पीएम किसान योजना का लाभ लेने हेतु कृषक ई-केवायसी करवायें, अभियान जारी
पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों के लिए अच्छी खबर है योजना के अंतर्गत ईकेवाईसी (PM Kisan KYC status 2022) के लिए अभियान चलाया जा रहा है जानिए लाभ कैसे लें
PM Kisan KYC status 2022 | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को दिया जा रहा है। हाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस योजना के लाभर्थियों के खाते में 11वीं किस्त भेजी थी। वहीं चर्चा है कि सितंबर में इन किसानों को 12वीं किस्त की रकम मिल सकती है। अगर आप भी इस योजना के तहत पात्र हैं, तो बता दें कि आपको यह केवाईसी कंपलीट करवाना अनिवार्य है सरकार इसके लिए अभियान चला रही है।
अभियान चलाकर कर रही (PM Kisan KYC status 2022) ईकेवाईसी
12वीं किस्त के पहले पीएम किसान योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर है जिन किसानों का ईकेवाईसी नहीं हो पाया है, उन किसानों के लिए सरकार अभियान चला रही है। अभियान के अंतर्गत किसानों को ईकेवाईसी में ही करवाने वाले किसानों को सूचना दी जा रही है, ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभान्वित किसानों की शत प्रतिशत ईकेवाईसी हो जाए।
ईकेवाईसी की अंतिम तिथि 31 जुलाई
जुलाई माह में 31 जुलाई तक पीएम किसान योजना के हितग्राहियों का ई-केवायसी एवं आधार से बैंक खाता लिंकिंग की कार्यवाही की जा रही है। इस हेतु 31 जुलाई तक मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में अभियान चलाया जा रहा है।
पीएम किसान योजना (PM Kisan KYC status 2022) की बारहवी किश्त हेतु कृषक कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाकर सभी हितग्राही ई-केवायसी एवं आधार व बैंक खाता लिंक की प्रक्रिया पीएम किसान पोर्टल पर पूर्ण करवायेंगे। माह जुलाई के बाद बारहवी किश्त आधार से लिंक बैंक खाते में उन्हीं किसानों को प्रदान की जायेगी, जिनके द्वारा ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है।
प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों ने उक्त कार्य हेतु सभी तहसीलों में पटवारी हलकावार कार्य करने के लिये राजस्व निरीक्षक, पटवारी, सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस, रोजगार सहायक एवं कृषि विस्तार अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। जिलास्तर के सभी तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं सहायक संचालक कृषि को इसका नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
पीएम किसान EKYC पेंडिंग किसानों की सूची
पीएम किसान (PM Kisan KYC status 2022) यानी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पात्र एवं अपात्र किसानों का डाटा तैयार करने के लिए सरकार ईकेवाईसी करवा रही है यह केवाईसी से वंचित रह गए किसानों की सूची ग्राम पंचायत स्तर पर अपने हल्का पटवारी के पास उपलब्ध है। अभियान के दौरान पटवारी किसानों को फोन के द्वारा सूचित कर रहे हैं कि ईकेवाईसी करवा लें।
इन किसानों को मिलेंगे 4000 रुपए
अगर आपने उपरोक्त बताए गए दस्तावेजों के साथ हाल ही में रजिस्ट्रेशन कराया है तो आपको अब 12वीं किस्त के साथ ही 11वीं किस्त भी मिल जाएगी। यानी अब इन किसानों के खाते में 2000-2000 रुपए करके दो बार में 4000 रुपए आएंगे। लेकिन यह रकम तभी आपको मिलेगी, जब आपने आवेदन सही तरीके से किया है और आपका आवेदन स्वीकार किया जाता है।
12वीं किस्त जारी करने की तैयारी
केंद्र सरकार आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan KYC status 2022) (पीएम-किसान) योजना की 12वीं किश्त के तहत धनराशि जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 सितंबर या उसके आसपास जारी की जा सकती है – उसी तारीख को जब पिछले साल फंड जारी किया गया था। हालाँकि, अब तक केंद्र सरकार ने धन जारी करने की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है। इस बीच, किसान यह जांच सकते हैं कि पीएम किसान योजना के तहत 12वीं किस्त के लिए उनके नाम लाभार्थी सूची में हैं या नहीं।
यह भी पढ़िए….MP : सरकार ने शुरू की नई योजना, लाखों किसानों का फायदा ही फायदा
पीएम किसान योजना के लाभार्थी अपने गांव की सूची में किस प्रकार अपना नाम देखें, स्टेप बाय स्टेप जानिए
लाभार्थी सूची में इस प्रकार देखें नाम
किसान यह जांचने के लिए सरल चरणों का पालन कर सकते हैं कि उनका नाम पीएम किसान (PM Kisan KYC status 2022) लाभार्थी सूची में है या नहीं। जिन किसानों का नाम लाभार्थी सूची में है, उन्हें आगामी किश्त के लिए धनराशि प्राप्त होगी।
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
- अब आपको होमपेज के बाईं ओर फार्मर्स कॉर्नर का चयन करना होगा।
- किसान कॉर्नर के भीतर लाभार्थियों की सूची का चयन करें।
- इस चरण में, आपको ड्रॉप-डाउन सूची से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करना होगा।
- ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप देखेंगे कि लाभार्थियों की पूरी सूची दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम जांच सकते हैं।
11वीं किस्त अगर नहीं आई है तो क्या करें?
PM Kisan KYC status 2022 | अगर आपको इस योजना के रजिस्ट्रेशन में कोई परेशानी आ रही है या आपकी किस्त से जुड़ी कोई समस्या है या कोई और अन्य सवाल है तो इसके लिए आपको PM किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर में हेल्प डेस्क पर जाना होगा। हेल्प डेस्क पर क्लिक करने के बाद यहां आप अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें। गेट डीटेल्स क्लिक करने पर क्वेरी फॉर्म आ जाएगा। यहां ड्रॉप डाउन में अकाउंट नंबर, पेमेंट, आधार और अन्य समस्याओं से जुड़े ऑप्शन दिए गए हैं। अपनी समस्या के हिसाब से इसे चुनें और नीचे इसका विवरण भी लिखे। अब इसे सब्मिट करें।
यह भी पढ़िए….सरकार की e-NAM योजना से दूसरे राज्यों में ऑनलाइन फसल बेच सकेंगे किसान, पूरी प्रोसेस जानिए
किसानों को ई-उपार्जन, फसल बीमा, फसल ऋण का लाभ दिलाने के लिए सरकार ने यह दिए निर्देश
पीएम किसान के लाभार्थी केसीसी कैसे बनाएं, कैसे मिलेगा लोन, जानें
PM Kisan : 12वीं किस्त के पहले किसानों का होगा सोशल ऑडिट, जानें सोशल ऑडिट की प्रक्रिया
PM Kisan ekyc update 2022- सभी किसानों का ekyc करने के लिए सरकार कर रही बड़ा काम
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।