िए…उज्जैन जिले की ग्राम पंचायत में हुआ 54 लाख 86 हजार का भ्रष्टाचार, जिला पंचायत सीईओ ने जारी किया नोटिस
आम आदमी पार्टी के विधायक की जमकर पिटाई हुई, वायरल VIDEO देखें
कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।