किसी भी तरह के पौध रोपण के समय रखें यह सावधानियां
खरीफ फसलों की बोवनी होने के दौरान पौधारोपण भी होता है किसी भी तरह के पौधरोपण (Paudhropan ke Savdhaniyan) के दौरान यह सावधानियां रखी जाना चाहिए
Paudhropan ke Savdhaniyan : प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू हो चुका है। इसके बाद मानसून की बारिश होगी मानसून की बारिश होते ही खरीफ फसलों की बोनी का कार्य शुरू होगा यह सब इसी दौरान कई किसान पौधा रोपण करते हैं/ पौधे लगाएंगे। पौधे लगाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए, यह जानिए।
पौधारोपण (Paudhropan ke Savdhaniyan) के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां
1) पौधा गड्ढे में उतनी गहराई में लगाना चाहिए जितनी गहराई तक वह नर्सरी या गमले में या पोलीथीन की थैली में था। अधिक गहराई में लगाने से तने को हानि पहुँचती है और कम गहराई में लगाने से जड़े मिट्टी के बाहर जाती है, जिससे उनको क्षति पहुँचती है।
2) पौधा लगाने के पूर्व उसकी अधिकांश पत्तियों को तोड़ देना चाहिए लेकिन ऊपरी भाग की चार-पांच पत्तियाँ लगी रहने देना चाहिए। पौधों में अधिक पत्तियाँ रहने से वाष्पोत्सर्जन अधिक होता है अर्थात् पानी अधिक उड़ता है। पौधा उतने परिमाण में भूमि से पानी नहीं खींच पाता क्योंकि जड़े क्रियाशील नहीं हो पाती है। अतः पौधे के अन्दर जल की कमी हो जाती है और पौधा मर भी सकता है।
3) पौधे का कलम किया हुआ स्थान अर्थात् मूलवृन्त और सांकुर डाली या मिलन बिन्दु भूमि से ऊपर रहना चाहिए। इसके मिट्टी में दब जाने से वह स्थान सड़ने लग जाता है और पौधा मर सकता है।
4) जोड़ की दिशा दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर रहना चाहिए। ऐसा करने से तेज हवा से जोड़ टूटता नहीं है।
5) पौधा लगाने के पश्चात् उसके आस-पास की मिट्टी अच्छी तरह दबा देनी चाहिए, जिससे सिंचाई करने में पौधा टेढ़ा न हो पाए।
6) पौधा लगाने के तुरन्त बाद ही सिंचाई करनी चाहिए।
7) जहाँ तक सम्भव हो पौधे सायंकाल लगाये जाने चाहिए।
8) यदि पौधे (Paudhropan ke Savdhaniyan) दूर के स्थान से लाए गये हैं तो उन्हें पहले गमले में रखकर एक सप्ताह के लिए छायादार स्थान में रख देना चाहिए। इससे पौधों के आवागमन में हुई क्षति पूरी हो जाती हैं। इसके पश्चात् उन्हें गढ्ढों में लगाना चाहिए। तुरन्त ही गढ्ढे में लगा देने से पौधों के मरने का भय रहता है।
यह भी पढ़िए….सोयाबीन बीज का परीक्षण इस प्रकार घर बैठे चंद मिनटों में करें
सोयाबीन की बंपर पैदावार के लिए यह 5 गलतियां भूल कर भी न करें, अच्छी पैदावार के लिए यह करें
सोयाबीन की उन्नत खेती कैसे करें? अन्तिम बखरनी से पूर्व गोबर की इतनी खाद खेत में जरूर डालें
किसानों को सावधान करने वाली खबर! किसान बीज के लिए सोयाबीन की यह वैरायटी न खरीदें, जानिए क्यों?
कृषि विशेषज्ञों की सलाह : सोयाबीन की फसल के लिए किसान इन बातों का विशेष ध्यान रखें
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।