योजनाएं

PM Kisan Yojana | किन लोगों को वापस करना पड़ेंगे सभी किस्तों के रुपए, ऐसे चेक करें

किसान रिफंड सूची (PM Kisan refund status check 2022) में अपना नाम किस प्रकार देख सकते हैं यह प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप समझिए।

PM Kisan Refund Status Check 2022 | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लघु व सीमांत किसानो को आर्थिक सहायता दी जाती है। जिसमे योजना के तहत सरकार किसानों को 4-4 महीनों के अंतराल में पूरे सालभर में 2-2 हजार रुपए सीधे बैंक अकाउंट में डालती है। कुछ अपात्र किसानों द्वारा इस योजना का गलत फायदा उठाया जा रहा है, इसके कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में सरकार ने पीएम किसान योजना के नियमों में कुछ बड़ा बदलाव किए है। जिससे की योजना का गलत फायदा उठाने वाले लोगो पर कार्यवाही की जाए। अपात्र लोगों को योजना के तहत अब तक जितनी भी किस मिली है उनकी वसूली की जाएगी। किन लोगों को सभी किस्तों के रुपए वापस करना पड़ेंगे, यहा चेक करें

जानिए क्या है रिफंड (PM Kisan Refund Status Check 2022)

पीएम किसान योजना के अंतर्गत अयोग्य होने के बाद भी जिन अपात्र लोगों ने पीएम किसान योजना का फायदा उठाया है उन्हें अब सभी किस्ते एक साथ जमा करनी पड़ेगी। सरकार इसके लिए वसूली की पूरी प्रक्रिया बना चुकी है कई किसानों को नोटिस जारी हो चुके हैं, वहीं अन्य किसानों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जो अपात्र किसान हैं और उन्होंने इस योजना का लाभ उठाया है तो उन्हें पीएम किसान के अंतर्गत उठाए गए लाभ के पैसे को वापस करना होगा।

केंद्र सरकार द्वारा सीधे राज्य सरकार को भेजे गए पत्र के अनुसार पीएम किसान कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त किसानों का धन उनसे वापस लिया जाना चाहिए। सरकार अपात्र किसानों से वसूली के लिए ही पीएम किसान की केवाईसी अनिवार्य रूप से करवा रही है इतना ही नहीं सरकार किसानों का सोशल ऑडिट भी करवा रही है। पीएम किसान पोर्टल पर अपात्र किसानों की सूची जारी की गई है।

पीएम किसान योजना (PM Kisan Refund Status Check 2022) के पोर्टल पर उपलब्ध इस सूची में जिन जिन अपात्र लोगों के नाम दर्ज हैं, उनसे वसूली की जाएगी। ऑनलाइन रिफंड सूची में अपना नाम किस प्रकार देख सकते हैं यह प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप समझिए।

किन किसानों से नही लिया जाएगा पैसा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Refund Status Check 2022) योजना के पात्र लघु व सीमांत किसान जो इस योजना के माध्यम से लाभ उठा रहे है वह निश्चिंत रहे ऐसे किसानों को PM Kisan की किस्तों के रुपए वापस नहीं देने पड़ेंगे। अगर यदि आप अपात्र है और योजना का लाभ उठा रहे हैं तो आपको PM Kisan Refund करना पड़ेगा।

सरकार करेगी यह बदलाव

PM Kisan Refund Status Check 2022 | सरकार ने अपात्र किसानों की सूची जारी की है। इस सूची को लगातार अपडेट किया जा रहा है। वही पीएम किसान योजना की पात्रता सूची में से इन नामों को हटाया जा रहा है। कुल मिलाकर सरकार की योजना है कि अपात्र किसानों को अब किसी भी प्रकार की किस्त नहीं दी जाएगी, भले ही उनको पहले कुछ किस्तों का लाभ मिला है, वह PM Kisan Refund के जरिए सरकार का पैसा वापस करना पड़ेंगे। सरकार के यह बदलाव करने से योजना के जो असलियत में हकदार हैं ऐसे छोटे व सीमांत किसानों को योजना का लाभ मिल सकेगा।

पीएम किसान योजना के पात्र अपात्र सूची कैसे देखें

सरकार की ओर से पोर्टल पर जारी पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Refund Status Check 2022) की पात्रता सूची में किसान अपना नाम देख सकते हैं। अपात्र किसान जिनको सरकार को पैसा वापस करना पड़ेगा। वह किसान भविष्य में इस योजना से साथ ही पैसा वापसी सूची में यह भी देख सकते हैं कि उन्हें सरकार को कितना पैसा वापस करना है। किसान “ https://bharatkosh.gov.in/ portal ” लिंक पर या बैंक शाखा में जाकर पैसा वापस कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए….सिर्फ ₹10 में तत्काल खसरा खतौनी और आनलाइन जमीन की पावती मिलेगी, किसानों को यह करना पड़ेगा

MSP पर मूंग बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे, जानिए स्टेप बाय स्टेप

यदि पात्र सूची से हट गए तो क्या करें

PM Kisan Refund Status Check 2022 | यदि किसी किसान का पीएम किसान पात्रता सूची में से गलती से नाम हटा दिया गया है और आपको यह लगता है कि आप योजना के पात्र हैं तो फिर आप पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 से संपर्क कर सकते हैं या पीएम किसान में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है, तो वह संपर्क कर सकते हैं।

ऑनलाइन PM Refund सूची में अपना नाम कैसे चेक करें

  • जो किसान पीएम किसान के पात्र नहीं है और योजना (PM Kisan Refund Status Check 2022) से पैसे इकट्ठा कर रहे हैं। उनके लिए सरकार द्वारा पोर्टल पर हाल ही में नया अपडेट किया गया है, जिससे किसान यह चेक कर सकते हैं कि उनको पैसा वापस करना पड़ेगा कि नहीं।
  • रिफंड चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा आपको सबसे ऊपर Online Refund का कॉलम मिलेगा। उस पर क्लिक करें।

 क्लिक करने के बाद आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे-

(1) If allready paid due refund to the department/State/District/Block or by any other means

(2) If not paid earlier then select this option to refund the amount online now

  • PM Kisan Refund Status Check 2022 | आपको दूसरा विकल्प चयनित कर सबमिट पर क्लिक कर दे।
  • जिसके बाद अगले पेज पर Refund Detail में (आधार/अकाउंट/मोबाइल नं.) इन किसी में से किसी एक विकल्प पर क्लिक कर फॉर्म में डिटेल फिल कर दे।
  • अब आप गेट डाटा के ऑप्शन पर क्लिक कर आसानी से रिफंड चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए….पीएम किसान योजना का लाभ लेने हेतु कृषक ई-केवायसी करवायें, अभियान जारी

सरकार की e-NAM योजना से दूसरे राज्यों में ऑनलाइन फसल बेच सकेंगे किसान, पूरी प्रोसेस जानिए

किसानों को ई-उपार्जन, फसल बीमा, फसल ऋण का लाभ दिलाने के लिए सरकार ने यह दिए निर्देश

पीएम किसान के लाभार्थी केसीसी कैसे बनाएं, कैसे मिलेगा लोन, जानें

पीएम किसान योजना के लाभार्थी अपने गांव की सूची में किस प्रकार अपना नाम देखें, स्टेप बाय स्टेप जानिए

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.