पाले से आलू की फसल हो सकती है खराब, इसके बचाव के तरीके जानें
तेज ठंड से फसल की पैदावार की असर पड़ सकता है, ऐसे में फसल को पाले से बचाने के लिए उचित इंतजाम करना आवश्यक हो जाता है, पाले से आलू की फसल (Protection of Potato crop from Frost) के तरीके जानें...
Protection of Potato crop from Frost | सालभर में तीसरी फसल लेने के लिए किसान साथी सोयाबीन की फसल के बाद आलु बो देते है। ऐसे में इस समय तेज ठंड से आलू की फसल को बचाना उचित हो जाता है।
पाला गिरने के बाद आलू की फसल (Protection of Potato crop from Frost) को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचता है, इस बार भी मौसम विशेषज्ञों ने इस सप्ताह तापमान में गिरावट के साथ ही पाला गिरने की संभावना जताई है, जिससे किसान चिंतित है और आलू की फसल को पाले से बचाव के लिए कोशिश में जुटे हैं।
अगर किसान साथी पाले से बचाने के उचित उपाय नहीं करता है तो, इससे आलु की पैदावार पर असर पड़ सकता है। आज हम यहां चौपाल समाचार के इस लेख में आपको आलु की फसल को पाले से बचाव के उपाय जानेंगे..
पाले से आलु की फसल का बचाव का यह है तरीका
(Protection of Potato crop from Frost)
कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, पाले से आलू की फसल को नुकसान पहुंचता है ऐसे में किसानों को सावधानी बरतते हुए जब भी तापमान में गिरावट दर्ज हो खेतों में कूड़ा करकट जलाकर धुँआ करना चाहिए इसके साथ ही फसल की पर्याप्त सिंचाई भी करना चाहिए ताकि फसल को पाला गिरने से ज्यादा नुकसान ना हो, रासायनिक छिड़काव की मदद से भी पाले का असर कम होता है।
पाले के समय 2 लोग सुबह के समय रस्सी के दोनों सिरों को पकड़ कर खेत के एक एक कोने से दूसरे कोने तक फसल (Protection of Potato crop from Frost) को हिलाते रहें, जिस से फसल पर पड़ी हुई ओस गिर जाती है और फसल पाले से बच जाती है।
यह भी पढ़िए…शीतलहर की आहट ; फसलों को पाले से बचाव के उपाय, अपनाएं यह तरीका मिलेगी बढ़िया पैदावार
Protection of Potato crop from Frost | पाला गिरना क्या होता है
अचानक तापमान में गिरावट के बाद ठंड से फसलें झुलस जाती है ठंडी हवा में मिले हुए भाप के सूक्ष्म कण जो अधिक ठंड पड़ने (Protection of Potato crop from Frost) पर बर्फ की परत की तरह फसलों पर जमने की वजह से गिरता है, जिससे फसलों को पोषण पहुंचाने वाली सूक्ष्म नलियां फट जाती है, आलू चने ओर सब्जियों पर पाले का खतरा सबसे अधिक रहता है जब भी तापमान में ज्यादा गिरावट होती है तो पाला गिरने की संभावित सूचना पहले से ही कृषि वैज्ञानिकों और मौसम विशेषज्ञ द्वारा दी जाती है।
इस तरह फसल को पहुंचता है नुकसान
(Protection of Potato crop from Frost)
पाला पड़ने से पौधों की कोशिकाओं के रिक्त स्थानों में उपलब्ध जलीय घोल ठोस बर्फ में बदल जाता है, जिस का घनत्व अधिक होने के कारण पौधों की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं और रंध्रावकाश नष्ट हो जाते हैं।
इसके कारण कार्बन डाईऑक्साइड, औक्सीजन, वाष्प उत्सर्जन व अन्य दैहिक क्रियाओं की विनिमय प्रक्रिया में बाधा पड़ती है, जिससे पौधा नष्ट हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि पाला पड़ने (Protection of Potato crop from Frost) से पत्तियां व फूल मुरझा जाते हैं और झुलस कर बदरंग हो जाते हैं। दाने छोटे बनते हैं। फूल झड़ जाते हैं। उत्पादन अधिक प्रभावित होता है।
इस फसल की खेती से मालामाल होंगे किसान, 14 हजार रुपए तक बिकता है 1 लीटर तेल
जनवरी माह में इन 5 सब्जियों की करें खेती, मिलेगा बढ़िया मुनाफा
गेहूं की बंपर फसल के लिए उपयोगी टिप्स कृषि वैज्ञानिकों से जानें
आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।
जुड़िये चौपाल समाचार से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।