योजनाएं

पीएम किसान योजना में नया ऑनलाइन पंजीकरण, पात्रता सूची, 12वीं किस्त की तिथि और अन्य विवरण जानिए

पीएम किसान योजना में नए किसान ऑनलाइन पंजीकरण साथ ही लाभार्थी स्टेटस चेक (PM Kisan Update 2022) तथा ग्रामवार पात्रता सूची कैसे चेक करें, यहां जाने सबकुछ

PM Kisan Update 2022 | पीएम किसान योजना का नाम तो आपने सुना ही होगा, यह योजना देश की सबसे प्रमुख योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत करोड़ो किसानों को लाभ प्रदान किया जाता है। पीएम किसान का ताजा अपडेट यहां जानेंगे

अगर आप भी पीएम किसान की 12वी किस्त का इंतजार कर रहे है तो आपको बता दे की 12वी किस्त जल्द ही किसानों के खाते में डाली जाएगी। यहां इस आलेख में हम जानेंगे की नए किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे कर सकते है ? लाभार्थी अपना स्टेटस कैसे चेक कर सकता है ? तथा ग्रामवार पात्रता सूची कैसे देखे ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सूची देखने के लिए क्या करना होगा ?

सबसे पहले लाभार्थी को पात्रता सूची देखने के लिए पीएम किसान (PM Kisan Update 2022) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने सरकारी पोर्टल का होम पेज खुलकर सामने आ जाएगा।

होम पेज परआपके सामने किसान कॉर्नर पर “लाभार्थी सूची (Beneficiary list)” पर क्लिक करना होगा। अगले पेज पर आपको अपने पूरे पते की जानकारी ( state, district, sub district, block, village) भरनी होती है, आप जहां रहते है

यह भी पढ़िए….ईकेवाईसी करवाने की तारीख बढ़ी, 12वीं किस्त के लिए जल्द आवश्यक है kyc, जाने नया अपडेट

पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें ?

  • लाभार्थी को अपना स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan Update 2022) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • पोर्टल पर आपके सामने किसान कॉर्नर पर “लाभार्थी की स्थिति ( Beneficiary status )” के कॉलम पर क्लिक करें।
  • आपके सामने “लाभार्थी की स्थिति”का पेज खुल जाएगा। वहा आप मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा अपना स्टेटस चेक (PM Kisan Update 2022) कर सकते है।
  • यदि आप कोई सेल फ़ोन नंबर चुनते हैं, उसके बाद आपको मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड टाइप करने के बाद get data के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यदि आप एक पंजीकरण संख्या ( Registration No. ) चुनते हैं, आपको जो मान मिला है उसे दर्ज करने के बाद get data के ऑप्शन पर क्लिक करें।

यह भी पढ़िए….PM Kisan Yojana | लाभार्थी किसान की मृत्यु हो जाने पर वारिस को कैसे मिलेगा लाभ, क्या प्रक्रिया है जानें

पीएम किसान में नए किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  • पीएम किसान के सभी नए किसान जो PMKSN योजना के पात्र हैं, वह किसान ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है, इस तरह करें पंजीकरण –
  • आवेदक को सबसे पहले पीएम किसान(PM Kisan Update 2022) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा आपके सामने होम पेज पर बाई ओर कॉर्नर पर “new farmer registration” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आवेदक को वहां फॉर्म में पूछी गई जानकारी ( आधार, मोबाइल नंबर, राज्य व कैप्चा कोड ) ठीक तरीके से भरे।
  • जिसके बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करें। अपने मोबाइल पर ओटीपी आने के बाद ओटीपी दर्ज करें।
  • अब आपके सामने एक नए पृष्ठ पर, सभी आवश्यक दर्ज करें जानकारी और सभी प्रासंगिक अपलोड करें सबमिट (PM Kisan Update 2022) पर क्लिक करने से पहले दस्तावेज का सत्यापन कर ले।

पीएम किसान 12वीं किस्त अपडेट

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Update 2022) योजना वर्ष 2018 में घोषित की गई। वर्ष 2019 से किसानों को भारी संख्या राशि योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के तहत छोटे किसानों को आर्थिक लाभ मिलता है। इस योजना से किसानो को सालाना 6000 रूपए दिए जाते है।

भारत की केंद्र सरकार पूरी तरह से तैयार है। पीएम किसान (PM Kisan Update 2022) की 12वीं किस्त सितंबर के पहले सप्ताह में डाली जाने की संभावना है, हालांकि अभी सरकार ने इसकी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। इसलिए केंद्र सरकार द्वारा 12वी किस्त के बारे में किसी भी प्रकार की न्यूज निकलकर सामने आती है, तो हम आपको चौपाल समाचार के माध्यम से साझा करेंगे।

यह भी पढ़िए….PM Kisan: 12वीं किस्त को लेकर ताजा अपडेट, फिर मिलेगी यह सुविधा, इस दिन खाते में आएंगे 12वीं किस्त

किसानों के लिए जरूरी खबर, सरकार ने 12वी किस्त स्टेटस चेक में किया बड़ा बदलाव

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की पात्रता सूची जारी, इस प्रकार लिस्ट में देखें अपना नाम

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.