पावर वीडर निराई–गुड़ाई का काम करे आसान, देखे विभिन्न तरह के पावर विडर एवं उनकी कीमत
छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए बेहद उपयोगी है, यह कम कीमत पर उपलब्ध हो जाएंगे। यहां लेख में विभिन्न तरह के पावर विडर (Power Weeder Price in 2023) एवं उनकी कीमत देखे..
Power Weeder Price in 2023 | पावर वीडर यंत्र का उपयोग फसल में से खरपतवार निकालने और निराईगुड़ाई करने के लिए किया जाता है. यह पावर वीडर कतार से कतार में बोई गई फसल के लिए काफी अच्छा माना जाता है.
यह यंत्र सब्जियों, फूलों व फलों के पौधों सहित कपास में अनावश्यक कतारों के बीच में उग आई खरपतवार को निकालने के लिए काम आता है. इस के अलावा यह गन्ने की फसल में निराईगुड़ाई करने के साथ- साथ मिट्टी चढ़ाने में भी काम आता है.
यह पावर वीडर यंत्र खासकर उन छोटे और सीमांत किसानों के लिए बेहद ही फायदेमंद रहता है, जो ट्रैक्टर या उससे संबंधित यंत्रों पर भारी–भरकम रकम खर्च करने में सक्षम नहीं हैं.
क्या है पावर वीडर
यह आमतौर पर छोटी मशीन (Power Weeder Price in 2023) होती है, जिसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इस यंत्र में 1 या 2 इंजन लगे होते हैं. इंजन से ब्लेड, मेकैनिकल क्लच और गियरबौक्स को जोड़ने के लिए एक शाफ्ट लगी होती है. इस की गति को नियंत्रित करने के लिए चेन या बैल्ट ड्राइव अथवा वर्म गियर का उपयोग किया जाता है.
वैस, 2 या 4 गियर वाले पावर वीडर यंत्र (Power Weeder Price in 2023) भी आते हैं. छोटे वीडर 1.5 से 5 हौर्सपावर क्षमता वाले होते हैं. वैसे तो 2 स्ट्रोक इंजनों की क्षमता तकरीबन 25 से 50 सीसी है, पर इन की ईंधन खपत 60 से 90 मिनट प्रति लिटर होती है. अपने आकार और फीचर्स के मुताबिक पावर वीडर की कीमतें अलग–अलग हो सकती हैं.
मिनी पावर वीडर यंत्र (Power Weeder Price in 2023) की कीमत तकरीबन 10,000 रुपए से शुरू हो कर 50,000 रुपए तक हो सकती है, जबकि मध्यम या दीर्घ पावर वीडर की कीमत तकरीबन 50,000 से डेढ़ लाख रुपए तक की कीमतों में आते हैं. उन्नत और एडवास तकनीक वाले पावर वीडर की कीमतें एक से ढाई लाख रुपए तक हो सकती हैं.
यह भी पढ़िए….. सभी किसानों को मिलेगा जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ, लिस्ट जारी, देखे अपना नाम
4 पहियों वाला पूसा वीडर
यह बहुत ही साधारण यंत्र (Power Weeder Price in 2023) है. इस यंत्र में निराई गुड़ाई करने के लिए 30 सैंटीमीटर चौड़ा फाल लगा होता है. इस यंत्र से 40 सैंटीमीटर या उस से ज्यादा कतार से कतार की दूरी वाली फसलों की गुड़ाई कर सकते हैं. इस यंत्र का वजन तकरीबन 12 किलोग्राम है. एक आदमी द्वारा खड़े हो कर इसे चलाया जाता है.
हाथ से चला कर गुड़ाई (Power Weeder Price in 2023) करने वाले ये दोनों यंत्र भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली द्वारा बनाए गए हैं. आप इस संस्थान के कृषि अभियांत्रिकी विभाग से संपर्क कर इन यंत्रों की पूरी जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा इस यंत्र को किसी भी कृषि यंत्र निर्माता से खरीद सकते हैं, क्योंकि यह बहुत ही साधारण यंत्र है।
यह भी पढ़िए….रबी फसलों की गिरदावरी इस तारीख से शुरू होगी, किसान स्वयं कैसे करें गिरदावरी, जानिए
किसानों के कर्ज माफ को लेकर छिड़ी सत्ता पक्ष और विपक्ष में बहस, क्या होगी कर्ज माफी जानिए
ट्रैकऔन कल्टीवेटर कम विडर
यह यंत्र गन्ना, कपास, मैंथा फूल, पपीता और केले वगैरह की फसलों के साथ–साथ दूसरी कतार वाली फसलों की निराई गुड़ाई करने और खाद मिलाने के भी काम आता है.
यह यंत्र पहाड़ी इलाकों में कृषि (Power Weeder Price in 2023) व बागानों के काम के लिए भी बेहद कारगर है. इस यंत्र से निराई गुड़ाई का खर्च तकरीबन 30 से 40 रुपए प्रति बीघा आता है. यह कल्टीवेटर कम वीडर 2 मौडलों में स्थानीय बाजार में मौजूद है. पहला मौडल टीके 160पी पैट्रोल से चलने वाला है और दूसरा मौडल टीके 200 के केरोसिन से चलने वाला यंत्र है. दोनों में 4 स्ट्रोक इंजन लगा होता है. इस में 4.8 हौर्सपावर का इंजन होता है. इस में लगे रोटर की चौड़ाई तकरीबन 12 से 18 इंच तक है. इस यंत्र का वजन भी तकरीबन 80-90 किलोग्राम के आसपास है.
इस यंत्र को अमर हैड एंड गियर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी द्वारा बनाया गया है. यह यंत्र अपनेआप आगे की ओर खेत को तैयार करता हुआ चलता है. इस मशीन (Power Weeder Price in 2023) को धकेलना नहीं पड़ता है. जरूरत के मुताबिक रोटर की चौड़ाई और गहराई को घटाया या बढ़ाया जा सकता है.
इतना ही नहीं, किसानों (Power Weeder Price in 2023) के फायदे के लिए भी समय–समय पर सरकार की अनेक योजनाएं आती रहती हैं, चाहे वे कृषि यंत्रों से जुड़ी हों, पशुपालन से जुड़ी हों या कृषि के अन्य क्षेत्र से जुड़ी हों, इन सभी योजनाओं का फायदा किसान ले सकते हैं. सरकार द्वारा इन सभी योजनाओं पर अच्छी खासी सब्सिडी यानी छूट किसानों को दी जाती है.
यह भी पढ़िए…किसानों को मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी ; Google ने 8 करोड़ की मदद की, पूरी योजना जानिए
किसान मनरेगा योजना से फ्री में कुंवा निर्माण करवाएं, जानिए पूरी प्रक्रिया
MP मसाला फसलों की खेती के लिए आवेदन शुरू, सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें जानिए
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें, हम सब जगह हैं।