कृषि समाचार

प्याज भंडारण गृह 25 मीट्रिक टन बनवाने पर मिलेगी 50% तक सब्सिडी, ऑनलाइन आवेदन करें

अगर आप योजना का लाभ लेकर प्याज भंडारण गृह (Pyaj Bhandaran Subsidy Yojana 2022) खोलना चाहते है, इसके लिए आवेदन कैसे करें, जानिए पूरी प्रक्रिया

Pyaj Bhandaran Subsidy Yojana 2022 | मध्यप्रदेश उद्यानिकी (Horticulture) विभाग द्वारा उद्यानिकी योजनाओं के अंतर्गत कई योजनाएं संचालित कर रही है। खासतौर पर किसान के लिए चलाई जा रही इन योजनाओं से किसान को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।

उद्यानिकी विभाग द्वारा चलाई जा रही एक योजना के अंतर्गत किसान अपना स्वयं का 25 मीट्रिक टन तक का प्याज भंडारण गृह निर्माण करवा सकता है। इसके लिए सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही है। अगर आप भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर आप योजना का लाभ लेना चाहते है, तो रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करना होगा जानिए..

उद्यानिकी योजनाओं में शामिल है कई तरह की योजनाएं

राष्ट्रीय उद्यानिकी विभाग की योजनाएं  (Pyaj Bhandaran Subsidy Yojana 2022) 38 जिलों में लागू है। योजनाओं में फल, सब्जी के क्षेत्र विस्तार, छोटी नर्सरी, कोल्ड स्टोर, राईपनिंग चेम्बर, सरंक्षित खेती आदि के लिए अनुदान दिया जाता है।

माईक्रो ईरीगेशन योजना जिसमें ड्रिप ईरीगेशन एवं माईक्रो स्प्रिकंलर के लिये अनुदान दिया जाता है।

औषधीय पौधा मिशन में 5 जिलों में औषधीय पौधा क्षेत्र विस्तार के लिए अनुदान दिया जाता है।

विभाग की अन्य योजनायें जैसे यंत्रीकरण, मिनिकिट प्रदर्शन, बाडी किचिन कार्यक्रम, मसाला क्षेत्र विस्तार, फल क्षेत्र विस्तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार आदि के लिये अनुदान दिया जाता है।

योजना का उद्देश्य

Pyaj Bhandaran Subsidy Yojana 2022 | उद्यानिकी विभाग की योजना का मुख्य उद्देश्य, अधिक से अधिक किसानों को आलू प्याज जैसे नश्वर उत्पाद के भंडारण की सुविधा मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को भंडार गृह बनवाने पर सब्सिडी देती है। मुख्य रूप से इससे गरीब किसान जो की प्याज भंडारण निर्माण करना चाह रहा है उनको फायदा मिलेगा।

आवेदन हेतु पात्र किसान

मध्यप्रदेश में (Pyaj Bhandaran Subsidy Yojana 2022) अभी सभी जिलों के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए लक्ष्य जारी किए गए हैं। दोनों ही लक्ष्यों में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के किसान आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत अनुसूचित जाति के लिए कुल 351 का लक्ष्य जारी किया गया है तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 267 का लक्ष्य जारी किया गया है।

योजना के तहत कितना अनुदान मिलेगा

Pyaj Bhandaran Subsidy Yojana 2022 | योजना के तहत लाभार्थी किसानों को प्याज भंडार गृह पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। मध्यप्रदेश उधानिकी विभाग के तरफ से 25 मीट्रिक टन क्षमता वाले भंडारण के लिए अधिकतम 1,75,000 रूपये की लागत निश्चित की गई है। इसमें किसानों को लागत का अधिकतम 87500 रूपये तक का अनुदान दिया जाता है।

योजना का लाभ लेने के लिए दिशा-निर्देश

  • हितग्राही किसान (Pyaj Bhandaran Subsidy Yojana 2022)  को कम से कम 2 हेक्टेयर क्षेत्रफल में प्याज का उत्पादन करना आवश्यक है | इसके साथ ही प्याज भंडारण का उपयोग किसी अन्य कामों के लिए नहीं किया जा सकता।
  • प्याज भंडारण गृह का निर्माण NHRDF द्वारा जारी डिजाईन/ड्राइंग एवं निर्धारित मापदण्ड अनुसार होना चाहिए एवं आशय पत्र जारी होने के बाद अधिकतम 06 माह के भीतर प्याज भण्डार गृह का निर्माण पूर्ण करना आवश्यक होगा।
  • कृषकों द्वारा निर्मित प्याज भंडारण गृह का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन हेतु जिले के उप / सहायक संचालक उद्यान की अध्यक्षता में 03 सदस्यीय समिति गठित की जाएगी।
  • समिति के मूल्यांकन एवं भौतिक सत्यापन तथा अनुसंशा के आधार पर संबंधित कृषक को अनुदान की राशि का भुगतान नियमानुसार एम.पी.एगो द्वारा डी.बी.टी. के माध्यम से कृषकों के बैंक खातों में किया जायेगा।

प्याज भंडार गृह निर्माण हेतु अनुदान कैसे करें

Pyaj Bhandaran Subsidy Yojana 2022 | प्याज भंडार गृह निर्माण हेतु अनुदान हेतु आवेदन राज्य के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किए गए हैं। अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं, या विकासखंड स्तर पर कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश में उद्यानिकी विभाग से संचालित सभी योजनाओं हेतु आवेदन ऑनलाइन किये जाते हैं अतः इच्छुक किसान जो योजना का लाभ लेना चाहते अपना पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर कर सकते हैं।

भंडारण गोदामों की मुख्य विशेषताएँ

  • गोदामों का निर्माण (Pyaj Bhandaran Subsidy Yojana 2022)  ऊँचे स्तर पर करना ताकि नमी और सीलन को रोका जाए, जो की मिट्टी के साथ प्याज के सीधे संपर्क में आने के कारण होता हैं।
  • मंगलौर टाइल के प्रकार की छत या अन्य उपयुक्त सामग्री का उपयोग कर अंदर के उच्च तापमान को ऊपर उठाने से रोका जा सके।
  • बेहतर हवा परिसंचरण और गोदाम के अंदर नम सूक्ष्म जलवायु को रोकने के लिए केंद्र ऊँचाई और तीव्र ढलान में वृद्धि करना।
  • Pyaj Bhandaran Subsidy Yojana 2022 | स्वतंत्र और तेज हवा के संचरण के लिए नीचे और किनारों में वेंटिलेशन उपलब्ध करना ताकि प्याज की परतों के बीच उष्मता और आद्रॅता से बचा जा सके।
  • रंग और गुणवत्ता में गिरावट, सूरज की गर्मी से झुलसन से बचने के लिए प्याज पर गिरने वाली सीधी धूप या बारिश के पानी से बचना।
  • दबाव चोट से बचने के लिए ऊँचाई में लगे ढेर का उचित रख-रखाव करना।
  • समय-समय पर गोदाम और परिसर की किटानुशोधन हेतु जाँच करना।

यह भी पढ़िए…MP Gehun Bhav | गज्जर गेहूं 2300 और लोकवन 2650 रुपए बिका, अन्य फसलों के भाव भी जानिए

अच्छे प्याज भंडारण के लिए यह करें

Pyaj Bhandaran Subsidy Yojana 2022 | कोल्ड स्टोरेज सिस्टम प्याज के लिए कुछ देशों में उपयोग किया जाता है, यह सामान्य रूप से भारत में कमजोर अर्थव्यवस्था होने के कारण नहीं अपनाया जाता है और हमारे देश में प्रचलित उच्च परिवेश तापमान में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आवश्यक कोल्ड चेन सुविधाओं की कमी के कारण भारत में इसे नहीं अपनाया गया है।

तापमान– 25 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ 65% से 70% के बीच आद्रॅता की रेंज बनाए रखने पर प्याज भंडारण का वेंटिलेशन काफी सन्तोषजनक रहता है। यह वातावरण भंडारण के होने वाले नुकसान जैसे सड़न, अंकुरण और वजन के रूप में फिजिओलोजिकल नुकसान करता है।

भंडारण गोदाम की दिशा- प्याज भंडारण गोदाम उत्तर-दक्षिण कि ओर उन्मुख होना चाहिए और उसकी लंबाई का मुख पूर्व-पश्चिम दिशा कि ओर होना चाहिए।

प्याज भंडारण की चौड़ाई व ऊंचाई- छिद्रत सतह के साथ नीचे और किनारों के वेंटिलेशन के साथ 0.60 मीटर की ऊँचाई तक का भंडारण होगा।

कोल्ड स्टोरेज 80% तक खुले किनारों के साथ 60 सेंटीमीटर जमीन से ऊपर भंडारण होना चाहिए।

25 मीट्रिक टन भंडारण के लिए, प्याज भंडारण क्षेत्र का आकार 4.5 मीटर x 6.0 मीटर होना चाहिए।

भंडारण की चौड़ाई स्थानीय निर्माण सामग्री और परिवेश दशा की उपलब्धता के आधार पर कम किया जा सकता है।

भंडारण गोदाम की लंबाई को व्यकितगत किसानों की आवश्यकताओ के अनुकूल बढ़ाया जा सकता है।

धूप और बारिश से उत्पाद की रक्षा करने के लिए विंडवार्ड के ऊपर कम से कम 1.5 मीटर और अन्य सभी किनारों में 0.5 मीटर का छज्जा बनाना चाहिए।

हवा की दिशा में, स्थल से नीचे के मुख को बेहतर वेंटिलेशन के लिए ऊपर की ओर हवा निदेर्शित करने के लिए बंद किया जाना चाहिए। जहाँ तूफान/चक्रवात की संभावना हों वहाँ अनुवात की दिशा को बंद कर देना चाहिए अगर वायु की दिशा वाला स्थान खुला हो।

तूफान के दौरान प्रतिवात दिशा को बंद करने का प्रावधान होना चाहिए। बेहतर क्षेत्र के उपयोग करने पर दिया जाना चाहिए। 25 मीट्रिक टन के गोदाम का कुल आयाम 6.5 मीटर x 7.0 मीटर होना चाहिए। आयाम को क्षमता और साइट की स्थिति के आधार पर समायोजित किया जा सकता है।

गोदामों की छत (Pyaj Bhandaran Subsidy Yojana 2022)  में एक टायर व्यवस्था के लिए मंगलौर टाइल प्रकार या एसीसी या दो टिअर प्रणाली के लिए आरसीसी का प्रयोग हो सकता है।

मंगलौर टाइल्स की स्थिति में, हवा से नुकसान को रोकने के लिए सिरों को ठीक से गड़ाना चाहिए। यदि सस्ता माल उपलब्ध हो जो गोदाम के ऊपर उत्पन्न ऊष्मा को रोकने की क्षमता रखता हो तो वे भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

नींव में पिल्लरों को संभालने की क्षमता होनी चाहिए जो गोदाम और वायु के दबाव को सहन क्र सके। वायु अवरोध के रूप में सुविधा देंने के लिए अनुवात दिशा में भंडारण प्लेटफार्म के निचले भाग में आधी ईट की अविच्छिन्न मोटी दीवार बनवाई जा सकती है।

एमएस कोण फ्रेम की सहायता से आधे विभाजित बांस का प्याज भंडारण गोदाम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

प्याज भंडारण पद्धतियां

  • Pyaj Bhandaran Subsidy Yojana 2022 | प्याज का संग्रह खुले में या बैग में किया जाता है।लाभाथिर्यो को सूचित किया जाए की भंडारण करने से पहले प्याज की छंटाई जरूर की जानी चाहिए और उसके बाद प्याज में रोग/संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए तीस दिनों में कम से कम एक बार प्याज की छंटाई जरुर करनी चाहिए।
  • प्याज का वजन कम होने के कारण एक स्टोरेज सीजन में आम तौर पर लगभग 20-30% प्याज का का नुकसान हो जाता है, जिसे उचित देखभाल के साथ नियंत्रित किया जा सकता है।
  • यदि आपने प्याज भंडारण में अधिक से अधिक प्राकृतिक वेंटिलेशन की सुविधा का प्रावधान किया गया है और प्याज की छंटनी नियमित अंतराल पर की जाती है तो अन्य प्रकार के नुकसान को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

यह भी पढ़िए…प्याज लहसुन के भाव गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 50 फीसदी गिरे, जानिए वर्तमान भाव

किसानों के लिए बड़ी खबर ; अब नहीं बढ़ेंगे प्याज के भाव, सरकार ने यह तैयारी की

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.