योजनाएं

पीएम किसान : इस तारीख को मिलेगी 12वीं किस्त; अपडेट पात्रता सूची में अपना नाम इस प्रकार देखें

PM Kisan update patrata Suchi check 2022 ; करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त मिलने वाली है इसके पूर्व अपडेट पात्रता सूची में किसान अपना नाम इस प्रकार चेक करें।

PM Kisan update patrata Suchi check 2022 | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी कि पीएम किसान योजना के तहत देश भर के करोड़ों किसानों को अब तक 11 किस्तें मिल चुकी है, वहीं किसानों को अब 12वीं किस्त मिलने वाली है। वर्तमान में बारिश का सीजन चल रहा है ऐसे में किसानों को आर्थिक सहायता की अति आवश्यकता है। यही कारण है कि सरकार जल्द किसानों के खातों में पीएम किसान योजना के ₹2000 डालने वाली है। इस किस्त के पहले पीएम किसान योजना की नई पात्रता सूची में अपना नाम किस प्रकार देखें यहां जानिए।

पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त कब मिलेगी

अब तक, केंद्र ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan update patrata Suchi check 2022) के तहत 11 किस्तें जारी की हैं, आखिरी किस्त 31 मई 2022 को वितरित की गई थी। केंद्र सरकार प्रत्येक 4 महीने के अंतराल में समान तीन किस्तों में किसानों को 6000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। 11वीं किस्त के दौरान ही केंद्र सरकार ने योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थी किसानों के लिए एक केवाईसी अनिवार्य किया था। केवाईसी करने की प्रक्रिया अब तक चल रही है।

केवाईसी की तिथि इस वर्ष सरकार ने कई बार बढ़ाई अब इसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 31 अगस्त के पश्चात सितंबर माह के पहले सप्ताह में ही किसानों को 12वीं किस्त के 2000 रुपए मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भुगतान 1 सितंबर, 2022 को किया जा सकता है। गौरतलब है कि किसानों (PM Kisan update patrata Suchi check 2022) को पहली वार्षिक किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच दी जाती है। दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच दी जाती है। तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच दी जाती है।

लाभार्थी की स्थिति और खाते के विवरण की जांच इस प्रकार करें

(PM Kisan update patrata Suchi check 2022)

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘किसानों का कोना’ विकल्प देखें।
  • अब लाभार्थी स्थिति विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां – आधार कार्ड नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर जैसे सभी आवश्यक विवरण प्रदान करें।
  • अपनी स्थिति के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।

यह भी पढ़िए….ईकेवाईसी करवाने की तारीख बढ़ी, 12वीं किस्त के लिए जल्द आवश्यक है kyc, जाने नया अपडेट

केवाईसी कैसे करे

किसान केवाईसी (PM Kisan update patrata Suchi check 2022) की प्रक्रिया स्वयं या नजदीकी स्थित कस्टमर केयर सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक सत्यापन करवा कर कर सकते हैं। केवाईसी प्रक्रिया का काम लाभार्थी घर बैठे अपने फोन या लैपटॉप या कंप्यूटर से भी कर सकता है। घर बैठे मोबाइल से केवाईसी कैसे करें जानिए :-

  • किसान को अपने मोबाइल से ई-केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद पीएम किसान के पोर्टल पर फार्मर्स कॉर्नर के तहत ई-केवाईसी (e-kyc) पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद लाभार्थी (PM Kisan update patrata Suchi check 2022) ओटीपी (OTP) आधारित केवाईसी (kyc) के तहत अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  • अब आप सर्च पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर दर्ज करें और‘गेट ओटीपी’विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपने मोबाइल पर प्राप्त हुए ओटीपी दर्ज करें।
  • जिसके बाद अंतिम प्रक्रिया में मांगी गई जानकारी भर दे।
  • अब आपकी ई-केवाईसी (e-kyc) करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

अपडेट पात्रता सूची में अपना नाम इस प्रकार देखें

चरण 1: सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan update patrata Suchi check 2022) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और बाईं ओर लाभार्थी की स्थिति पर क्लिक करें। इसके बाद अगर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पता है तो उसे भरें। अगर आप नहीं जानते हैं तो स्टेप 2 को फॉलो करें।

Step 2: बाईं ओर आपको Know Your Registration Number लिंक मिलेगा। फिर अपने पीएम किसान खाते से पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें और गेट मोबाइल ओटीपी पर क्लिक करें। दिए गए बॉक्स में अपने नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और विवरण प्राप्त करें पर क्लिक करें। आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम होगा।

स्टेप 3- अब पहले स्टेप (PM Kisan update patrata Suchi check 2022) पर जाएं और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर अपना स्टेटस चेक करें।

यह भी पढ़िए….पीएम किसान योजना में नया ऑनलाइन पंजीकरण, पात्रता सूची, 12वीं किस्त की तिथि और अन्य विवरण जानिए

पीएम किसान योजना के लिए आवेदन कैसे करें

पीएम किसान योजना (PM Kisan update patrata Suchi check 2022) के लिए आवेदन करने के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विवरण भर सकते हैं या कृषि विभाग के अधिकारियों से टोल फ्री नंबर – 155261 या 1800115526 या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।

नए पंजीकरण की स्थिति इस प्रकार जांचें

रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं – जैसे आपके आवेदन की स्थिति क्या है, आपके बैंक खाते में कितनी किस्तें आ चुकी हैं आदि। इससे पहले पीएम किसान (PM Kisan update patrata Suchi check 2022) पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान अपना आधार नंबर डालकर स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकता था, मोबाइल या बैंक खाता संख्या। बाद में, किसान केवल आधार संख्या या बैंक खाता संख्या से ही स्थिति की जांच कर पाए। और अब आप मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए लाभार्थी की स्थिति जान सकते हैं।

यह भी पढ़िए….PM Kisan: 12वीं किस्त को लेकर ताजा अपडेट, फिर मिलेगी यह सुविधा, इस दिन खाते में आएंगे 12वीं किस्त

किसानों के लिए जरूरी खबर, सरकार ने 12वी किस्त स्टेटस चेक में किया बड़ा बदलाव

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की पात्रता सूची जारी, इस प्रकार लिस्ट में देखें अपना नाम

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.