योजनाएं
Trending

नए साल में करोड़ों किसानों को मिलेगा तोहफा… इस तारीख को खाते में आयेंगे 2000-2000

देश के करोड़ो किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 13वी किस्त (PM Kisan 2023 update) का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, कब खाते मे आएगी 13वी किस्त, देखे पीएम किसान सम्मान निधि अपडेट.. 

PM Kisan 2023 update | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के करोड़ो किसानों को नए साल की सौगात मिलने वाली है। नए साल में किसानों के खाते में जल्द ही 13वी किस्त के 2–2 हजार रुपए खाते में डाले जाएंगे। बता दे की, किसानों को अब 12 किस्तें प्राप्त हो चुकी है। लेकिन अब 13वी किस्त (PM Kisan 2023 update) का बेसब्री से इंतजार है। तो आइए ऐसे में चौपाल समाचार के इस लेख के माध्यम से जानें की, योजना का अपडेट एवं 13वी किस्त कब तक मिलेगी…

26 जनवरी से पहले जारी हो सकती है 13वी किस्त

(PM Kisan 2023 update)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए साल में 26 जनवरी से पहले योजना की 13वीं किस्त जारी की जा सकती है। चूंकि, पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने 1 जनवरी 2022 को किस्त जारी की थी, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल भी 1 जनवरी या पहले सप्ताह में अगली किस्त (PM Kisan 2023 update) जारी की जा सकती है, हालांकि अभी तक सरकार द्वारा तारीख की पुष्टि होना बाकी है।

यह भी पढ़िए…जल्द करवा ले रबी फसलों का बीमा, अंतिम तारीख नजदीक, यह है फसल बीमा करवाने की प्रक्रिया

13वी किस्त के लिए यह करना जरूरी (PM Kisan 2023 update)

13वीं किस्त से पहले किसान ध्यान दें कि अगर आपने अभी तक इस योजना के लिए भूलेखों का सत्यापन और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो जल्द से जल्द करा लें, वर्ना 13वीं किस्त से आपको वंचित रखा जा सकता है। योजना के तहत इसका लाभ केवल उन्हीं क‍िसानों को मिलेगा जिनका भूलेख वेर‍िफ‍िकेशन और KYC पूरी हो चुका है।

अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो आपके किस्त के पैसे अटक सकते हैं। खबर है कि जनवरी महीने के पहले सप्ताह में किस्त (PM Kisan 2023 update) जारी हो सकती है। OTP आधारित eKYC , PM Kisan Portal से यह किया जा सकता है। किसान बायोमेट्रिक आधारित eKYCके लिए निकटतम सीएससी केंद्र जा सकते हैं। इसके तहत करोड़ों लाभार्थियों के खातों में 2000-2000 भेजे जाएंगे।

दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan 2023 update) के तहत हर साल आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को 6000 रुपये सालाना दिए जाते है। ये राशि हर चार महीने के अंतराल में दो -दो हजार रुपये करके तीन किस्तें में किसानों के खाते में ट्रांसफर होती है।

नियम के तहत, पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, ऐसे में संभावना है कि नए साल में 13वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी जा सकती है।

यह भी पढ़िए…पीएम किसान योजना | 13वी किस्त से पहले लिस्ट में चेक कर ले अपना नाम, किनको मिलेगी किस्त देखे योजना का नया अपडेट

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ?

गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan 2023 update) योजना के तहत सरकार 2,000 रुपये की तीन किस्त यानी 6000 रुपये सालाना किसानों को देती है। सरकार द्वारा हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।

इसके तहत केंद्र सरकार 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को सालाना 6000 रुपये भेजती है। यह पैसा डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों (PM Kisan 2023 update) के खाते में पहुंचता है। अधिक जानकारी के लिए PM किसान आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपडेट चेक करते रहें।

PM Kisan योजना की साइट पर चेक करें खाता

(PM Kisan 2023 update)

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें।
  • अब अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें।
  • फिर ‘Get Report’ ऑप्शन पर क्लिक करने पर पूरी लिस्ट खुलेगी।
  • किसान इस लिस्ट (PM Kisan 2023 update) में आप अपनी किस्त का विवरण देख सकते हैं।
  • वही दाएं हाथ पर आपको सबसे ऊपर eKYC लिखा भी मिलेगा, इस पर क्लिक करके आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें और OTP डालें।अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा।

यह भी पढ़िए…किसानों के लिए जरूरी खबर ; यह काम नहीं किया तो नहीं मिलेगी 13वीं किस्त

पीएम किसान में हुआ बड़ा बदलाव, अब सरकार ने शुरू की यह सुविधा

पीएम किसान योजना की 13वी किस्त को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन आएगी 13वीं किस्त

पीएम किसान योजना की 13वी क़िस्त के 2000 कैसे मिलेंगे, इसके लिए यह करना आवश्यक, जानें अपडेट

किसानों को बिना ekyc के नहीं मिलेंगे इन दो योजनाओं के 10000 रूपए, जानें लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.