लाखों अपात्र किसान पीएम किसान योजना का लाभ लें रहे थे, जानिए कैसे हुआ खुलासा, अब होगी रिकवरी
PM Kisan Yojana recovery from ineligible farmers/before 11th Kist | पीएम किसान योजना की 11वीं की किस्त के पहले अपात्र किसानों को चिन्हित करने के बाद उनसे वसूली की प्रक्रिया चलाई जाएगी।
PM Kisan Yojana recovery from ineligible farmers/before 11th Kist | किसान सम्मान निधि योजना देश में किसानों के लिए अब तक की सबसे बड़ी योजना है, जिसके तहत सरकार द्वारा छोटे और सीमांत किसानों को 6000 रुपए प्रति वर्ष दिए जा रहे हैं, यह राशि किसानों को तीन समान किश्तों में यानी 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तें दी जाएंगी।
देश के सभी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आते हैं। इस योजना की खास बात यह है कि योजना के अंतर्गत किसान स्वयं अपना आवेदन से लेकर अन्य सभी जरूरी कार्य पीएम किसान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकता है। यही कारण है कि कई अपात्र किसान इस योजना से जुड़ गए इन किसानों को आप चिन्हित किया जा रहा है इनसे 11वीं किस्त के पहले ही वसूली होगी।
PM Kisan Yojana recovery from ineligible farmers/before 11th Kist
पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाखों किसान लाखों अपात्र किसान योजना का लाभ ले रहे थे इसका खुलासा किसानों की करवाई जा रही ईकेवाईसी के दौरान हो रहा हैं। उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ 55 लाख किसान पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। इनमें से 3 लाख 15 हजार 10 किसान गलत तरीके से इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।
असल में वो इस योजना के लिए पात्र ही नहीं थे। ऐसे अपात्र किसानों की जानकारी जुटा ली गई है, अब सरकार ने इन्हें जो पैसा दिया है वो वसूला जाएगा। सरकार ने ऐसे अपात्र किसानों को आखिरी मौका दिया है। वो चाहें तो ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ली गई रकम अपनी मर्जी से वापस करा सकते हैं।
यह भी पढ़िए….PM Kisan Yojana- 11वीं किस्त को लेकर किसानों के लिए बड़ी खबर
PM Kisan 11th kist release date check- किसानों के खातों में ₹2000 ट्रांसफर की तारीख
11वीं किस्त के पहले किसानों की ईकेवाईसी के साथ ही अपात्र किसानों से वसूली होगी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई थी। इसके तहत किसानों को साल भर में 6000 रुपए का लाभ सीधे उनके बैंक खाते में दिया जाता है। हर 4 महीने में किसान को 2000 रुपए की किस्त दी जाती है। तो इस तरह की किसानों को 2000 रुपए की 10 किस्तें मिल चुकी हैं। अब तक इस योजना की पात्रता नहीं रखने वाले किसानों से 11वीं की स्थिति पहले वसूली होगी।
11वीं किस्त की रिलीज डेट क्या है
पीएम किसान योजना से जुड़े देश भर के करोड़ों किसानों को को 11वीं किस्त का इंतजार है, यह 11वीं किस्त 30 जून तक आने की संभावना है। दरअसल, ये 11 वीं किस्त इसलिए रुकी हुई है क्योंकि अब सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। किसान ई-केवाईसी का वेरिफिकेशन 31 मई तक ही करा सकते हैं।
यह भी पढ़िए…PM Kisan Yojana big update 11th kist : किसानों के खातों में नहीं आए रुपए, क्यों हो रही देरी जानिए
पीएम किसान योजना में हुआ बड़ा बदलाव : योजना के अंतर्गत किसानों को यह लाभ भी मिलेंगे
ई-केवाइसी से अपात्र किसानों का खुलासा हो रहा
जब से सरकार ने इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए ई-केवाइसी की अनिवार्यता की है। तब से ऐसे किसानों की जानकारी निकलकर सामने आने लगी है जो योजना के अंतर्गत पात्र नहीं थे यानी कि ईकेवाईसी की प्रक्रिया के दोना अपात्र किसानों का पता चल रहा है। किसानों के द्वारा जैसे ही ईकेवाईसी की प्रक्रिया की जाती है उसी दौरान सरकार को संबंधित विभाग ने आधार नंबर की मदद से ऐसे किसानों की आर्थिक स्थिति का पता लगाया और उन्हें अपात्र पाया।
इन किसानों को योजना की पात्रता नहीं है
- संस्थागत जमीन के मालिक किसानों को।
- कोई भी किसान जिसके परिवार का कोई भी सदस्य किसी संवैधानिक पद पर हो या रहा हो।
- जिनके परिवार का कोई भी सदस्य बड़े राजनीतिक पद से लेकर जिला पंचायत का अध्यक्ष तक हो या रहा हो।
- जिसके परिवार में ग्रुप डी कर्मचारी छोड़ कर कोई भी सरकारी कर्मचारी हो या रहा हो।
- जिसके परिवार में 10,000 या उससे अधिक की पेंशन पाने वाला कोई भी रिटायर्ड कर्मचारी हो।
- जिसके परिवार में कोई भी रजिस्टर्ड डॉक्टर, जीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट या फिर अन्य पेशेवर हो।
- हाल के साल में टैक्स का भुगतान करने वाला कोई भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने का पात्र नहीं है।
- ये नियम होने के बावजूद इस तरह के अपात्र 3 लाख, 15 हजार 10 किसान अब तक इस योजना का लाभ उठा रहे थे।
पीएम किसान स्टेटस चेक प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप
PM Kisan Yojana recovery from ineligible farmers/before 11th Kist |
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- pmkisan.gov.in होम पेज पर आपको Farmer’s Corner का विकल्प दिखाई देगा।
- आपको लाभार्थी की स्थिति वाले विकल्प का चयन करना होगा,
- अब आप यहां से या तो आधार संख्या या खाता संख्या के माध्यम से और मोबाइल नंबर से भी स्थिति की जांच कर सकते हैं। pm किसान लाभार्थी स्थिति चेक इन तीनों में से जो भी आपके पास है उसे दर्ज करें और Getdata वाले बटन पर क्लिक करें। आपको परिणाम मिल जाएगा।
यह भी पढ़िए….PM Kisan ekyc update 2022- सभी किसानों का ekyc करने के लिए सरकार कर रही बड़ा काम
PM Kisan eKYC Status Update KYC Check Online 2022, 11th kist Last date? ऐसे आएंगे 6000 रुपए
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।