किसानों के लिए खुशखबरी… पीएम किसान योजना के अब 6000 नहीं 8000 रुपये मिलेंगे, देखे नया अपडेट
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े करोड़ो किसानों के लिए खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब पीएम किसान योजना की किश्ते बड़ा दी जाएगी..
PM kisan 13 installment new update 2023 | देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है। बता दे की, केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही सबसे महत्वकांक्षी योजना पीएम किसान के लाभार्थियों को अगली किस्त यानी की योजना की 13वीं किस्त के पैसे जल्द ही खाते में डाल दिए जाएंगे।
वही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब पीएम किसान योजना (PM kisan 13 installment new update 2023) की किश्तें बढ़ा दी जायेंगी। यानी सालाना 6000 रूपए की जगह 8000 रूपए मिलेंगे। हालांकि अभी इसका कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन नही आया है।
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अब मिलेंगे 8000 हजार रुपये
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, साल 2024 के आम चुनावों से पहले मोदी सरकार किसानों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। इसके तहत अब किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan 13 installment new update 2023) के तहत दिए जा रहे 6000 रुपये को बढ़ाकर 8000 रुपये किया जा सकता हैं। यानी यह कि अब किसानों को सालाना मिलने वाले तीन किस्त को बढ़ाकर चार किस्त किया जा सकता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि सरकार अपने आखिरी पूर्ण बजट में इसका ऐलान कर सकती है।
यह भी पढ़िए…किसान कल्याण योजना से जुड़े किसानों के खाते में पहुंचेंगे करोड़ो रुपए, चेक करे अपना स्टेटस
क्या इसी महीने आएगी पीएम किसान की 13वीं किस्त ?
सरकार ने किसानों को पीएम किसान की 13वीं किस्त (PM kisan 13 installment new update 2023) के पैसे दिए जाने को लेकर एक जरूरी जानकारी साझा की है। इसको लेकर बिहार कृषि मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए किसानों को कहा है कि 28 जनवरी 2023 किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण तारीख है। ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि पीएम किसान की 13वीं किस्त के पैसे 28 जनवरी से पहले जारी किए जा सकते हैं।
PM kisan 13 installment new update 2023 | योजना की 13वी किस्त का लाभ लेने के लिए करवाए e-KYC
दरअसल, बिहार सरकार कृषि विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों से अनुरोध है कि दिनांक 28.01.2023 तक e-KYC सत्यापन करना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही बिहार के कृषि विभाग (PM kisan 13 installment new update 2023) ने इसके साथ एक नोटिस भी जारी किया है।
यह भी पढ़िए…किसानों के लिए खुशखबरी… 3 नई सहकारी समितियों का होगा गठन, यह मिलेगा फायदा
👉बिहार कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए जारी किया गया नोटिफिकेशन देखे..
13वी किस्त के लिए 28 जनवरी से पहले करवा ले ekyc
पीएम किसान के सभी लाभार्थियों से अनुरोध है कि दिनांक 28.01.2023 तक e-KYC सत्यापन कार्य करना सुनिश्चित करें, अन्यथा जिनके द्वारा e-KYC सत्यापन कार्य नहीं किया जायेगा, वे आगामी किस्त से वंचित हो जायेंगे। e-KYC सत्यापन लाभुक स्वयं पी० एम० – किसान पोर्टल (PM kisan 13 installment new update 2023) से अपने आधार लिंक मोबाईल नंबर से OTP के माध्यम से कर सकते हैं या अपने नजदीकी CSC / वसुधा केंद्र से बायोमैट्रिक तरीके से कर सकते हैं। बायोमैट्रिक तरीके से CSC / वसुधा केंद्र से e- KYC सत्यापन के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित 15 रूपये शुल्क भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़िए…नए साल में करोड़ों किसानों को मिलेगा तोहफा… इस तारीख को खाते में आयेंगे 2000-2000
किसानों को बिना ekyc के नहीं मिलेंगे इन दो योजनाओं के 10000 रूपए, जानें लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया
MP | प्रदेश के इन किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे कृषि यंत्र, लिस्ट जारी, यहां देखे अपना नाम
मध्यप्रदेश के किसानों को अब इन कृषि यंत्र पर मिलेगी सब्सिडी, यहां आवेदन करें
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।