योजनाएं

पीएम किसान योजना में हुआ बड़ा बदलाव : योजना के अंतर्गत किसानों को यह लाभ भी मिलेंगे

केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को अन्य योजनाओं (PM Kisan Yojana linked Other schemes) का लाभ भी प्रदान करती है, इन योजनाओं के बारे में जानिए।

PM Kisan Yojana linked Other schemes : किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के उद्देश्य से शुरू की गई पीएम किसान योजना यानी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana) से देशभर के 12 करोड़ से अधिक किसान जुड़े हुए हैं। इन किसानों को अन्य योजनाओं का लाभ भी आसानी से मिले इसलिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत ही अन्य योजनाओं का को जोड़ने का काम शुरू किया है मतलब अन्य योजनाओं का लाभ पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से ही मिलेगा। इसके लिए सरकार पीएम किसान पोर्टल पर ही किसानों को सुविधा देने के लिए योजनाओं का विस्तार कर रही है। पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को किन-किन योजनाओं का लाभ मिलता है यह जानिए

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हर किसान का बनेगा क्रेडिट कार्ड

केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana linked Other schemes) किसानों के बीच लोकप्रिय योजना है। इस योजना की खास बात ये हैं कि इस योजना के तहत सरकार की ओर से हर साल 6 हजार रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। इससे किसानों को काफी सहायता मिलती है। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के लाभ के साथ सरकार उन्हें तीन लाख रुपए ऋण भी प्रदान करेगी। पीएम किसान निधि योजना से देश के करीब 11.30 करोड़ किसानों को लाभ मिल रहा है। अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े शेष किसानों यानि 8.25 किसानों के पास के्रडिट कार्ड नहीं है। इसलिए सरकार अभियान चलाकर सभी किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाना चाहती है ताकि देश के सभी किसानों को सस्ता बैंक लोन उपलब्ध हो सकें।

इसके लिए सरकार ने इस योजना से जुड़े किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का नाम “किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी” है। इस अभियान के तहत शिविर लगाकर किसानों को क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े हर किसान का क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा।

किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से मिलेगा 3 लाख रुपए तक का ऋण : किसानो को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से तीन लाख रुपए तक का ऋण सहकारी बैंक के माध्यम से मिल सकता है। इस पर ब्याज दर भी काफी कम होती है। ये ऋण लंबी अवधि के होते हैं ताकि किसान इसे आसानी से चुका सकें। बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड से मिलने वाला ऋण पर ब्याज दर इसलिए कम होती है क्योंकि इस ऋण पर सरकार की ओर से ब्याज पर सब्सिडी प्रदान की जाती है जिससे ब्याज की दर कम हो जाती है।

वैसे किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण पर 9 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूला जाता है। लेकिन आप समय पर ऋण चुका देते हैं तो आपको ब्याज में 3 प्रतिशत की छूट मिल जाती है। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से 2 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। यदि आप समय पर ऋण चुका देते हैं तो आपको 3 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस तरह केसीसी से आपको 4 प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध हो जाता है। बता दें कि केसीसी से मिलने वाला यह लोन देश का सबसे सस्ता लोन होता है।

केसीसी बनवाने के लिए नहींं देना होगा कोई शुल्क : किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनवाना पहले से आसान हो गया है। केंद्र सरकार के निर्देश पर इंडियन बैंकर एसोसिएशन ने केसीसी बनाने की प्रोसेसिंग फीस, इंस्पेक्शन, लेजर फोलियो, रिनुअल फीस और नए केसीसी जारी करने के लिए सभी अन्य सर्विस चार्ज समाप्त कर दिए हैं। इस तरह किसानों को केसीसी बनवाने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

यह भी पढ़िए….PM Kisan Yojana- 11वीं किस्त को लेकर किसानों के लिए बड़ी खबर

PM Kisan 11th kist release date check- किसानों के खातों में ₹2000 ट्रांसफर की तारीख

पीएम किसान खाद सब्सिडी योजना

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana linked Other schemes) के लाभार्थी किसानों को खाद की सब्सिडी दी जाएगी। खाद पर सब्सिडी दिए जाने को लेकर केंद्र सरकार ने नई व्यवस्था शुरू की है। खाद की सब्सिडी अब किसानों के खातों में आएगी। किसानों को सस्ता खाद व उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। इसके तहत सरकार खाद और उर्वरक कंपनियों को सब्सिडी देती है ताकि किसानों को सस्ता खाद मिल सके। लेकिन सरकार के इतने प्रयासों के बाद भी किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ता है और किसान को मजबूरन ऊंचे दामों पर खाद खरीदनी पड़ती है। इन सब समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने ये फैसला किया है कि कंपनियों को खाद पर सब्सिडी का भुगतान करने के जगह यदि किसान को सीधे उनके खाते में सब्सिडी दी जाए ताकि वे स्वयं बाजार से सस्ता खाद खरीद सकें।

किसानों को मिलेंगे 11 हजार रुपए : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को ये सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसमें किसान को अब छह हजार रुपए के बदले 11 हजार रुपए मिल सकते हैं। इस योजना के तहत सरकार प्रतिवर्ष दिए जाने वाले 6 हजार रुपए के अलावा खाद सब्सिडी के 5 हजार रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है। इसके लिए सरकार योजना तैयार कर रही है शीघ्र ही इस योजना का मूर्तरूप दिया जाएगा।

इस प्रकार किसानों को मिलेगा खाद सब्सिडी के रुपए : केंद्र सरकार की ओर से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ ही उर्वरक सब्सिडी के रूप में 5000 रुपए देने की योजना तैयार कर रही है। बता दें कि सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपए के अलावा उर्वरक की सब्सिडी के लिए 5000 रुपए देने की घोषणा की है। सरकार द्वारा उर्वरक सब्सिडी दो किस्तों में दी जाएगी। इसमें पहली किस्त रबी फसल बुवाई के समय 2,500 रुपए और दूसरी किस्त खरीफ फसल बुवाई के समय 2,500 रुपए की राशि किसानों के खाते में दी जाएगी। यह राशि किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।

पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को मिलेगी ड्रोन खरीदने पर सब्सिडी

केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के अंतर्गत ही किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए सब्सिडी देगी सरकार का मानना है कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत देश भर के 12 करोड़ से अधिक किसान इस योजना से जुड़े हुए हैं उन्हीं किसानों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाए। एक पोर्टल के माध्यम से ही सभी किसानों को जोड़े जाने की योजना सरकार ने बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार किसानों को ड्रोन खरीदने पर सब्सिडी प्रदान करेगी।

सरकार किसानों को ड्रोन की खरीद पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी। इसके तहत अनुसूचित जाति, जनजाति, लघु और सीमांत किसानों, महिलाओं को पूर्वोतर राज्यों के किसानों को ड्रोन खरीदने पर लागत की 50 प्रतिशत अधिकतम 5 लाख रुपए सब्सिडी दी जाएगी। वहीं अन्य किसानों को 40 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा जो अधिकतम 4 लाख रुपए होगी। वहीं फार्म मशीनरी ट्रेनिंग और परीक्षण संस्थानों, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (सीएआर) के संस्थानों, कृषि विज्ञान केंद्रों व राज्य कृषि विश्वविद्यालय को ड्रोन खरीदने पर लागत की 100 प्रतिशत की दर से सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

“प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना”

केंद्र सरकार सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है इसके लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना चलाई जा रही है इस योजना को भी पीएम किसान योजना से जोड़ने की कवायद चल रही है, ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का भी लाभ त्वरित मिल सके।

यह भी पढ़िए…PM Kisan Yojana big update 11th kist : किसानों के खातों में नहीं आए रुपए, क्यों हो रही देरी जानिए

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

किसानों से जुड़ी एक और अति महत्वकांक्षी योजना है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इस योजना को भी पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana linked Other schemes) से जोड़ने की प्रक्रिया चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों की फसल के संबंध में अनिश्चितताओं को दूर करने के लिये नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट ने 13 जनवरी 2016 को शुरू की गई थी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसानों की फसल को प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुयी हानि को किसानों के प्रीमियम का भुगतान देकर एक सीमा तक कम करायेगी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत किसानों को खरीफ की फसल के लिए दो प्रतिशत, रबी और तिलहन फसलों के लिए डेढ़ प्रतिशत और व्‍यावसायिक तथा बागवानी से जुड़ी फसलों के लिए पांच प्रतिशत की अधिकतम सालाना प्रीमियम राशि देनी होती है। बाकी की प्रीमियम राशि केन्‍द्र और राज्‍य सरकारें बराबर-बराबर बांटती हैं।

इसमें प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब हुई फसल के खिलाफ किसानों द्वारा भुगतान की जाने वाली बीमा की किस्तों को बहुत नीचा रखा गया है, जिनका प्रत्येक स्तर का किसान आसानी से भुगतान कर सके। ये योजना न केवल खरीफ और रबी की फसलों को बल्कि वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए भी सुरक्षा प्रदान करती है, वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिये किसानों को 5% प्रीमियम (किस्त) का भुगतान करना होता है।

यह भी पढ़िए….PM Kisan ekyc update 2022- सभी किसानों का ekyc करने के लिए सरकार कर रही बड़ा काम

PM Kisan eKYC Status Update KYC Check Online 2022, 11th kist Last date? ऐसे आएंगे 6000 रुपए

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe कर खबर को शेयर करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.