चौपाल समाचार
Trending

उज्जैन में कुमार विश्वास की राम कथा पर बवाल भाजपा ने कहा – कथा करो प्रमाण पत्र मत बांटो, जानिए पूरा मामला

Ram Katha of Kumar Vishwas in Ujjain : उज्जैन में कुमार विश्वास की राम कथा में बवाल मचा। भाजपा ने इस पर आपत्ति जताई, क्या है पूरा मामला जानें ...

Ram Katha of Kumar Vishwas in Ujjain ; उज्जैन में 21 फरवरी 2023 से विक्रम उत्सव की शुरुआत हुई है विक्रम उत्सव में राम कथा करने के लिए सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को बुलाया गया है कुमार विश्वास विक्रम उत्सव में रामकथा कर रहे हैं,

लेकिन इसी बीच मंगलवार को रामकथा के दौरान कुमार विश्वास के एक वक्तव्य पर बवाल मच गया। राम कथा के दौरान हुए इस वाक्यें का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा (Ram Katha of Kumar Vishwas in Ujjain) प्रवक्ता ने कवि कुमार विश्वास को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रामकथा करने आए तो रामकथा करिए प्रमाणपत्र मत बांटिए, पूरा मामला विस्तार से जानिए …. 

रामपत कथा में कवि कुमार विश्वास ने यह कहा

विक्रम उत्सव के दौरान उज्जैन (Ram Katha of Kumar Vishwas in Ujjain) में रामकथा करने पहुंचे कवि कुमार विश्वास ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर एक बात कही। उन्होंने कहा कि RSS अनपढ़ और वामपंथी कुपढ़ है। कुमार विश्वास ने बजट पर बात करते-करते यह बात कही। कुमार विश्वास बोले- वामपंथियों ने जो पढ़ा, गलत पढ़ा।

रामकथा में कुमार विश्वास ने कहा, ‘आज से 4-5 साल पहले बजट आने वाला था। मैं अपने घर में स्टूडियो पर खड़ा था। कुछ रिकॉर्डिंग कर रहा था। वहां एक बच्चे ने मोबाइल ऑन कर दिया। वो बच्चा हमारे साथ काम करता है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक (Ram Katha of Kumar Vishwas in Ujjain) संघ में भी काम करता है। वो मुझसे बोला कि बजट आ रहा है, कैसा आना चाहिए। मैंने कहा- तुमने तो रामराज्य की सरकार बनाई है तो रामराज्य का बजट आना चाहिए। उसने कहा, रामराज्य में कहां बजट होता था।

कथा में मंत्री सांसद महापौर सभी थे

उज्जैन में विक्रमोत्सव कार्यक्रम के तहत 21 से 23 फरवरी तक रामकथा का आयोजन किया गया है। जिस दौरान कवि कुमार विश्वास (Ram Katha of Kumar Vishwas in Ujjain) ने यह बात कही थी उस दौरान एमपी के मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन सहित महापौर मुकेश टटवाल मौजूद थे। बयान पर विवाद बढ़ने के बाद कुमार विश्वास ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि आपकी इस सामान्य बुद्धि में अगर ये प्रसंग किसी और तरीके से चला गया है तो उसके लिए मुझे माफ करें।

वीडियो पर कुमार विश्वास ने यह कहा

कुमार विश्वास (Ram Katha of Kumar Vishwas in Ujjain) ने कहा कि कथा प्रसंग में मेरे कार्यालय में काम करने वाले एक बालक के विषय में मैंने टिप्पणी की, जो संयोग से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में काम करता है, पढ़ता-लिखता कम है, बोलता ज्यादा है। तो मैंने उससे कहा कि तुम पढ़ा करो, तुम पढ़ते नहीं हो। वामपंथी कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो।

सिर्फ इतनी सी बात मैंने ये कही और इसे कुछ विघ्नसंतोषियों ने इसे ज्यादा फैला दिया। आज मुझे कुछ समाचार मिले कि कुछ मित्रों ने कहा कि हम इस कथा को भंग करेंगे। तो भाई आप ध्यान रखिएगा कि राम की कथा को कौन भंग करते हैं, ये भी ध्यान रखिएगा।

उन्होंने कहा, मैं उज्जैनस्थ (Ram Katha of Kumar Vishwas in Ujjain) अपने सभी मित्रों से अनुरोध करता हूं कि आप सब वहां पहुंचें, और मैं जो बोल रहा हूं उसका अर्थ आप उस तरह से लगाएं जो मैं बोल रहा हूं। यदि आप किसी नए अर्थ में उसे समझेंगे तो उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं। तदोपरांत आपकी इस सामान्य बुद्धि में अगर ये प्रसंग किसी और तरीके से चला गया है तो उसके लिए मुझे माफ करें… क्षमा करें।

विश्वास बोले- कुछ और समझेंगे तो उसका जिम्मेदार मैं नहीं

कुमार विश्वास (Ram Katha of Kumar Vishwas in Ujjain) ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने बयान को लेकर सफाई दी। उन्होंने कहा- जय जय सियाराम, कल क्षिप्रा के तट पर उज्जैयिनी में बहुत खराब स्वास्थ्य व बुखार के बावजूद, आज भी बुखार है, लेकिन महाकाल बाबा ने कृपा की तो दो घंटे से अधिक समय तक रामकथा और उसकी प्रासंगिकता पर बोल सका।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कथा करो प्रमाणपत्र मत बांटो

मंगलवार को कथा सुनाने पहुंचे कुमार विश्वास (Ram Katha of Kumar Vishwas in Ujjain) का वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा- कथा करने आए हो कथा करो, प्रमाण पत्र मत बांटो श्रीमान।

BJP के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने अपने ट्विटर पर कुमार विश्वास को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तुम्हारा स्वागत करने आना पड़ेगा। कथा के लिए बुलाया गया, वह छोड़ बाकी सब करेंगे। अधूरे पढ़े-लिखे आप जैसे लोगों से तो हमारे कथित अनपढ़ कई गुना अच्छे हैं।

रामायण का यह प्रसंग चल रहा था, पूरा मामला यह है …

रामायण के उदाहरण देकर समझाया टैक्स सिस्टम (Ram Katha of Kumar Vishwas in Ujjain) 

कुमार ने कहा– भगवान ने चित्रकूट में भरत को रात में बैठकर समझाया। कहा कि- कैसे राज्य चलाते हैं। विशेष रूप से जो सबसे पुरानी राम कथाओं में है श्रीमद् भगवद्, वाल्मीकि रामायण के बाद आध्यात्म रामायण में इसका बड़ा अच्छा उल्लेख है, भगवान ने कहा राजा भरत से- बेटा टैक्स कैसे ले रहे हो, भरत ने कहा- हां, जैसे टैक्स लेते हैं। भगवान ने कहा- नहीं, हम सूर्यवंशी हैं। हमको टैक्स ऐसे लेना चाहिए, जैसे सूरज लेता है।

मैंने कहा, समस्या तुम्हारी यही है कि वामपंथी तो कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो। इस देश में दो ही लोगों का झगड़ा चल रहा है। एक वामपंथी (Ram Katha of Kumar Vishwas in Ujjain) हैं, वो कुपढ़ हैं, उन्होंने पढ़ा सब है, लेकिन सब गलत पढ़ा है। और एक ये वाला है, इन्होंने पढ़ा ही नहीं है। ये सिर्फ बोलते हैं- हमारे वेदों में… देखे नहीं हैं कि कैसे हैं। भाई पढ़ भी लो। तो बोले रामराज्य में किस बात का बजट।

कुमार ने कहा- अब देखिए टैक्सेशन, यहां के वित्त मंत्री भी देखें और निर्मला सीतारमण भी सुनें। इससे फायदा होगा देश का और उनका स्वयं का। सूरज समुद्र (Ram Katha of Kumar Vishwas in Ujjain) से पानी ले लेता है, समुद्र को पता नहीं चलता। नदी से पानी ले लेता है, नदी को पता नहीं चलता। गिलास से पानी ले लेता है, गिलास को पता नहीं चलता।

अंजूरी में पानी लेकर जून के महीने में बाहर खड़े हो जाओ पांच मिनट (Ram Katha of Kumar Vishwas in Ujjain) में पानी खत्म हो जाता है। पानी कौन ले गया, सूरज। और इस पानी का क्या बनाता है, बादल। ये बादल इक्ट्ठा होकर कहां बरसते हैं, जहां पानी की आवश्यकता होती है। यानि कि राजा जब कर ले, टैक्स ले तो किसी को पता न चले कि टैक्स कट गया।

यह भी पढ़िए….MP में दो सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत: जबकि 13 लोग घायल

उज्जैन जिले के पंचायत सचिव एवं अन्य आरोपियों पर दुष्कर्म का आरोप, राघवी थाने में हुई f.i.r. जानिए पूरा मामला

कांग्रेसी विधायक पर दुष्कर्म /अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज हुआ, जानिए पूरा मामला

आपको चौपाल समाचार का यह आलेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए माध्यमों से जुड़कर हर खबर से अपडेट रह सकते है।

जुड़िये चौपाल समाचार से-

ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

नोट :- धर्म, अध्यात्म एवं ज्योतिष संबंधी खबरों के लिए क्लिक करें।

नोट :- टेक्नोलॉजी, कैरियर, बिजनेस एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक करें।

राधेश्याम मालवीय

मैं राधेश्याम मालवीय Choupal Samachar हिंदी ब्लॉग का Founder हूँ, मैं पत्रकार के साथ एक सफल किसान हूँ, मैं Agriculture से जुड़े विषय में ज्ञान और रुचि रखता हूँ। अगर आपको खेती किसानी से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है। हमारा यह मकसद है के इस कृषि ब्लॉग पर आपको अच्छी से अच्छी और नई से नई जानकारी आपको मिले।
Back to top button

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.