चौपाल समाचार
Trending

पाकिस्तान में गेहूं व आटे के लिए मारामारी मची, देखें वीडियो

पाकिस्तान में खाद्य संकट गहराता (Pakistan wheat crisis viral video) जा रहा है गेहूं के लिए मारामारी मचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, देखें

Pakistan wheat crisis viral video ; पाकिस्तान में महंगाई दर 25% हो चुकी है। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए खाद्य संकट भी गहराता जा रहा है पाकिस्तान में आटा गेहूं के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। हालत यह है कि महंगे दामों पर भीगे हुए एवं आटे की सप्लाई नहीं हो पा रही है। हाल ही में पाकिस्तान में गहराते खाद्य संकट के बीच लोगों को अपनी बाइक पर गेहूं के ट्रक का पीछा करते देखा गया, जो गेहूं की एक बोरी पाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे थे।

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है देखिए वीडियो …

वीडियो में गेहूं के ट्रक के पीछे भाग रहे लोग

नेशनल इक्वेलिटी पार्टी जेकेजीबीएल के अध्यक्ष प्रोफेसर सज्जाद राजा ने वीडियो (Pakistan wheat crisis viral video)  को साझा करते हुए लिखा है कि यह कोई मोटरसाइकिल रैली नहीं है, बल्कि पाकिस्तान में लोग आटे से लदे एक ट्रक का पीछा कर रहे हैं, इस उम्मीद में कि वे सिर्फ एक पैकेट आटा खरीदेंगे। क्या पाकिस्तान में हमारा कोई भविष्य है? यह वीडियो पाकिस्तान में जो हो रहा है उसकी एक झलक मात्र है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह है

मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोग आटे की बोरी लदे ट्रक का पीछा करते नजर आ रहे हैं और लोग लॉट खरीदने के लिए वाहन (Pakistan wheat crisis viral video)  का पीछा करते देखे जा सकते हैं। गेहूं के ट्रक के पास आने वाले पीछा करने वालों में से एक नोट दिखाता है और आटे का पैकेट मांगता है। उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निवासियों को भी अपनी आंखें खोलने की सलाह दी। पीओके में लोग सात दशकों से अधिक समय से भेदभाव का शिकार हो रहे हैं और स्थिति आज भी वैसी ही बनी हुई है।

देखिए वीडियो👇

 

पाकिस्तान में आटे की किल्लत

यहां आटे की कमी (Pakistan wheat crisis viral video)  के चलते हाहाकार मचा हुआ है। सब्सिडी वाले आटे का स्टॉक खत्म हो गया है। इस वजह से सरकार देश के अलग-अलग हिस्सों में जनता को कम दामों पर आटे के पैकेट उपलब्ध करा रही है। आटे की किल्लत इतनी ज्यादा है कि सस्ता आटा खरीदने के फेर में अब तक 4 लोग जान गंवा चुके हैं।

शनिवार को सिंध राज्य के मीरपुर खास जिले में फूड डिपार्टमेंट की ओर से ट्रकों पर आए आटे के पैकेट (Pakistan wheat crisis viral video)  देखकर भीड़ उमड़ पड़ी। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, छीना-झपटी में कई लोग घायल हो गए। 35 साल के एक मजदूर को लोगों ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

एक दूसरे मामले में शहीद बेनजीराबाद जिले के सकरंद कस्बे में एक आटा (Pakistan wheat crisis viral video)  चक्की के बाहर सस्ता आटा खरीदते वक्त भगदड़ मच गई। इससे तीन महिलाओं की मौत हो गई।

1 KG आटे की कीमत कीमत 140-160 रु. प्रति किलो

सिंध में आटे की डिमांड (Pakistan wheat crisis viral video)  ज्यादा और सप्लाई बेहद कम है। सिंध और कराची में आटे की कीमत 140 से 160 रुपए प्रति किलोग्राम है। सब्सिडी रेट पर आटा 65 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। हालत इतनी खराब है कि लोग 5-5 किलो की बोरी के लिए भी लड़ रहे हैं।

खैबर पख्तूनख्वा में हालात सबसे खराब हैं। यहां लोग आटे (Pakistan wheat crisis viral video)  के लिए ऐसी सरकारी दुकानों को तलाश रहे हैं, जहां आटे का पैकेट 1000 से 1500 रुपए में मिलता हो। दरअसल, खुले बाजार में 20 किलो आटे के पैकेट की कीमत 3100 रुपए तक पहुंच गई है। एक साल पहले इसकी कीमत 1100 रुपए थी।

सशस्त्र सैनिक कर रहे भीड़ को कंट्रोल

 

सरकार की तरफ से आटा बांटने के दौरान हादसों से बचने के लिए हथियारबंद पुलिस को तैनात किया गया है। इसके बावजूद भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा है। लोग पैकेट खत्म होने से पहले आटा (Pakistan wheat crisis viral video)  खरीदने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे हैं। यह हालात कराची, इस्लामाबाद, पेशावर, क्वेटा और बलूचिस्तान तक में देखे जा रहे हैं।

आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान के सबसे (Pakistan wheat crisis viral video)  बड़े अखबार ‘द डॉन’ ने एडिटोरियल और एक स्पेशल रिपोर्ट में खुलासा किया कि जिनेवा में पाकिस्तान को जो 10 अरब डॉलर देने का भरोसा दिलाया गया है, वो दान या खैरात नहीं, बल्कि कर्ज है। इतना ही नहीं यह कर्ज भी तीन साल में किश्तों के तौर पर मिलेगा।

इस खुलासे के बाद प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, वित्त मंत्री इशहाक डार और कई कैबिनेट मिनिस्टर मीडिया (Pakistan wheat crisis viral video)  के सामने आए। यहां डार ने कहा- 10 में से 8.7 अरब डॉलर हकीकत में कर्ज है। हमने जिनेवा में बिना शर्त मदद की अपील की थी।

इससे भी ज्यादा हैरानी की बात (Pakistan wheat crisis viral video)  डार ने आगे कही। फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा- मैं आपको यह नहीं बता सकता कि यह कर्ज हमें किन शर्तों पर मिलेगा। वहीं, शरीफ ने कहा- उम्मीद है कर्ज की शर्तें ज्यादा सख्त नहीं होंगी। ये पैसा हमें कब तक मिलेगा, इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

पाकिस्तानी मीडिया ने भारत की तारीफ की

पाकिस्तान के बड़े (Pakistan wheat crisis viral video)  अंग्रेजी अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ में शहजाद चौधरी ने भारत के बारे में एडिटोरियल लिखा है। शहजाद पॉलिटिकल, सिक्योरिटी और डिफेंस एनालिस्ट हैं।

चौधरी लिखते हैं- रूस-यूक्रेन जंग को लेकर अमेरिका और रूस आमने सामने हैं। दुनिया को थर्ड वर्ल्ड वॉर का डर सता रहा है। इस तस्वीर का दूसरा पहलू पाकिस्तान (Pakistan wheat crisis viral video)  के लिहाज से बेहद अहम है। यूक्रेन मसले पर अगर अमेरिका और रूस में ठनी है तो हमें ये भी देखना होगा कि यही दोनों देश भारत के साथ खड़े हैं। अगर यह कूटनीतिक तख्तापलट नहीं तो और क्या है। ये भी ध्यान रखना होगा कि पाकिस्तान वो देश (Pakistan wheat crisis viral video)  है जो अमेरिका के लिए अहम गैर नाटो सहयोगी रहा है।

शहजाद आगे लिखते हैं- भारत एशिया के बाद ग्लोबल पावर बन गया है। भारत ने आजाद होने के बाद से ही इंडिपेंडेंट फॉरेन पॉलिसी रखी और अपने हित देखे। दूसरी तरफ पाकिस्तान (Pakistan wheat crisis viral video)  को आप देख ही रहे हैं। आज भारत एग्रीकल्चर और आईटी सेक्टर की सुपरपावर है। एक अरब से ज्यादा की आबादी के बावजूद वो जबरदस्त कामयाब है। वहां का लोकतंत्र भी शानदार है।

यह भी पढ़िए….उज्जैन-नागदा के शासकीय उर्दू स्कूल में बार बालाओं के डांस का वीडियो सामने आने से हड़कंप मचा, जानें मामला

भोपाल में करणी सेना का आर्थिक आधार पर आरक्षण एवं अन्य मांगों को लेकर महा आंदोलन शुरू, यह है 21 मांगे

सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर…नए साल MP में इन 12,727 पदों पर निकली भर्ती

कोविड का नया वैरिएंट BF.7 कितना खतरनाक है? लक्षण क्या हैं? बचाव के लिए क्या करें जानिए सबकुछ

कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.