योजनाएं

MP : 35 लाख किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है, PM Kisan Yojana के तहत बनेंगे सभी के क्रेडिट कार्ड

एमपी के लाखों किसानों को अब पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana / Kisan Credit Card Scheme 2022) के तहत किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ भी मिलेगा।

PM Kisan Yojana / Kisan Credit Card Scheme 2022 | केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना यानी कि पीएम किसान योजना का लाभ देश भर के करोड़ों किसानों को मिल रहा है पीएम किसान योजना के लाभान्वित किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश के तकरीबन 35 लाख किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है जिसके कारण इन किसानों को साहूकारों से ब्याज पर पैसा लेना पड़ रहा है। इसका खुलासा प्रदेश सरकार की एक रिपोर्ट में हुआ है। किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम से वंचित किसानों को अब सरकार अभियान चलाकर क्रेडिट कार्ड बनवाएगी।

सभी किसानों को KCC Yojana के दायरे में लाना था

मप्र सरकार ने पांच वर्ष पहले तय किया था कि 2022 तक राज्य के सभी किसानों की आय को दोगुना कर देगी। इसके लिए जो रोडमैप तैयार किया, उसमें सभी किसानों को बैंकिंग कर्ज के दायरे में लाना शामिल था। कई तरह की कर्ज योजनाएं भी लाई गईं। राज्य सरकार के अनुरोध पर नाबार्ड पिछले पांच साल में चलाई गई सभी किसान कल्याण योजनाओं का अध्ययन कर रही है, ताकि पता लग सके कि इनसे किसानों की आय कितनी बढ़ सकी।

जिनके PM Kisan खाते उनको भी केसीसी नहीं

किसानों के खातों में प्रधानमंत्री सम्मान निधि (PM Kisan Yojana / Kisan Credit Card Scheme 2022) के 6-6 हजार रुपए आ रहे हैं। यानी पीएम सम्मान निधि का पैसा पाने वाले 21.13 लाख किसानों को ही बैंकों ने किसान क्रेडिट कार्ड जारी नहीं किए। मप्र सरकार ने एक साल पहले कहा था कि मप्र में 38 लाख किसान केसीसी समेत दूसरी बैंक लोन से वंचित हैं। इसके बाद एक साल में महज 3 लाख किसानों को ही यह केसीसी जारी किए गए। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि मप्र के पिछड़े और आदिवासी जिलों के किसान फसल के लिए निजी साहूकारों से कर्ज लेने को मजबूर हैं। इनमें से बड़ी संख्या में किसानों के पास बैंक खाते हैं। मप्र में कुल किसानों की संख्या 1 करोड़ से अधिक है। इनमें 86.63 लाख किसानों के बैंक खाते हैं।

यह भी पढ़िए…PM Kisan Yojana big update 11th kist : किसानों के खातों में नहीं आए रुपए, क्यों हो रही देरी जानिए

पीएम किसान योजना में हुआ बड़ा बदलाव : योजना के अंतर्गत किसानों को यह लाभ भी मिलेंगे

मध्य प्रदेश की यह स्थिति है

मप्र में वर्ष 2020-21 में केसीसी जुड़े किसानों की संख्या 62.52 लाख थी जो 31 दिसंबर तक बढ़कर 65.50 लाख तक ही पहुंची थी। इनमें 7.5 लाख केसीसी डेयरी और मछली पालन के लिए दिए गए। प्रदेश के लाखों किसानों को कभी बैंकों से कोई लोन भी नहीं मिला है। यह बात खुद प्रदेश सरकार के वित्त विभाग की ओर से कही गई थी। यह स्थिति तब है जब सरकार ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा था।

एक साल में केसीसी से जुड़े महज 3 लाख किसान

देश भर के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाभ मिल रहा है। प्रतिवर्ष केंद्र सरकार 6 हजार रुपए किसानों के खातों में ट्रांसफर कर रही है, इसी योजना के साथ-साथ किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) किसानो शुरू की गई। इस कार्ड की सहायता से किसानो को खेती से जुड़े उपकरणों जैसे खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि की खरीद के लिए किसानो को सस्ती दरों पर बैंकों से ऋण मुहैया करवाए जाता है। इस योजना के तहत कार्डधारक किसान अपनी जरूरतों की चीज़ो को खरीद कर और फसल बेचने के बाद लिए गए कर्ज को चुका सकता हैै।

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) किसानो के लिए एक लाभकारी योजना है। यह भारत सरकार द्वारा वर्ष 1998 में शुरू हुई। इस कार्ड की सहायता से किसानो को आसानी से खेती के लिए पर्याप्त ऋण (लोन) उपलब्ध हो जाता है। जिससे किसान कृषि से सम्बंधित सामग्री जैसे खाद-बीज, कीटनाशक आदि खरीद सकते है। इस योजना का आरम्भ नाबार्ड और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने मिलकर किया था। इसे किसी भी किसान के लिए को-ऑपरेटिव बैंक (Co-Operative), क्षेत्रीय ग्रामीण या पब्लिक सेक्टर के किसी भी बैंक द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।

इस योजना के अंतर्गत कार्ड धारक किसान को 1 लाख से अधिक तक का ऋण लेने पर किसानो को अपनी जमीन सम्बन्धित सही-सही जानकारी आवश्यक दस्तावेजों के माध्यम से देनी होती है, उसके बाद यदि आपके दस्तावेज सही पाए जाते है तो आपके लिए लोन पास कर दिया जाता है। फिर किसान ऋण प्राप्त कर अपनी जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकता है।

यह भी पढ़िए….PM Kisan Yojana- 11वीं किस्त को लेकर किसानों के लिए बड़ी खबर

PM Kisan 11th kist release date check- किसानों के खातों में ₹2000 ट्रांसफर की तारीख

बैंक से सस्ते ब्याज दर पर मिलता है ऋण

किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सरकार किसानों को कृषि से सम्बंधित कार्यों के लिए बेहद सस्‍ते दर पर कर्ज दिया जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए जाने वाले ऋण पर सरकार 2 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान करती है और समय से चुकाने पर 3 प्रतिशत की छूट मिलती है, इस प्रकार किसान भाइयों को सिर्फ ऋण पर 4 प्रतिशत की दर ब्याज चुकाना होता है। किसान इस कार्ड के माध्यम से 5 वर्षों में 3- 4 लाख रुपये तक का ऋण लिमिट बढ़वाकर आसानी से प्राप्त कर सकते है। यदि लोन ली गयी धनराशि को वह निर्धारित समय पर जमा कर देते है, तो उन्हें ब्याज दरों में जबरदस्त छूट का लाभ मिलता है।

KCC Yojana का उद्देश्य यह है

देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर टिकी हुई है। खेती किसानी पर ही अधिकांश जनसंख्या निर्भर है। छोटे एवं सीमांत किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। केंद्र सरकार इनके उत्थान के लिए एवं आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए तरह-तरह की योजना योजनाएं चला रही है, इन्हीं में से किसान क्रेडिट कार्ड योजना है। कृषि या किसी कारणवश उन्हें धन की आवश्यकता पड़ जाती है तो उनके समक्ष सिर्फ दो ही विकल्प उपलब्ध होते है। जिसमें से पहला विकल्प बैंक से ऋण लेना, जिसमें कागजी कार्यवाही में कितना समय लग जाये इसकी कोई समय सीमा नही है। किसानों की इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए आसान तरीके से कैसे सी केसीसी किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर किसानों को ऋण मुहैया करवाया जाता है। इस स्कीम के माध्यम से किसान अपनी आवश्यकता के अनुरूप धन की प्राप्ति कर सकते है| सबसे खास बात यह है, कि इसमें कागजी प्रक्रिया काफी सरल होनें के साथ ही ब्याज दर काफी कम होती है।

किसानों की जमीन को बैंक बंधक के तौर पर रखती है

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक के किसानों की जमीन को बंधक रखती है। बैंक द्वारा जब भी किसी कृषक या व्यक्ति को सम्बंधित कार्य के लिए लोन की मंजूरी तभी दी जाती है, जब बैंक को इस बात की पुष्टि कर लेती है कि अमुख व्यक्ति द्वारा ऋण की राशि समय से चुकाने में सक्षम है। इसके अलावा बैंक ऋण दी राशि के बदले भूमि, प्लाट, घर या कोई संपत्ति को बंधक कर लेती है, ताकि ऋणदाता द्वारा ऋण न चुकाने की स्थिति में उनकी संपत्ति को बेचकर ऋण का भुगतान किया ज सके।

केसीसी योजना की पूरी प्रक्रिया क्या है

भूमि बंधक प्रक्रिया के अंतर्गत, बैंक द्वारा ऋण की स्वीकृति देने से पूर्व एक अग्रीमेंट लेटर कुल 5 प्रतियों में तैयार किया जाता है और प्रत्येक प्रति पर ऋण लेने वाले व्यक्ति के हस्ताक्षर करवाए जाते है। बंधक पत्र (Mortgage Deed) को लोन देने की तिथि से 1 माह के अन्दर 2 प्रतियाँ तहसील और दो प्रतियाँ रजिस्ट्री ऑफिस में वकील के माध्यम से भेजी जाती है। तहसील में इसका प्रभार दर्ज करने के पश्चात 1 प्रति बैंक को वापस कर दी जाती है, इस प्रकार बैंक द्वारा भूमि बंधक की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Kisan credit card बनाने की प्रक्रिया

  • किसान क्रेडिट कार्ड आप दो तरह से बनवा सकते है पहला आप जिस बैंक में क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है उस बैंक कि वेबसाइट पर जाकर उस बैंक के किसान क्रेडिट कार्ड सेक्शन पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट कर ले।
  • प्रिंट निकलने के बाद इस फॉर्म ठीक तरह से भर ले।
  • अब यह फॉर्म अधिकतर बैंको की कॉमर्शियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • भरे हुए फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों कि प्रतिलिपि लगा कर निकटतम बैंक की शाखा में जमा कर दे।
  • अब बैंक के कृषि लोन अधिकारी आवेदक के साथ जरूरी जानकारी को साझा करेगा।
  • इसके बाद ऋण की सीमा तय होते ही कार्ड को भेज दिया जायेगा।
  • किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान किसी भी वाणिज्यिक बैंक शाखा में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है, व बैंक के समक्ष अधिकारी से भी मिल सकते हैं।
  • इसके अलावा आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर किसान योजना और किसान मानधन योजना से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको यहाँ से एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा, जिसे भरने के बाद आप जमा करके किसान क्रेडिट कार्ड का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते है।

Kisan credit card के लिए आवश्यक दस्तावेज PM Kisan Yojana / Kisan Credit Card Scheme 2022 | खसरा – खातौनी (Khasra Khatauni), पता सहित निवास प्रमाण पत्र, नजदीकी बैंकों द्वारा प्रदत्त नोड्यूज सर्टिफिकेट (No dues Certificate)

यह भी पढ़िए….PM Kisan ekyc update 2022- सभी किसानों का ekyc करने के लिए सरकार कर रही बड़ा काम

PM Kisan eKYC Status Update KYC Check Online 2022, 11th kist Last date? ऐसे आएंगे 6000 रुपए

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।
नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.