चौपाल समाचार

Ujjain | रलायता हैबत के गुस्साए ग्राम वासियों ने बच्चों की लाश सड़क पर रख किया चक्काजाम, देखें वीडियो

ग्राम वासियों ने बच्चों की लाश (Ralayata haibat mein hadsa) सड़क पर रख किया चक्का जाम, 25 लाख की सहायता और लापरवाह बिजली विभाग के कर्मचारियों पर FIR की मांग

Ralayata haibat mein hadsa | उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील के ग्राम रलायता में बुधवार को देर शाम बिजली का जर्जर पोल गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है। हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुआ है। घटना के बाद गुरुवार को बच्चों का पीएम होने के बाद ग्रामीणों और करणी सेना ने रलायता-घट्टिया मार्ग पर बच्चों के शव (Ralayata haibat mein hadsa) रखकर चक्काजाम कर दिया।

बिजली विभाग कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

करणी सेना ने 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने और बिजली विभाग (Ralayata haibat mein hadsa) के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। जाम के कारण घट्टिया-उज्जैन मार्ग पर सैंकडों वाहनों की कतार लग गई। मौके पर एसडीएम और पुलिस भी पहुंची है।

यह भी पढ़िए…बिजली विभाग समय पर कार्रवाई कर लेता तो दो मासूमों की जान नहीं जाती, मामला ग्राम रलायता हैबत का

ग्राम रलायता में हुआ दर्दनाक हादसा

ग्राम रलायता में रहने वाले कालूसिंह की 2.5 वर्षीय बेटी निधि और दिलीप सिंह का 6 वर्षीय बेटा दीपपाल घर के बाहर ही खेल रहे थे। इसी दौरान सीमेंट का पोल दोनों बच्चों (Ralayata haibat mein hadsa) पर गिर गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

दोनों बच्चों का पीएम गुरुवार को होने के बाद आक्रोशित ग्रामीण व करणी सेना ने रलायता-घट्टिया मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि हादसे में मृत दोनों बच्चों के परिवार को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।

देखे वीडियो 👇https://youtu.be/TLy65Z1V_aQ

लापरवाही करने वाले बिजली विभाग (Ralayata haibat mein hadsa) के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो। सूचना के बाद मौके पर एसडीएम संजीव साहू थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौजूद थे। करीब एक घंटे बाद आश्वासन पर ग्रामीणों ने जामा हटाया।

पूरे गांव में छाया मातम

मासूमों की मौत के बाद रलायता हैबत में मातम छा गया। पोस्टमार्डम के बाद 4 वर्षीय मासूम को गांव में लाया गया। वहीं बालिका निधि को परासली ले जाया गया। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

हादसे का कारण बिजली विभाग की लापरवाही

(Ralayata haibat mein hadsa)

हादसे में मृत दोनों बच्चों के परिजनों ने बताया कि एक साल पहले से बिजली विभाग को सीमेंट के जर्जर पोल को बदलने के लिए शिकायत की गई थी। इसका शिकायती पत्र भी उनके पास है। आवेदन करने के बाद भी विभाग ने पोल हटाने की पहल नहीं की। इतना ही नही हादसे के बाद भी बिजली विभाग के सब इंजीनियर, सुपरवाइजर, लाइनमैन को सूचना दी गई, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़िए…उज्जैन जिले की ग्राम पंचायत में हुआ 54 लाख 86 हजार का भ्रष्टाचार, जिला पंचायत सीईओ ने जारी किया नोटिस

आम आदमी पार्टी के विधायक की जमकर पिटाई हुई, वायरल VIDEO देखें

कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.